Samarth Yojana 2024 :- समर्थ योजना भारत सरकार के द्वारा लाई गई एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश में वस्त्र क्षेत्र में युवाओं को रोजगार दिया जायेगा जिससे रोजगार में बढ़ावा भी होगी जिसकी प्रशिक्षण विभाग के द्वारा भी करवाई जाएगी!
अगर आप भी चाहते हैं की आपको भी केंद्र सरकार की समर्थ योजना का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें! इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे की समर्थ योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें!
साथ में इस Samarth Yojana में लगने वाले जरुरी दस्तावेज की भी जानकारी दी जाएगी! ताकि ऐसे युवा जो वस्त्र क्षेत्र उत्पादन में में जाना चाहते हैं तो वो इस योजना की जानकारी प्राप्त करके लाभ ले सके!
Samarth Yojana Kya Hai? ( समर्थ योजना क्या है ? )
Samarth Yojana केंद्र सरकार की योजना है जिसे साल 2017 में Launch किया गया था! इस Samarth Scheme के तहत युवाओं को वस्त्र क्षेत्र उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है!
ताकि युवाओं हथकरघा , हस्तशिल्प , रेशम , पटसन परंपरागत क्षेत्र में वस्त्र उत्पादन प्रशिक्षण लेकर इस वस्त्र उत्पादन क्षेत्र को Develop कर सके!
इससे ये होगा की बेरोजगारी में कमी आयेगी और रोजगार में वृद्धि होगी और लोगों को वस्त्र क्षेत्र में नौकरियां भी मिलना शुरू हो जायेगा इस वस्त्र उत्पादन के लिए!
आपको बता दें की इस योजना का लाभ 3 सालों में 10 लाख व्यक्तियों को मिलेगा जसमें 9 लाख ऐसे व्यक्तियों को मिलेगा जो संगठित क्षेत्र में वही 1 लाख ऐसे व्यक्तियों को मिल सकेगा जो परंपरागत क्षेत्र में है!
समर्थ योजना के अंतर्गत सिखाई जाने वाले कार्य पुरे होने पर मिलेंगे सर्टिफिकेट
जी हाँ जो भी व्यक्ति को समर्थ योजना के अंतर्गत हथकरघा , हस्तशिल्प , रेशम , पटसन परंपरागत क्षेत्र का कार्य सिखाया जायेगा तो उसे सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा!
आपको बता दें की ये Samarth Yojana Certificate तब मिलेगा जब समर्थ योजना के सिखाई जाने वाले कार्य पुरे हो जायेंगे और प्राप्तांक श्रेणी के अनुसार आपको समर्थ योजना सर्टिफिकेट दिए जायेंगे!
इससे ये भी फायदा होगा की आपको एक ऐसा Training Certficate मिल जायेगा जिससे आप किसी भी कंपनी या जो प्राप्त करने के लिए ये दिखा सकते है की आप इस वस्त्र उत्पादन कार्य क्षेत्र में अनुभव है!
Key Highligth Of Samarth Yojana
योजना का नाम | समर्थ योजना |
योजना प्रकार | केंद्र सरकार की योजना |
लाभ | हथकरघा , हस्तशिल्प , रेशम , पटसन परंपरागत क्षेत्र में वस्त्र उत्पादन प्रशिक्षण |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | https://samarth-textiles.gov.in/ |
Samarth Yojana Eligibility ( समर्थ योजना पात्रता )
- समर्थ योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति भारत का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
- इस योजना के लिए आवेदन ऐसे व्यक्ति कर सकते है जो वस्त्र परंपरागत क्षेत्र में रूचि रखता हो!
- इस योजना एक लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती है!
Samarth Yojana Required Documents ( समर्थ योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जरुरी दस्तावेज
Samarth Yojana Apply Online – समर्थ योजना आवेदन प्रक्रिया
Samarth Yojana Apply Online करने के लिए आपको Scheme for Capacity Building in Textile Sector विभाग के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://samarth-textiles.gov.in/
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके समर्थ योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए डायरेक्ट पोर्टल पर जा सकते हैं Click Here
- लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Scheme for Capacity Building in Textile Sector का अधिकारिक पोर्टल खुलेगा!
- अब आपको उस पोर्टल पर समर्थ योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक दिखाई देगा जोकि Registration के नाम से होगा!
- उस पर आपको क्लीक कर देना है समर्थ योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने के लिए!
- अब आपको आपने आधार और अन्य जरूरी दस्तावेज की जानकारी दर्ज करनी है!
- फिर उसके बाद आपको सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करके Final Submit कर देना है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आप सभी को जानने को मिला की Samarth Yojana Kya Hai और समर्थ योजना अप्लाई कैसे करें! फिर भी आपके मन में समर्थ योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!