SBI WhatsApp Banking Activate Kaise Kare:- इस सेवा को चालू करके आप अपने Whatsapp पर State Bank Of India में जो भी आपका बैंक खता है उसका Balance और Mini Statement Check कर सकते हैं!
अगर आप State Bank Of India के खाताधारी है और आप चाहते है की Sbi Whatsapp Banking Service का लाभ ले तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि आप आसानी से Sbi Whatsapp Bank Service Registration कर सके!
जिसके बाद आप आसानी से अपने Whatsapp से Sbi Bank Balance और Mini Statement Check कर सकते हैं! इससे ये फायदा होगा की आप बैंक खता की बैलेंस जानकारी के लिए बार-बार बैंक नहीं जाना पड़ेगा!
SBI WhatsApp Banking क्या है ?
दोस्तों अगर आप Whatsapp Banking Service Activate करना चाहते है तो उससे पहले आपको ये जानना होगा की Sbi Whatsapp Banking Service क्या ह? और State Bank Of India का Whatsapp Banking Service Activate क्यूँ करे!
- Sbi Whatsapp Banking Service एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से आप बिना एटीएम कार्ड, या बगैर बैंक गए खुद ही अपना Sbi Bank balance Check कर सकते है उसके अलावा Sbi Account Mini Statement भी निकाल सकते है!
- Sbi Whatsapp बैंकिंग सेवा इसलिए भी Activate करना चाहिए क्यूंकि आप किसी भी समय बगैर किसी झंझट का Whatsapp के द्वरा Sbi Banking का लाभ ले सकते है!
- खास बात तो ये है की हम बैंक अकाउंट का Mini Statement या Bank Balance Check करने के लिए Atm जाते थे या Sbi Branch में जाते थे लेकिन अब ये Whatsapp Banking Service Registration करके खुद चेक कर सकते है!
- हालाँकि अपना Sbi Account Bank Balane या Mini StatementSbi Net Banking के द्वारा भी चेक किया जाता है लेकिन उसके लिए कारगर है जो Net Banking में इच्छा नहीं रखते! इसलिए आप जरुर Sbi Whatsapp Banking Use करे!
- किसी भी Bank Account Me Mobile Number Link Kaise Kare- बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- Airtel Payments Bank Agent कैसे बने- एयरटेल पेमेंट बैंक Csp कैसे खोले
- Atm Card Block Kaise Kare- डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे
SBI WhatsApp Banking Service Activate करने के फायदे
अगर अप Sbi Whatsapp Banking सेवा को Activate कर लेते है तो आपको Sbi Balanc Check या Mini Statement जानकारी पाने के लिए sbi netbanking login नहीं करना पड़ेगा बल्कि आप Whatsapp के द्वरा तुरंत ये जानकारी आसानी से पा सकते है!
ख़ास बात तो ये है की इस प्रकार की जानकारी पाने के लिए किसी भी प्रकार का Otp and Password की जरूरत नहीं पड़ती! कमाल तो ये है की State Bank Of India का Whatsapp Banking Service काफी Secure है!
SBI WhatsApp Banking Registration के लिए क्या जरूरी है
- State Bank Of India Whatsapp Banking Service Registration करने के लिए आपका मोबाइल नंबर जिससे आप Whatsapp चलाते है वो मोबाइल नंबर आपके Sbi Bank Account में लिंक होना चाहिए!
- अगर आपके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जो खाता है उसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने Sbi Branch जाकर Mobile Number Link के लिए आवेदन दे सकते है!
SBI WhatsApp Banking Service Activate Kaise Kare
Sbi Whatsapp बैंकिंग सेवा Activate करने के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर Sbi Bank Account में लिंक होना चाहिए! उसके अलावा आपका Whatsapp उसी मोबाइल नंबर से चालु होना चाहिए!
अगर आपके नंबर से Whatsapp नहीं चल रहा है तो आप सबसे पहले Whatsapp को डाउनलोड करे उसके बाद Whatsapp उस नंबर से लॉग इन करे जो नंबर Sbi Bank Account में लिंक है! नीचे हम आपको बता रहे है कैसे आप Sbi Whatsapp बैंकिंग Service Activate कर सकते है!
- Whatsapp Sbi Banking Service Activate करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Message Box के Write Message में जाना है!
- जब आप Write Message में जायेंगे तो To वाले जगह पर ये डालना है मतलब की आपको इस नंबर पर मेसेज भेजना है 7208933148
- उसके बाद Wite Message की जगह जहाँ सन्देश लिखा जाता है वहां Type करना है WAREG SPACE ACCOUNT NUMBER फिर Message Send कर देना है!
- जैसे Example के तौर पर WAREG 405552212345 लिखकर 7208933148 पर वेज देना है!
- जैसे ही आप Message Send करेंगे तो आपको Sbi के तरफ एक नंबर आएगा जिसे मोबाइल में Save कर लेना है!
- Sbi Whatsapp Banking Service Mobile Number ये रहेगा 919022690226 जिसे Sbi Banking Name से Save कर लीजियेगा!
- Number Save करने के बाद आपको Whatsapp के द्वारा Message करना है “Hi Sbi”
जैसे ही आप Hi Sbi लिखेंगे आपको तुरंत एक Auto Message Reply आएगा जिसमे Option दिया रहेगा अगर Reply में 1 करेंगे तो Sbi Bank Balance Through Whatsapp से Check हो जायेगा!
अगर आप Reply में 2 करेंगे तो आप Sbi Mini Statement Check Through Whatsapp से कर सकते है! जानकारी के लिए आपको बता दें की Mini Statement में आपको सिर्फ Last Five Transection दिखाया जायेगा!
वही अगर आप Reply 3 करेंगे तो De- Register Whatsapp Banking Service हो जायेगा! इसका अर्थ ये हुआ की Reply 3 करने के बाद आप Sbi Whatsapp Banking Service का लाभ नहीं उठा सकते!
SBI WhatsApp Banking Service Deactivate Kaise Kare
अगर आप चाहते है की Whatsapp Banking Service को Deactivate करे तो उसके लिए आप Whatsapp के द्वरा Request कर सकते है!
- Sbi Whatsapp Banking Deactivate करने के लिए आपको Whatsapp के माध्यम से इस नंबर पर 919022690226 पर “Hi Sbi” लिखना होगा!
- ये करने के बाद आपको Whatsapp पर Auto Message आयेगा जिसमे Whatsapp banking Deactivate करने लिए 3 option में De- Register From Whatsapp Banking लिखा दिखाई देगा!
- आपको State Bank Of India Whatsapp Banking Service Deactivate करने के लिए Reply 3 करना है! येकरने के बाद आपके Whatsapp से Sbi Banking Service Deactivate हो जायेगा!
FAQs- SBI WhatsApp Banking
प्रश्न: एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग चालू करने के लिए क्या जरूरी है ?
उत्तर: एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग चालु करने के लिए आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए!
प्रश्न: एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग चालू कैसे करें ?
उत्तर: एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग चालु करने की प्रक्रिया इस पोस्ट में बता दिया गया है जिसे आप फॉलो करके काफी आसानी SBI Whatsapp Banking Activate कर सकते हैं!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे Sbi Whatsapp Banking Service Activate Kaise Kare, Sbi Whatsapp Banking Deactivate Kaise Kare , Sbi Whatsapp Banking Service Registration Kaise करे! Sbi Banking Registration Mobile Se Kaise Kare.
दोस्तों अगर आपको Sbi Whatsapp Banking Service Activate करने में कोई समस्या है तो कमेंट जरुर करे! हम आपकी Help करेंगे कैसे आप Sbi Whatsapp Banking Service Registration कर सकते है! अधिक जानकारी के लिए Sbi Official Website Visit करे https://www.sbi.co.in/