Resume Kaise Banaye 2024: जॉब के लिए बायोडाटा कैसे बनाएं

Resume Kaise Banaye 2024 :- जॉब के लिए बायोडाटा कैसे बनाएं अगर आप ये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप समझ सके की Job Ke Liye Resume Kaise Banaye Pdf में साथ-साथ ये भी आप जान सके की Mobile Se Bio Data Kaise Banaye!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानने वाले हैं की Resume क्या होता है और Bio Data क्या होता है उसके अलावा आप इस पोस्ट में जानेंगे की जॉब के लिए मोबाइल से रिज्यूम एप्प के द्वारा कैसे बनाएं आसानी से!

दोस्तों अगर आप नौकरी की तलाश में है और आप चाहते है की आपको नौकरी लग जाये अच्छी जगह तो उससे पहले आपको जिस कंपनी में नौकरी चाहते है वहां आपको Resume, Cv, Bio Data Submit करना पड़ता है तो ऐसे में आपको Cv Kaise Banaye Mobile Se इसकी जानकारी होनी चाहिए!

आपको बता दें की आज की दौर में कोई भी Company Job आपको बिना Cv, Resume या Bio Data देखे नहीं देगी! इसलिए कभी आप जॉब के लिए जायें तो उससे पहले Resume जरुर बना लें! Resume Mobile Se Kaise Banaye इसकी जानकारी हम नीचे इसी पोस्ट में दे रहें हैं ताकि आप आसानी से Resume बना सकें!

Resume क्या होता ? (Bio Data Kya Hai?)

Resume Kaise Banaye Mobile Se Pdf में ये जानने से पहले आप ये जान लीजिये Resume क्या होता है और ये किस काम के लिए उपयोग होता है! उससे पहले आपको बता दें की Resume को ही Bio Data और Cv कहते है!

अब आप समझ चुके हैं की Resume Cv Bio Data सब एक ही होता है तो फ़िलहाल हम नौकरी में इस्तेमाल होने वाले रिज्यूम का बात कर रहे हैं! आपको बता दें की Resume एक प्रकार का ऐसा Documents है जिसमें आपकी सारी जानकारी दी गई रहती है!

job ke liye resume kaise banaye

आपके नाम और पता के अलावा वो सारी जानकारी रहती है जो एक कंपनी के लिए बेहद जरूरी है! हर Company चाहती है की जो भी Employe उसके कंपनी में नौकरी करे तो उससे पहले उसकी Qulaity, Qulaification और Experiance की जानकारी होनी चाहिए!

  • Resume Cv में सबसे पहले Candidate का नाम और उनके पिता का नाम रहता है!
  • उसके बाद Candidate का Permanent और Present Address दिया गया रहता है उसके अलावा मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भी रहता है!
  • किस पोस्ट के लिए आवेदन देना है उसके बारें में भी दिया गया रहता है!
  • Resume में जॉब के लिए जो अप्लाई करता है उसका Education Qualification और Proffestional Course की भी जानकारी रहती है!
  • अब उसके बाद आवेदन करने वाले का Total Experiance दिया गया रहता है की कितना दिन किस कंपनी में किस पोस्ट के लिए जॉब किया था!
  • Pdf File Edit Kaise Kare- पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करें
  • Photo Background Remove Kaise Kare- Remove Bg से करे Image का बैकग्राउंड Change

Resume में कौन-कौन सी जानकारी देनी चाहिए

  • Resume बनाने के समय सबसे पहले अपना नाम लिखें!
  • फिर अपने पिता और माता का नाम के साथ अपना जन्मतिथि लिखें!
  • Resume में आपको अपना Permanent Address लिखना है!
  • अपना अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जरुर लिखें ताकि आपका Seelction होने पर Company आप से बात कर सके!
  • उसके बाद अपना Educational और Professional Qualification लिखना है!
  • उसके बाद अपना Total Experiance लिखना है की आप किस कंपनी में कब से कब तक काम किये हुए है!
  • अगर आप Fresher है और आपके पास Experiance नहीं है तो Experiance लिखना जरूरी नहीं है!
  • उसके बाद अपना Hobbies की जानकारी देनी है की आपको क्या पसंद है खेलना घूमना वगैरह-वगैरह!
  • अब आपको जिस जॉब के लिए कंपनी में आवेदन देना है उस Post का नाम लिखना है!
  • सबसे आखिरी में अपना नाम और दिनाकं लिखकर Sign करके वहां जमा कर दें जहाँ आपको नौकरी करना है!

