Ssc Registration :- एसएससी रजिस्ट्रेशन करके अगर आप भी चाहते हैं की Staff Selection Commission के अंतर्गत जितने भी पदों के लिए Form आते हैं उसे अप्लाई करें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें!
जैसा की आप सभी जानते हैं की Ssc के द्वारा SSC CHSL, SSC MTS, SSC STENO, SSC GD CONSTABLE, SSC CGL, SSC CPO, SSC JE, और SSC JHT के अलावा और भी इससे जुड़ी कई फॉर्म का परीक्षा लिया जाता है!
जिसे Exam में Qualify और Interview Passed होने की बाद Staff Selection Commission के द्वारा Candidate का Selection Job के लिए होता है!
लेकिन इन सारे Post का आवेदन देने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने Documents के अनुसार Ssc Registration Online करना होगा!
Ssc Registration कैसे करना है इस पोस्ट में आपको पूरी प्रक्रिया बतायेंगे की Ssc Registration Kaise kare और उसके अलावा ये भी बतायेंगे की Ssc Registration Kaise Nikale और Ssc Password Change Kaise Kare इसकी पूरी प्रक्रिया जानेंगे!
SSC GD Recruitment 2024 करने के लिए जब भी ऑनलाइन करेंगे तब आपको उससे पहले Ssc Registration Online करना होगा! कैसे करना है इसकी प्रक्रिया हम नीचे बता चुके हैं!
Ssc क्या है Staff Selection Commission Registration करने के फायदे
Staff Selection Commission (SSC) जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते है! Ssc एसएससी एक Government का ऐसा Department है जो Central Level पर कई प्रकार के Job के लिए परीक्षा लेती है जिसके बाद अभ्यर्थी का चयन होता है!
Ssc Portal के माध्यम से आप कई प्रकार के Form के लिए आवेदन दे सकते हैं जैसे SSC CHSL, SSC MTS, SSC STENO, SSC GD CONSTABLE, SSC CGL, SSC CPO, SSC JE, और SSC JHT के अलावा और भी नौकरी एक लिए अप्लाई कर सकते हैं Vanacy Available रहने पर!
अब आप समझ गए होंगे की की SSc क्या है इसके अलावा आपको बात दें की Staff Selection Commission Registration करने से आपको या फायदा है! इसकी जानकारी नीचे दी गई है!
- जानकारी के लिए आपको बता दें की Ssc Registration One Time होता है! अगर आपने Staff Selection Commission पर खुद का Registration कर लिए आप उस रजिस्ट्रेशन से कई प्रकार के फॉर्म भर सकते हैं!
- Ssc Registration करने के फायदे ये है की जब भी किसी भी प्रकार का जॉब के लिए कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा होगा तो आप SSc Registration Number और Password से Login करके उस जॉब के लिए आवेदन से सकते हैं!
- SSc Registration के दौरान ही आपकी Personal Detail और Address पोर्टल पर सुरक्षित कर लिया जाता है! इसलिए जब भी Scc Job के अंतर्गत आने वाले फॉर्म का अप्लाई करेंगे तब आपको सिर्फ फोटो और हस्ताक्षर के अलावा कुछ Basic जानकारी देनी पड़ती है!
- Ssc Registration करने का ये फायदा है की आप सिर्फ 5 मिनट में कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित किया गया परीक्षा फॉर्म को आसानी से से भर सकते हैं!
Scc Registration Required Documents ( एसएससी रजिस्ट्रेशन में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )
- Aadhaar Card
- 10th Marksheet
- Mobile Number
- Email Id
- Recent Photo
- अन्य जरूरी दस्तावेज
SSC Registration Kaise Kare – एसएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें
SSC Registration करने के लिए आपके पास आधार कार्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए उसके अलावा आपके पास 10th Marksheet होना चाहिए! क्यूंकि SSC Registration के दौरान College Roll Code और Roll Number भरना होगा!
अगर Ssc Registration करने के समय Page Open नहीं हो रहा है तो थोड़ा सा Wait कर लीजिये क्यूंकि Ssc Registration Server पर अधिक Load रहने की वजह से SSc Registration Page नहीं खुल पाता है!
अगर आप चाहते हैं की SSC Registration आसानी से करें तो उसके लिए आप रात 10 बजे के समय ssc registration process करें यकीन मानिए उस समय आपको ssc registration online करने में कोई दिक्कत नहीं होगी!
- Ssc Registration करने के लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://ssc.nic.in/
- वैसे आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके SSC Registration Online कर सकते हैं https://ssc.nic.in/Registration/Home
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने SSC Registration Page खुल जायेगा!
सबसे पहले जो SSC Registration Page खुलेगा उसमें Do You Have Aadhaar लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक कर देना है! उसके बाद आपको आधार नंबर डाल देना है!
फिर आपको ध्यान पूर्वक अपना नाम अपने माता पिता का नाम सही-सही 10th Marksheet अनुसार भरना है! उसके अलावा ध्यान से Ssc Registration Form में अपना जन्मतिथि भरना है! हमने एक Page को 2 भाग में बाँट दिया है है बाकी की जानकारी नीचे है!
अब आपको 10th Class Matriculation Details Matric Marksheet अनुसार भरना है! जिसमें आपको पहले अपना Educational Board चयन करना है उसके बाद Roll Number भरना है अगर आपके मार्कशीट में रोल कोड भी है तो उसे इस Format में भर दें! Roll Code- Roll Number Ex, 61022-2525255
उसके बाद अपना 10th Passing Year चयन कर लें उसके बाद Gender चयन कर लें! आपको अपना Hight Qualification चयन करना है! अगर आप 12th या Graduation Passed है तो Level Of Educational Qualification में उसे चयन कर लें!
अब आपको सही-सही खुद के नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरना है फिर आपको State में अपना स्थायी राज्य को चयन कर लेना है उसके बाद Save पर क्लीक कर देना है!
जब आप Save पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Popup Window खुलेगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखा हुआ दिखाई देगा! आप देख लीजिये सही है या गलत सही रहने पर Confirm पर क्लीक कर दीजिये!
Confirm पर क्लीक करते ही आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर Registration Number और 4 Digit का पासवर्ड आएगा! उस Registration number पासवर्ड से https://ssc.nic.in/ पोर्टल पर जाकर लॉग इन कर लेना है!
जैसे ही आप Staff Selection Commission के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करेंगे जो आपके मोबाइल पर Registration Number और Password आया उससे तो आपके सामने Password Change वाला Box खुलेगा!
अब आपको Old Password की जगह मोबाइल पर आया हुआ पासवर्ड डाल दें उसके बाद New Password और Confirm Password में आप Strong Password डालकर Submit पर क्लीक कर दें!
इस तरह से आप SSC Registration Online खुद से कर सकते हैं! जिसके बाद आप Registration Number और Password डालकर Personal Detail और Address Detail भरकर Submit कर दें और मोबाइल पर जो OTP आएगा उससे Verify कर लें!
जब आपका SSC Registration हो जायेगा तब आप उस Registration Number और Password से जब भी किसी प्रकार का परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिया जायेगा तब-तब आप आवेदन कर सकते हैं!
SSC Form Apply Online – एसएससी का फॉर्म कैसे भरें
Ssc Form Apply Online करने से पहले आपके पास एसएससी का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए! उसके बाद आपको जो फॉर्म अप्लाई करना है उसका दस्तावेज होनी चाहिए ताकि आप फॉर्म सही-सही भर सकें!
- एसएससी फॉर्म का अप्लाई करने से पहले आपको Ssc Registration कैसे करना है उसकी प्रक्रिया आप फॉलो करके Ssc Registration Online कर लें!
- उसके बाद आप https://ssc.nic.in/ पर जाकर Ssc Registration Number और Password दर्ज करके Portal Login कर लें!
जब आप Ssc Portal Login कर लेंगे तब आपके सामने जो पेज खुला दिखाई देगा उसमें Apply लिखा हुआ दिखाई देगा! आपको Ssc का जो Vacancy के लिए अप्लाई करना है उसके Apply पर क्लीक कर देंगे!
उसके बाद आपको सही-सही जानकारी दर्ज करने के Recent Photo जो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए उसे अपलोड कर दें फिर हस्ताक्षर अपलोड कर दें!
ये सब प्रक्रिया करने के बाद आप Submit कर दें! अगर आप Sc/St या Female Candiate है तो आपको SSC Form भरने का चार्ज नहीं लगेगा वही EBC/OBC/GEN वाले को Online Payment कर देना है!
इस तरह से आप SSC Registration Online करके Staff Selection Commission के अंतर्गत जितने भी फॉर्म आते है! सभी के लिए आवेदन कर सकते हैं!
Ssc Ka Registration Kaise Nikale – एसएससी रजिस्ट्रेशन पासवर्ड कैसे पता करें
अगर आपका SSC का Registration Number खो गया है या आप Ssc Registration Password भूल गए हैं तो हम आपको नीचे प्रक्रिया बता रहें हैं की कैसे आप Scc Registration Number निकाल सकते हैं और उसका पासवर्ड पता कर सकते हैं!
अगर आपने किसी भी पप्रकार SSC Exam दिया है और आपके पास SSc आवेदन Form है तो उसमें आपको SSc Registration Number मिल जायेगा और पासवर्ड आप खुद ध्यान कर लीजिये!
अगर आपको Ssc Registration Number का पता नहीं है और न ही Ssc Registration Password का तो नीचे हम आपको Online प्रक्रिया बता रहें हैं जिससे आप आसानी से SSc Password Change और SSc Registration Number पता कर सकते हैं और एसएससी का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले ये जान सकते हैं!
- सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- आप इस लिंक पर क्लीक करके जा सकते हैं https://ssc.nic.in/
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने SSC Homepage खुला हुआ दिखाई देगा!
Ssc Registration या Password पता करने के लिए आप Forgot Password पर क्लीक करें! Click करते ही एक Pop Window खुलेगा जिसमें Ssc Registration पता करने के लिए कुछ जानकारी भरनी होगी!
सबसे पहले आपको अपना State Select करना है जो आप SSC Form भरने के समय चयन किये थे! उसके बाद आपको SSc Registration Form में जो Mobile Number या Email id दिए थे उसमे से कोई एक भरना है!
जब आप मोबाइल नंबर या Email id में से कोई एक भर देंगे तब आपको Submit पर क्लीक कर देना है! अगर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से एसएससी रजिस्ट्रेशन हुआ होगा तो एक पेज और खुलेगा जिसमें OTP भरना है!
आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में से जिस पर भी OTP आया है उसे Mobile Otp की जगह मोबाइल पर आया हुआ Otp डाल दें! अगर Email पर OTP आया है तो Email Otp की जगह डालकर Captcha भरकर Submit पर क्लीक कर दें!
Submit पर क्लीक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका SSC Registration Number लिखा दिखाई देगा! उसे आप Copy पर कलम से लिखकर किसी सुरक्षित जगह रख लें!
अगर आपको SSC Registration Password याद नहीं है तो आप ऐसा करें की New Password और Confirm Password की जगह अपने इच्छा अनुसार पासवर्ड भर दें उसके बाद Submit पर क्लीक कर दें! इस तरह से आप Ssc Registration Number पता करने के अलावा एसएससी पासवर्ड बदल सकते हैं!
FAQs- एसएससी रजिस्ट्रेशन
प्रश्न: एसएससी रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
उत्तर: एसएससी रजिस्ट्रेशन करने का किसी भी प्रकार का फीस नहीं है!
प्रश्न: एसएससी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कब है ?
उत्तर: एसएससी रजिस्ट्रेशन करने की कोई लास्ट डेट नहीं होती बल्कि एसएससी के अंतर्गत आने वाले फॉर्म जैसे GD, MTS आदि फॉर्म ऑनलाइन करने के चार्ज जाति के अनुसार लगते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी जान गए की कैसे आप SSC Registration Online कर सकते हैं उसके आलवा Ssc Registration Password Change करना भी सीख गए! अगर आपको SSC REGISTRATION से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करें!
Ragisation mera pta krna h
pROCESS BATAYA GYA HAI POST ME