Ration Card Me Naam Kaise Jode Bihar 2024:- राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे बिहार में राशन कार्ड में अपने घर के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं!
इसके अलावा इस पोस्ट में आपको ये भी जानने को मिलेगा की क्या हम राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं! इस पोस्ट में हम आपको पूरा Full Experiance बताने वाले है की हमने किस तरह से अपने घर के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ा था!
अगर आपके पहले से राशन कार्ड है लेकिन आपने अब तक उस राशन कार्ड में अपने परिवार का नाम जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है उसका नाम कैसे जुड़वान सकते है इस पोस्ट में आपको बहुत अच्छी तरीके से जानकारी मिल जाएगी!
Ration Card का महत्व
जैसा की आप सभी जानते है की Ration Card की सुविधा भारत के हर राज्य में उपलब्ध है जिसके तहत गरीब परिवार जिनके नाम से राशन कार्ड बना हुआ है उसे तय की गई सरकारी रेट के अनुसार अनाज दिया दिया जाता है!
एक राशन कार्ड में जितने घर के सदस्य के नाम होगा उस सदस्य के लिए तय गई अनाज राशन कार्डधारी को दिया जाता है! हर राज्य में अलग-अलग नियम कानून है की कितना अनाज मिलेगा प्रति घर के सदस्य को!
ठीक उस प्रकार बिहार में PHH Ration Card जिनके पास है उन्हें बिहार का खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा जितने भी घर के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ा है उसे प्रति सदस्य 5 Kg अनाज दिया जाता है!
लेकिन इसमें भी कुछ नियम व शर्ते है की राशन कार्ड में जिनका नाम जुड़ा है उसे 5Kg अनाज तो दिया जायेगा लेकिन उस अनाज विभाग के द्वारा तय किया गया है की प्रति व्यक्ति सदस्य 1 Kg गेहूं मिलेगा और 4 Kg चावल मिलेगा!
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के फायदे
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के काफी फायदे है अगर आपके पास पहले से राशन कार्ड है तो आपको पता ही होगा की आपके राशन कार्ड में जितने भी घर के सदस्य का नाम है उनके हिसाब प्रति सदस्य 5 Kg अनाज मिलता होगा!
ऐसे में आपके परिवार में कुल मिलाकर 6 सदस्य है लेकिन आपके राशन कार्ड में मात्र 3 सदस्य का नाम जुड़ा हुआ है जिसके वजह से आपको मात्र 15Kg अनाज राशन कार्ड से मिलता है!
वही अगर आपके राशन कार्ड में बाकी 3 सदस्य जो आपके बच्चे भी हो सकते हैं अगर उनका नाम बिहार राशन कार्ड में जुड़ा होता तो आपको कुल मिलकर 30 Kg मिलता!
जरा सोचिए Bihar Me Ration Card Me Naam Judwane का कितना फायदा है आपको 15 Kg का फायदा हो जाता! हो सकता है आपके घर में भी एक दो सदस्य का नाम राशन में नहीं जुड़ा होगा तो ऐसे में आप भी 5 से 10kg के अनाज से वंचित रह गए!
इसलिए अगर आपके पास राशन कार्ड है और आपके घर के सदस्य का नाम राशन में नहीं जुड़ा है तो जल्द से जल्द Ration Card Me Naam Jode. कैसे राशन कार्ड में नाम जोड़ना है इसकी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई है!
राशन कार्ड में घर के सदस्य का नाम जोड़ने के लिए लगेंगे ये कागजात
- Ration Card की फोटोकॉपी
- राशन कार्ड में घर की मुखिया जो हो उसका आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र!
- बिहार राशन कार्ड में जिस सदस्य का नाम जोड़ना है उसका आधार कार्ड और आवासीय प्रमाण पत्र!
- Ration Card Me Naam Add Karwane के लिए आपको Form “ख” भरना होगा!
- घर के सारे सदस्य का Group फोटो!
Ration Card Form ख Bihar Download Kaise Kare
अगर आप Bihar Ration Card में घर का सदस्य का नाम जुड़वाना चाहते हैं तो उसके लिए Ration Card Form Kh Pdf Download करके Print करना होगा फिर उसे भरना होगा!
उपर देख सकते हैं की आपको Ration Card Form ख Bihar दिखाई दे रहा जो Demo के लिए हम आपको दिखा रहें हैं की इस प्रकार का बिहार राशन कार्ड प्रपत्र ख होगा! जोकि चार पेज होगा!
वैसे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको प्रपत्र ख PDF Download Link दे रहें है जिसपर आपको क्लीक करके Ration Card Kha Form Pdf Me Download कर लेना है! नीचे राशन कार्ड ख फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक दिया गया है!
- Ration Card Form ख pdf Bihar Download करने के लिए लिंक पर क्लीक करें Click Here
Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode घर के सदस्य का
अगर आप बिहार के निवासी है और आपके पास राशन कार्ड पहले से है लेकिन आपके घर के कुछ सदस्य का नाम राशन में नहीं जुड़ा है तो उसके लिए आप सबसे पहले Ration Card Form ख भरें!
आपको बता दें की राशन कार्ड फॉर्म ख के माध्यम से आप राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के अलावा Ration Card Name Correction भी करवा सकते हैं!
साथ में आपको ये भी बता दें की अगर आप Ration Card से नाम हटाना चाहते है या Ration Card Surrender करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको Bihar Ration Card ख फॉर्म भरकर Rtps Counter जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके खुद से Ration Card में नाम Add कर सकते है Bihar Ration Card Correction Online 2023 ऐसे करें-राशन कार्ड में घर के सदस्य का नाम कैसे जोड़ें जानिए
- आपके पास राशन नाम जुड़वाने के फॉर्म ख नहीं है तो इसी पोस्ट में इस टाइटल के उपर Ration Card Form ख Pdf Download Link दिया गया वहां से डाउनलोड करके Print कर लें!
- उसके बाद सबसे पहले राशन कार्ड फॉर्म ख भरें!
- Ration Card Form ख में सबसे पहले जिसके नाम से राशन कार्ड है उसका नाम भरना है!
- उसके बाद Ration Card जिनके नाम से है उनका आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना है!
- Ration Card Form Kha में राशन कार्ड धारक के पिता या पति का नाम लिखना है!
- उसके बाद आप जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं उसका विवरण भर दें!
- फिर आखिरी में राशन कार्ड में नाम जुड़वाने वाली बॉक्स को टिक कर दें और नीचे में हस्ताक्षर कर दें साथ में टिप्पणियाँ भी लिख दें की आपको नाम राशन कार्ड में क्यूँ जुड़वाना है!
- ये सब प्रक्रिया करने के बाद Ration Card Form ख के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र जिसका नाम जुड़वाना चाहते है उसका आवासीय प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी लगा देना है!
- अब आपको सारे दस्तावेज को लेकर अपने प्रखंड अंचल जाकर Rtps Counter पर जमा करके रसीद ले लेना है!
- इस तरह से आप अपने घर के सदस्य का नाम बिहार के राशन कार्ड म,में जोड़ सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे आप राशन कार्ड में अपने घर के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं आसानी से! उसके अलावा राशन कार्ड में नाम जुड़वाने लेकर कोई भी सवाल हो तो कमेंट जरुर करें!