Scholarship Apply Kaise Kare 2024 : सभी छात्र और छात्रा छात्रवृति के लिए ऐसे करे आवेदन

Scholarship Apply Kaise Kare 2024:- दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है हर साल लाखों की संख्या में छात्र Matric/inter Passed करते है! ऐसे में हर छात्र की इच्छा होती है की उसे 10th Pass Scholarship, 12th passed scholarship  मिले ताकि अच्छे से आगे की पढाई किया जा सके!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की अगर आप 10th passed scholarship apply करना चाहते है तो Matric Scholarship Apply Kaise kare उसके अलावा ये भी जानेंगे 12th passed student scholarship apply kaise kare इसकी पूरी जानकारी हम पोस्ट में देने वाले है!

10th Passed Student Scholarship Apply क्यूँ करे?

जैसा की आप जानते है की भारत सरकार के द्वारा कई प्रकार के Matric Scholarship apply होता है! जिसका लाभ आप 10th passed scholarship apply करके ले सकते है!

आप Martic Passed Student होंगे और आपको बहुत सारे ऐसे Scholarship होंगे जिसके बारे में आपको पता नहीं होगा! हम आपको आज ऐसे-ऐसे  मेट्रिक पास छात्रवृति की जानकारी देंगे जिसके बारे में आपको शायद ही अच्छे पता होगा!

आप से निवेदन है की 10th Passed Scholarship Apply से जुड़ी जो जानकारी हम दे रहे है उसे आप ध्यान से पढ़े ताकि आपको आने वाले समय में Matric Pass Scholarship का लाभ मिल सके!

scholarship apply kaise kare

जानकारी के लिए आपको बता दें 10th passed student को Scholarship 2 हजार रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक मिलते है! जरा सोचिये अगर आपको सरकार के तरफ से 10 हजार रूपये तक स्कालरशिप मिल जाता है तो आपको कितना लाभ होगा! आप उस पैसे आगे की पढाई कर सकते है! और इसी वजह से आप सभी को 10th Pass Scholarship के लिए अप्लाई करना चाहिए!

जानिए 3 प्रकार के Bihar Scholarship के बारें में

  • दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें हर राज्य अपना अलग-अलग Scholar Scheme निकालती है जिसके आप उनके Official Portal पर जाकर 10th Pass Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है! जहाँ आप 12th scholarship apply भी कर सकते है!
  • आज हम आपको 3 ऐसे Scholarship Portal के बारें बतायेंगे जहाँ आप किसी भी क्लास में पढ़ते हो उसके लिए आप Scholarship के लिए आवेदन दे सकते है!
  • आज की टॉपिक में आप जानने वाले है Post matric scholarship, E kalyan scholarship, national scholarship ये सारे Scholarship के ऐसे पोर्टल जहाँ आवेदन देने के बाद Scholarship जरुर मिलती है!

National Scholarship Portal से स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे

nsp scholarship apply
  • अगर आप Nsp Portal- National Scholarship से आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे https://scholarships.gov.in/
  • National Scholarship Apply करने के लिए आपके आधार कार्ड से मैट्रिक के मार्कशीट में दिया गया आप नाम और जन्मतिथि मैच करना चाहिए!
  • बैंक पासबुक आपका खुद का होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो!
  • Nsp Scholarship Apply करने के लिए कम से कम आपको previous year में 50% मार्क्स होना चाहिए!
  • अगर आप इन सारे चीज को Qualify करते है तो आप National Scholarship Apply कर सकते है!

National Scholarship Required Documents- नेशनल स्कालरशिप में लगने वाले दस्तावेज

  • Photo
  • Bank Passbook
  • Residential Certificate
  • Self Attested Previous Year Marksheet
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • Bank Passbook
  • Bonafide
  • Self Decleartion
  • Admission Reciept

Nsp Portal- National Scholarship List- नेशनल स्कालरशिप लिस्ट

National Scholarship से आप कई प्रकार के स्कालरशिप के लिए आवेदन दे सकते है! हम आपको Nsp Portal से अप्लाई होने वाले कई सारे Nsp scheme की जानकारी देने वाले है जिसके माध्यम से आप अपने Qulaification के हिसाब से Nsp Scholarship Apply कर सकते है!