Mobile Se Resume Kaise Banaye – जॉब के लिए बायोडाटा कैसे बनाएं

Resume Mobile से बनाने के लिए सबसे पहले आपको Andoid Mobile के Play Store में जाना होगा! जहाँ पर आपको Search करना है Resume Builder App. आपके सामने Resume Format या Resume Maker Type की बहुत सारे App का List आ जायेगा!

लेकिन आपको वही डाउनलोड करना है जो मैं बता रहा हूँ ये कोई App का Promotion नहीं बल्कि हम Best Resume Builder App की जानकारी दे रहे जिसे आप Install करके खुद से Mobile से अपना Cv बना सकते हैं!

  • Play Store में सबसे पहले Search Box में Type करे Resume Builder App.
  • अब आपको उपर में ही ये App मिल जायेगा जिसे App Developer Intelligent Cv ने बनाया है!
  • Resume Builder App Download करने के समय App Developer Name जरुर देख लें उसके बाद Install कर लें!
resume kaise banaye
  • जब आप Install कर लेंगे तो आपको Language Setting आयेगा उसे English Select कर लें!
  • अब आपके सामने App का Dashboard खुल जायेगा! जिसमें आपको Create पर क्लीक करना हैं!
mobile se cv kaise banaye
  • जब आप Create पर Click करेंगे तो आपके सामने Resume बनाने के लिए एक Profile खुल जायेगा!

सबसे पहले आपको बारी-बरी से अपना Detail भर देना है! जैसे इस प्रोफाइल में पहला Option में दिखाई दे रहा है Personal Details उसपर आपको क्लीक करना है! उसके बाद उसमें आपको अपना नाम और पता ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भर देना है!

resume builder

ये प्रक्रिया करने के बाद आपको Education Detail जिसमें आपको अपना Qualification Add पर क्लीक करके लिखना है! Add Click करने के बाद आपको Course Name, School Name कितना Grade Score आया है और कौन साल में आया है वो लिखना है!

अगर आप 10th Passed है तो तो मैट्रिक का ही जानकारी लिखें अगर उससे अधिक पढ़ाई कर चुके हैं तो Add+ पर क्लीक करके वो भी Detail दे सकते हैं और Save पर क्लीक कर दें!

  • अब आपको अपना Experience, Skills, Objective जो भी जानकारी भरनी है आप सही-सहें भर दें!
  • उसके बाद सारा Details भरने के बाद View Cv पर क्लीक कर दें!
  • जैसे ही आप View Cv पर क्लीक करेंगे तो Resume Formate Template कई प्रकार के आ जायेंगे अब आपको जो पसंद है उस पर क्लीक कर दें!
resume format
  • दोस्तों जैसे ही आप पसंदीदा Resume Format पर क्लीक करेंगे तो आपके द्वारा बनाया गया Resume Download करने के लिए Option आ जायेगा!
  • आपको Download पर करके Resume Pdf में डाउनलोड कर लेना है!
  • उसके बाद आप File Manager खोलकर अपना Resume देख सकते हैं और किस कंपनी को Email के द्वारा या Print करके भेज सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी पाठक जान चुके हैं की कैसे मोबाइल से रिज्यूम बनाएं ताकि जहाँ नौकरी करनी है वहां पहले अपना Resume जमा कर सके! अगर आपके मन में Resume, Bio Data, Cv से जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें! 

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment