Rojgar Sangam Yojana 2024 :- रोजगार संगम भत्ता योजना के तहत पढ़ें लिखे बेरोजगार युवा को मिलने वाले है हर महीने 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये जिससे वो नौकरी की तलाश कर सके!
अगर आप भी पढ़ें लिखे हैं बेरोजगार युवा है और आपको भी किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं मिली है यानि की आप जॉब के तलाश है तो ऐसे में सरकार आपकी सहायता के लिए हर महीने आपको 1000 रूपये से 1500 रूपये देगी!
आप चाहते हैं की आपको Rojgar Sangam Bhatta Yojana का लाभ मिले तो इस पोस्ट को आप सभी शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप सभी रोजगार संगम योजना के बारें में जान सकें और इस योजना का लाभ उठा सके!
आज की पोस्ट में आप सभी जानेंग की Rojgar Sangam Yojana Kya Hai | Rojgar Sangam Bhatta Yojana Eligibility, Required Documents Benifits आदि के बारें में जानेंगे! साथ इस पोस्ट के अंत में हम एक महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से रोजगार संगम भत्ता योजना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे!
Rojgar Sangam Yojana Kya Hai ? ( रोजगार संगम भत्ता योजना क्या है? )
रोजगार संगम भत्ता योजना उत्तर प्रदेश राज्य की एक ऐसी पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए कल्याणकारी योजना है जिसके तहत उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा को प्रतिमाह 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक मिल सकेगा!
जैसा की आप सभी जानते हैं आजकल बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गयी है, वजह ये है की नौकरी आजकल कम मिलने लगी है और रोजगार की कमी है! ऐसे पढ़ें लिखे युवा भी नौकरी के लिए भटकते रहते हैं जिस वजह से वो बेरोजगार कहलाते हैं!
ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को सहायता प्रदान कर रही है यानि की ऐसे युवा जो 10th/12th/ Graduation Passed कर चुके हैं लेकिन उनको अब तक जॉब नहीं मिला है तो ऐसे युवाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये 1500 रूपये सहायता राशि दिया जायेगा!

इससे ये होगा की मिलने वाली सरकार तरफ से जो सहायता राशि मिलेगी उससे वो अपनी नौकरी खोजने के अलावा सरकारी जॉब का फॉर्म भरने के लिए खर्च कर सकेंगे! जिससे ये होगा की बेरोजगार युवा को कुछ राहत मिल सकेगी!
जानकारी के लिए आपको बता दें की इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के करीब 72000 पढ़ें लिखे बेरोजगार युवा को मिल सकेगा जिसकी समय सीमा होगी की कितने महीने तक इन युवाओं को 1000 रूपये से लेकर 1500 तक राशि प्रदान किया जायेगा!
मुख्य बिंदु रोजगार संगम भत्ता योजना
योजना का नाम | Rojgar Sangam Bhatta Yojana |
राज्य | Uttar Pradesh |
विभाग | सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के पढ़ें लिखे 12th/Graduation Passed बेरोजगार युवा |
लाभ | 1000 से 1500 रूपये प्रतिमाह |
अधिकारिक वेबसाइट | https://sewayojan.up.nic.in/ |
Rojgar Sangam Yojana Eligibility ( रोजगार संगम भत्ता योजना पात्रता )
- आवेदन करने वाला पढ़ें-लिखें बेरोजगार युवा उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
- इस योजना के लिए आवेदन ऐसे युवा कर सकते हैं जिन्हें कहीं भी किसी प्रकार का नौकरी नहीं मिली हो, चाहे यो प्राइवेट वो या सरकारी!
- आवेदन करने वाला युवा कम से कम 12th Passed होना चाहिए!
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाला युवा की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
- ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा जो Rojgar Sangam Yojana के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए!
Rojgar Sangam Bhatta Yojana Required Documents ( रोजगार संगम भत्ता योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )
- रोजगार संगम भत्ता योजना के लिए आवेदन करने वाले युवा का आधार कार्ड!
- आवेदक का Educational Certificate( 10th/12th/Graduation )
- Residential Certificate ( आवासीय प्रमाण पत्र )
- Caste Certificate ( जाति प्रमाण पत्र )
- Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र )
- Mobile Number
- Recent Passport Size Photo
- Email Id
Rojgar Sangam Yojana Online Apply – रोजगार संगम भत्ता योजना आवेदन प्रक्रिया
Rojgar Sangam Bhatta Yojana Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश के Rojgaar Sangam के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://sewayojan.up.nic.in/
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट आप Rojgaar Sangam के अधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं Click Here
- जहाँ पर आप रोजगार संगम भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने जो रोजगार संगम पोर्टल खुलेगा उस पोर्टल में टॉप में देखेंगे तो आपको New Account लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आप क्लीक करेंगे तब आपको Jobseeker का विकल्प दिखाई देगा जिसपर क्लीक करना है!

जब आप Jobseeker पर क्लीक करेंगे तब आपके समाने Rojgar Sangam Bhatta Yojana Registration Page खुलेगा जिसमें आपको अपने आधार अनुसार सारी जानकारी दर्ज कर देनी है!
उसके बाद आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर के अलावा जरूरी जानकरी दर्ज करने के बाद आपको Captcha दर्ज करने के बाद आपको Verify Aadhaar पर क्लीक करके आधार कार्ड को वेरीफाई कर लेना है!
फिर उसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया करना है जिसमें आपको अपनी Personal Detail, Educational Detail के अलावा बैंक की जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है!
सारी प्रक्रिया करने के बाद आपको Final Submit करना है उसके बाद आपको Department Verification का इन्तेजार करना है की आपका आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं! इस तरह से आप आसानी से रोजगार संगम भत्ता योजना उत्तरप्रदेश के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं!
FAQs- रोजगार संगम भत्ता योजना उत्तरप्रदेश
प्रश्न: रोजगार संगम भत्ता योजना किस राज्य की योजना है ?
उत्तर: उत्तर प्रदेश
प्रश्न: रोजगार संगम भत्ता योजना के तहत कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है ?
उत्तर: रोजगार संगम भत्ता योजना के तहत 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक मिलता है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की रोजगार संगम भत्ता योजना क्या है और रोजगार संगम भत्ता योजना उत्तरप्रदेश अप्लाई कैसे करें साथ में आप सभी को इस योजना से मिलने वाली लाभ की जानकारी मिली! फिर भी आपके मन में Rojgar Sangam Yojana Uttar Pradesh को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!