  • Pre Matric Scholarships Scheme for Minorities
  • Post Matric Scholarships Scheme for Minorities
  • Merit Cum Means Scholarship For Professional and Technical Courses CS
  • BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP
  • Pre-matric Scholarship for Students with Disabilities
  • Scholarships for Top Class Education for students with disabilities.
  • Top Class Education Scheme for SC Students
  • Post Matric Scholarship for SC students (All States)
  • Pre Matric Scholarship for SC students for Class IX and X(All States)
  • Financial Assistance for Education of the Wards of Beedi/Cine/IOMC/LSDM Workers – Post-Matric
  • Financial Assistance for Education of the Wards of Beedi/Cine/IOMC/LSDM Workers – Pre-Matric
  • National Fellowship and Scholarship for Higher Education of ST Students – Scholarship (Formally Top Class Education for Schedule Tribe Students) – only for scholarships
  • National Means Cum Merit Scholarship
  • CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIPS FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS
  • Prime Minister’s Scholarship Scheme For Central Armed Police Forces And Assam Rifles
  • PRIME MINISTER’S SCHOLARSHIP SCHEME FOR WARDS OF STATES/UTs POLICE PERSONNEL MARTYRED DURING TERROR/NAXAL ATTACKS
  • Prime Minister’s Scholarship Scheme For RPF/RPSF
  • FINANCIAL SUPPORT TO THE STUDENTS OF NER FOR HIGHER PROFESSIONAL COURSES(NEC MERIT SCHOLARSHIP)

दोस्तों उपर जितने भी लिस्ट देख रहे हैं सब अलग-अलग Subject, Class, Faculty, Disablity , Caste, Minority के हिसाब से है जिस के लिए जो Nsp Scholarship है उसके लिए वो आवेदन दे सकते है!

Post Matric Scholarship Portal Bihar- Pms पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बिहार

Post Matric Scholarship Portal Bihar एक ऐसा पोर्टल है जहाँ बिहार का छात्र आवेदन कर सकते है और Scholarship प्राप्त कर सकते है! जानकारी के लिए आपको बता दें Post Matric Scholarship Apply करने के बाद विभाग सत्यापन के बाद 1500 से  अधिक राशी स्कालरशिप के तौर पर दिया जाता है!

post matric scholarship apply

Bihar Post Matric Scholarship College Fee और Marks के हिसाब से मिलता  है! ये Fixed नहीं है किस छात्र को कितना मिलेगा! अगर Post Matric Scholarship Reject हो जाता है तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा!

नोट- अगर आप Nsp Portal पर Scholarship के लिए Apply कर चुके है तो आप Bihar Post Matric Scholarship Portal पर आवेदन नहीं दे सकते! अगर आप दोनों जगह Scholarship के लिए अप्लाई करते है तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा!

Post Matric Scholarship में लगने वाले Documents

  • Photo
  • Aadhaar Card
  • College Bonafide
  • Admission Reciept
  • Caste Certificate
  • Residential Certificate
  • Income Certificate Current Year 2023
  • Bank Passbook
  • Class Marksheet
  • Fee Reciept

Bihar Post Matric Scholarship Apply Kaise Kare- बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप आवेदन कैसे करें

  • Bihar post matric scholarship apply करने के लिए आपको Pms Scholarship portal पर जाना होगा! पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करे https://pmsonline.bih.nic.in/
  • जब आप इस पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको SC/ST Student के लिए अलग बॉक्स दिखाई देगा और OBC/EBC के लिए अलग बॉक्स दिखाई देगा! आप जिस Category में आते उस Scholarship वाला लिंक को क्लिक करे!
  • फिर उसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल id डालकर bihar Post matric Scholarship के लिए Registration कर ले!
  • ये करने के बाद Post matric scholarship portal पर user id password डालकर Scholarship के लिए अप्लाई कर दें!
  • फिर जो Reciept मिलेगा उसे प्रिंट करके अपने सारे Documents के साथ कॉलेज में जमा कर दें!

E Kalyan Scholarship Bihar For 10th/12th Pass Students जरुरी जानकारी

  • अगर आप बिहार बोर्ड से 10th Pass कर गये है और आप First Div लाये हुए है तो आपको balak balika yojana के तहत 10 हजार रूपये की छात्रवृति दी जाएगी! अगर आप Sc/St Category के छात्र है तो आपको 8 हजार रूपये मिलेंगे! इस योजना का लाभ लड़का और लड़की दोनों उठा सकते है!
  • Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत सिर्फ लडकियां को 10 हजार रूपये मिलते है! जो लड़की बिहार बोर्ड से 12th पास कर चुकी है और शादी-शुदा नहीं है!

Bihar E Kalyan Scholarship Apply Online 10th Passed Students- बालक बालिका योजना 10वीं पास छात्र और छात्रा

ekalyan scholarship bihar
  • Ekalyan Scholarship Apply 10th Passed Student करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://ekalyan.bih.nic.in/
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको उपर में ये लिखा दिखाई देगा मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना : – मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें जिस पर आपको क्लिक करना है! वैसे आप इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके जा सकते है https://medhasoft.bih.nic.in/Matric2021/Register.aspx
  • जिसके बाद आप Registration Number अपना नाम ईमेल id Mobile Number ,Bank Account Number डालकर Ekalyan Scholarship के लिए अप्लाई कर दें!
  • ये करने के बाद आपको कुछ दिन इन्तेजार करना है! जब विभाग सत्यापन हो जायेगा तो आपके मोबाइल पर User Id Password आयेगा जिसे लॉग इन करके अपनी जानकारी Verify कर लेना है!
  • Verify करने के बाद कुछ दिन के अंदर ही आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जायेगा!

Bihar E Kalyan Scholarship Apply Online 12th Passed Students- कन्या उत्थान योजना 12th पास छात्राएं

  • जैसा की आप सभी को पता है Kanya Utthan Yojana Scholarship सिर्फ 12th passed लड़कियां को मिलता है! अगर आप लड़की है और खुद से आवेदन करना चाहते है तो आप हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करे!
  • Bseb 12th Passed Student Kanya Utthan Yojana Apply करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा https://ekalyan.bih.nic.in/
  • जब इस लिंक को Open करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार लिखा दिखाई देगा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आवेदन करें.  जिसपर आपको क्लिक करना है!
  • वैसे आप कन्या उत्थान योजना अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट को क्लिक करके Direct जा सकते है वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे https://ekalyan.bih.nic.in/
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो जो पेज खुलेगा उसमे आप आधार नंबर मोबाइल नंबर पंजीयन संख्या डालकर और अकाउंट नंबर डालकर रजिस्टर कर ले!
  • जब आप ये सारी प्रक्रिया कर लेंगे तो आपका Documents विभाग द्वारा सत्यापन किया जायेगा जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर यूजर Id और पासवर्ड आएगा! जिसे लॉग इन करके आपको अपना अपनी सारी जानकारी का सत्यापन करना है फिर Otp डालकर Verified कर देना है!
  • जब आपका Documents का सत्यापन हो जायेगा तो के बैंक में आपकी Kanya Utthan Ammount भेज दी जाएगी!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप समझ गए होंगे कैसे  Nsp Scholarship Apply Kare, Bihar Ekalyan Scholarship 10th Passed Apply कैसे करे, Bihar Ekalyan Scholarship 12th Passed Apply Kaise Kare,अगर आपको कुछ भी जानना है Scholarship से जुडी तो आप Comment कर सकते है!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment