Sim Port Kaise Kare 2024 : सिम कार्ड को पोर्ट ऐसे करें

Sim Port Kaise Kare 2024:- इसकी जानकारी आज हम लेकर आये हुए है! जिसमे आपको ये जानने को मिलेगा की Mobile Number Ko Port Kaise Kare! Upc Code Kaise Nikale ,मोबाइल नंबर पोर्ट को Short में Mnp कहा जाता है! Sim Card Port Kaise Kare, Mobile Number Port Kaise Kare!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप समझ सके की Sim Mnp करने के लिए आपको कौन- कौनसी प्रक्रिया करनी पड़ेगी ताकि आपका Sim Port हो जाये! बहुत सारे नियम और शर्ते लागु है Sim port करने में!

इसलिए अगर आपके मन में थोड़ा भी इच्छा है की Sim Port Kare तो आप से अनुरोध है की आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें! ताकि आप Sim Port/ Mobile Number Port करने की प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें!

Sim Port कब और क्यूँ करे?

दोस्तों Sim Port या Sim Mnp बेवजह नहीं करना चहिये क्यूंकि सिम पोर्ट या एमएनपी का मतलब होता है एक मोबाइल टेलिकॉम कंपनी को छोड़कर दुसरे टेलिकॉम कंपनी में जाना जिसमे आपका मोबाइल नंबर तो वही रहेगा लेकिन Sim Company बदल जाएगी!

sim port kaise kare

Example के तौर पर आप Sim Port To Airtel, Sim Port To Jio, Sim Port To Vi, Sim Port To Bsnl! आप इच्छा अनुसार किसी भी टेलिकॉम के साथ जुड़ सकते है! नीचे हम आपको बता रहे कब और क्यूँ Sim Port करवाना चाहिए?

  • अगर आपके एरिया में नेटवर्क की समस्या है और काफी दिनों से कंप्लेंट कर रहे है अपने मौजूदा टेलिकॉम कंपनी के कस्टमर केयर को फिर भी आपके समस्या का हल नहीं मिल रहा तो इस परिस्थिति में आपको सिम को पोर्ट करवा लेना चाहिये!
  • आपको लग रहा है की आप जिस कंपनी का सिम कार्ड उपयोग कर रहे और उसका प्लान बाकी टेलिकॉम कंपनी से ज्यादा है तो आपको दुसरे टेलिकॉम कंपनी में सिम कार्ड पोर्ट करवाना चाहिए!
  • दोस्तों बहुत सारे ऐसे Customer होते है जो अपने Sim Transfer करने लिए Mobile Number Port करते है!
  • Airtel Sim Replacement Kaise Kare- खोया सिम कैसे निकाले
  • दूसरे का Sim Apne Naam Kaise Kare- सिम कार्ड अपने नाम कैसे करे ?

Sim Transfer Kaise Kare- दुसरे के नाम के सिम को अपने नाम कैसे करे

दोस्तों Sim Transfer का अर्थ होता है की खुद के सिम को दुसरे के नाम करना या किसी और के सिम को खुद के नाम करना! इसका मतलब ये हुआ की आप Mobile Number Port के माध्यम से Transfer कर सकते है! Sim Transfer करने से पहले रखे इन बातों पर ध्यान! sim port kaise kare ये करने से पहले हम जो जानकारी नीचे दे रहें उसे फॉलो करें!

  • Mnp के द्वारा के Sim Transfer किया जाता है! Sim Card Transfer करने से पहले Sim Port Number निकालना होगा तभी किसी और के सिम या खुद के सिम को एक दुसरे के नाम Transfer कर सकते है!
  • Sim Transfer करने से पहले एक बात का ध्यान रखे की Mobile Number Port खुद के Relation जो आपके खास है माता पिता भाई उसके नाम का सिम कार्ड सिम पोर्ट के माध्यम से एक दुसरे के नाम कर सकते है!
  • Sim Card Transfer करने के लिए आपको Upc Code निकालकर Original Aadhaar Card लेकर sim Retailer के पास जाकर Sim Port करवाएं! सिम रिटेलर Mnp के माध्यम से सिम पोर्ट कर देंगे जिसके बाद सिम 2 से 7 दिनों में आपके नाम पर ट्रान्सफर हो जायेगा!

Sim Port Number Kaise Nikale -What is Upc Code?

Sim Port यानि की Mobile Number Port करने के लिए आपको Upc Code की जरूरत पड़ेगी! Upc Code Kaise Nikale या Sim Port Number कैसे निकाले ये जानने से पहले आपको ये जानना चाहिए की Upc Code Kya Hai और Upc Code का Full Form क्या है!

  • दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की Upc Code का Full Form होता है Unique Porting Code! जिसका इस्तेमाल Mobile Number Port करने के लिए उपयोग किया जाता है!
  • Sim Port Number/ Upc Code निकालने के लिए सिम आपका 90 दिन पुराना होना चाहिए तभी जाकर आप Upc code निकालकर Mobile Number Port कर सकते है!
  • Sim Port Number निकालने के लिए आपके Sim में Sms Pack या Unlimited Recharge होना चाहिए जिस सिम को Mnp करवा रहे है!
  • Upc Code की Validity 3 से 4 दिन तक रहती है आप उसी सिम के अंतर्गत अपने सिम कार्ड को पोर्ट किसी और टेलिकॉम कंपनी जैसे Airtel, vi, jio, और Bsnl में Mobile Number Port आसानी से करवा सकते है!
  • Sim Port Number निकालने के लिए Sms करे PORT SPACE 10 DIGIT MOBILE NUMBER और 1900 पर भेज दें!

Upc Code Kaise Nikale- Unique Porting Code कैसे निकाले?

Mnp करने के लिए आपको Upc Code की आवश्यकता है इसलिए आपको पहले ये जानना होगा की Upc Code कैसे निकाले! जानकारी के लिए आपको बता दें Unique Porting Code Number निकालने के आपके सिम पर ऐसा प्लान होना चाहिए जिससे Sms किया जा सके!

  • Upc Code निकालने के लिए सबसे पहले आप उस सिम को मोबाइल में लगाये जिसे आपको Mnp करना है!
  • उसके बाद आपके मोबाइल में Sms Pack और Sim Validity होना चाहिए अगर नहीं है तो आप Retailer से ऐसा प्लान वाला रिचार्ज करवाएं जिससे Sms और कॉल जा सकते!
  • Upc Code Number निकालने के लिए Message Box में जाये और भेजने वाले नंबर में 1900 टाइप करे और जहाँ पर Sms Type किया जाता है वहां पर PORT लिखें फिर Space दें उसके बाद जो Mobile Number Port करना है उस लिखकर Send पर क्लिक कर दें!
sim port kaise kare
  • उपर वाली तश्वीर में आप देख सकते है की कैसे Sim number port करने लिए Upc code निकाला कैसे गया है आप समझ सकते है!
  • ये प्रक्रिया करने के बाद आपके मोबाइल नंबर Upc code यानी की Sim port number आयेगा जिसकी Validity 3 से 4 दिन होगी!
sim port number kaise nikale
  • आप उपर तश्वीर में देख सकते है की Sim port करने के लिए Upc Code आ गया है जिसका इस्तेमाल Sim Mnp करने में काम आएगा!
  • दोस्तों एक बात का ध्यान रखे कभी भी Upc Code किसी भी अनजान व्यक्ति को या फ़ोन कॉल पर न दें! आप को जिस कम्पनी में सिम पोर्ट करना है उसके रिटेलर के पास जाकर Sim Mnp का Request डाल सकते है!

Sim Port कैसे करे- Mobile Number Port Kaise Kare

Sim Port करने के लिए आपके पास चालू सिम होनी चाहिए और 90 दिन पुराना चाहिए उसके अलावा सिम कार्ड में Talktime Balance होनी चाहिए ताकि Upc Code निकालने के लिए 1900 पर Message करके Upc Code प्राप्त कर सकें!

  • Sim Port करने लिए आपको Upc Code निकालना है जिसकी जानकारी उपर दी गई है!
  • फिर आपको Upc Code लेकर Sim Retailer के पास जाना होगा जिस कम्पनी में आपको मोबाइल नंबर पोर्ट करना हो!
  • साथ में Aadhaar Card जरुर लेकर जाये! Sim Port करने में इस कागजात की मुख्य भूमिका है!
  • Sim Retailer आपसे Upc Code मानेगा फिर आपकी Live Photo खींचेंगे!
  • उसके बाद आधार कार्ड के Front Side और Back Side का फोटो अपलोड करेंगे!
  • ये करने के बाद आपको Alternate Mobile Number देना होगा जिसपर Otp आएगा और Retailer उसे Validated करेंगे!
  • Mobile Number Port Requested को Final Submit कर देंगे!
  • जब ये प्रक्रिया हो जाएगी तो आपका Sim port 3 से 7 दिन में हो जायेगा!

Port Out Request Cancel कैसे करे- Mnp Cancel Kaise Kare

कभी-कभी नेटवर्क समस्या को लेकर हम Sim Number Port करने के लिए Upc Code Request डाल देते है! लेकिन जब कंपनी द्वारा आपको विश्वास दिलाया जाता है की आपकी समस्या को हल किया जायेगा!

ऐसे में सिम उपभोक्ता सिम Mnp Cancel करना चाहते है ताकि उसका सिम पोर्ट न हो जो कंपनी में पहले से ग्राहक थे उसी के ग्राहक बने रहने के लिए Port Request Cancel कर देते है!

  • Mnp Cancel करने के लिए आपको Message Box में जाकर लिखना होगा CANCEL फिर उसके बाद Space डालकर वो नंबर लिखना जिससे आपने Upc code निकाला है! नंबर डालने के बाद 1900 पर भेज देना है!
  • ये करने के बाद आपका MNP Cancel हो जायेगा और पहले जिस टेलिकॉम कंपनी के ग्राहक थे अब भी उसी के बने रहेंगे!

अधिक जानकारी के लिए Trai के कुछ नियम और शर्ते को जरुर पढ़ें- पढ़ने के लिए क्लिक करे https://www.trai.gov.in/faqcategory/mobile-number-portability

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आपको सीखने को मिला की कैसे आप Sim port कर सकते है! उसके अलावा आपको ये भी जानने के लिए मिला  की Kaise Sim Port Number Nikale, Upc Code Kaise Nikale, Mnp Cancel Kaise Kare, Port Request Cancel Kaise Kare, sim port kaise kare अगर आपको  फिर Mobile Number Port से जुडी कोई समस्या  है तो कमेंट जरुर करे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

1 thought on “Sim Port Kaise Kare 2024 : सिम कार्ड को पोर्ट ऐसे करें”

  1. आपका लेख बहुत उपयोगी है! मुझे यहाँ सिम पोर्ट करने के तरीके से संबंधित बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिली। धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment