Gramin Sauchalay Yojana 2024 : Swachh Bharat Mission Gramin Phase 2 आवेदन पात्रता व दस्तावेज

Gramin Sauchalay Online Apply 2024 :- Swachh Bharat Mission Gramin Phase 2 Online Registration शुरू हो चूका है! जैसा की की आप जानते है की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एक लक्ष्य है की हर घर Sauchalay हो जिससे कोई खुले में सौच न करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे आपको बता दें की Swachh Bharat Mission के अंतर्गत जो लाभ मिलता है वो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले को भी मिलता है! फ़िलहाल आज हम आपको Swachh Bharat Mission Gramin Phase 2 के बारें में चर्चा करने वाले हैं!

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको अच्छे जानकारी मिल जाये की Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Yojana क्या है! Swachh Bharat Mission Gramin Sauchalay Online Registration Kaise Kare. Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply में कौन-कौनसी Documents लगेगा!

उसके अलावा आप इस पोस्ट में जानेंगे की स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा जो शौचालय योजना चलाया जा रहा है इस योजना के तहत कितना राशी Swachh Bharat Mission Toilet Yojana के लिए दिया जायेगा!

साथ में दोस्तों आपको पुरे अच्छे से बतायेंगे Swachh Bharat Mission Gramin Eligibility के बारें में! इसलिए आप इस पोस्ट के साथ बने रहे ताकि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण शौचालय योजना का आवेदन करके मिलने वाली राशी प्राप्त करके Swachh Bharat Mission Toliet Yojana का लाभ आसानी से ले सकें!

Swachh Bharat Mission क्या है?

दोस्तों Swachh Bharat Mission के तहत जो Sauchalay Yojana आती है इसे अप्लाई करने से पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी जानकारी जननी चाहिए ताकि आप खुद के अलावा किसी और को भी इसकी जानकारी देकर उन तक लाभ पहुंचाए!

इस योजना के बारें में किसी को बताना ये भी आपके लिए बड़ा योगदान है इसका अर्थ ये हुआ की आपका भी Swachh Bharat Mission को पूरा करने लक्ष्य बना लिए और भारत की स्वछता की ओर एक कदम आपका भी है!

swachh bharat mission gramin yojana

तो चलिए हम आपको बताते हैं की Swachh Bharat Mission Kya Hai दोस्तों स्वच्छ भारत मिशन एक प्रकार की लक्ष्य है की हर घर शौचालय हो कोई भी भारत के नागरिक खुले में शौच न करे! इस Mission को 2 October 2014 में भारत के Prime Minisiter के द्वारा Launch किया गया था!

भारत के हर शहर गावं राज्य पंचायत को शौचालय मुक्त बनाने के लिए Swachh Bharat Mission Toilet Yojana लाया गया! शौचालय योजना के के तहत Toilet बनाने के लिए घर के परिवार को जिनके पास शौचालय नहीं है उसे 12000 रूपये की सहायता राशि दी जाती है!

Swachh Bharat Mission Gramin Eligibility In Hindi

Swachh Bharat Mission Gramin Sauchalay Yojana Apply Online करने से पहले आपको ये जानना चाहिए की शौचालय योजना की पात्रता क्या है, Sauchalay Yojana Eligibility क्या है! ये सब जानने के बाद ही इस योजना के लिए आवेदन करे तभी आपको लाभ मिल पायेगा!

  • शौचालय योजना के लिए वो हर परिवार योग्य है जिनका नाम Bpl में है उसके अलावा अगर किसी और जाति के परिवार गरीबी रेखा में आते है तो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा!
  • Swachh Bharat Mission Sauchalay Yojana के तहत जो राशि मिलती है उससे शौचालय बनाना जरूरी है!
  • घर की मुखिया यानी की घर के सदस्य जिनके नाम पर आप शौचालय योजना के लिए आवेदन दे रहे है तो उसे ही सहायता राशि मिलेगी इस योजना के लिए परिवार के सदस्य में से एक से अधिक Swachh Bharat Mission Gramin Sauchalay Apply नहीं कर सकते!
  • स्वच्छ भारत मिशन योजना गरीबी रेखा में आने वाले देश के नागरिक के लिए है  जिनके पास शौच करने के लिए शौचालय नहीं है और खुले में शौच करते है!
  • अगर आप पहले भी Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Yojana के तहत शौचालय बनाने के लिए राशि प्राप्त कर चुके हैं तो आप इस योजना के लिए दुबारा अप्लाई नहीं कर सकते!

Gramin Sauchalay Online Registration करने में लगेंगे ये Documents

अगर आप Gramin Sauchalay Online Registartion करने का सोच रहें है तो इससे पहले आपको ये जानना जरूरी है की Swachh Bharat Mission Toilet Yojana Online Registration करने में कौन- कौनसी Documents लगेगी ताकि आप आसानी से Gramin Sauchalay Yojana Apply Online कर सकें!

दोस्तों नीचे हम आपको उन सारे कागजात की जानकारी दे रहे जिनकी आवश्यकता Gramin Sauchalay Online Registration करने में जरूरत पड़ेगी! ताकि आप ये जानकर ग्रामीण शौचालय योजना के लिए अप्लाई कर सकें!

  • Aadhaar Card
  • Bank Passbook जिसके नाम से आवेदन कर रहे हैं उसका!
  • शौचालय के पास खड़े होकर आपका फोटो!

Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply कैसे करे

Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply Kaise Kare ये जानने के लिए अब जो हम आपको बता रहें है ग्रामीण शौचालय योजना के लिए अप्लाई कैसे करे इस ध्यान से पढ़ें ताकि आप खुद से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण शौचालय योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं!

  • Swachh Bharat Mission Phase 2 Online Registration करने के लिए आपको स्वच्छ भारत मिशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा आप इस लिंक पर क्लीक करके जा सकते हैं https://sbm.gov.in/sbm_dbt/secure/login.aspx
  • अगर आपके पास पहले User Id Password है तो आपको इस पोर्टल को लॉग इन कर लेना है!
  • अगर आप पहली बार Swachh Bharat Mission Gramin Phase 2 Official Website Visit कर रहे है तो आप Citizen Registration पर क्लिक करे!
swachh baharat mission gramin sauchalay registration 2022
  • जैसे ही आप Citizen Registration पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Swachh Bharat Mission Registration Form खुल जायेगा!
  • अब जो पेज खुला है उसमे अपना नाम मोबाइल नंबर और घर का पता सही-सही डालकर राज्य का चयन कर लेंगे उसके बाद Captcha डालकर Submit कर देंगे!
  • दोस्तों ये प्रक्रिया करने के बाद आपका Swachh Bharat Mission Registration हो जायेगा!
  • अब Swachh Bharat Sauchaly Yojana Apply करने के लिए sbm.gov.in portal login करना होगा आप इस लिंक पर क्लिक करके Login कर सकते हैं https://sbm.gov.in/SBM_DBT/secure/login.aspx
  • आपको बता दें की आपका User Id Mobile Number रहेगा और Password रहेगा Mobile Number के आखिरी 4 Digit.
  • अब आपको Sbm Portal उपर दिए गए लिंक से लॉग इन कर लेना है!
  • जैसे ही आप लॉग इन करेंगे तो आपके सामने Password Change का Dasboard खुलेगा उसमे आप Old Password की जगह मोबाइल के नंबर आखिरी 4 Digit डालकर फिर New Password बना लेना है! फिर Change Password पर क्लिक कर देना है!
  • जब आप पासवर्ड Change कर लेंगे तो आपको 3 Option दिखेंगे New Application, View Application और Change Password.
  • आपको Swachh Bharat Mission Gramin Phase 2 Sauchalay के लिए अप्लाई करना है इसलिए आप New Application पर क्लिक करेंगे!
  • जब आपका पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना Details चयन करना है! आप जिस प्रखंड, जिला , पंचायत और Village से आते है उसे चयन कर लेना है!
  • अब Section B Toilet Owners Particular Page के जगह पर आपको उसी का आधार नंबर और नाम डालना है जिसके नाम से Swachh Bharat Mission Sauchalay के लिए अप्लाई कर रहे है!
  • फिर उसके बाद आपको Verify Aadhaar Number पर क्लिक करके आधार Verify कर लेना है!
  • फिर आवेदक का पिता का नाम या पति का नाम उसके अलावा Gender Select कर लेना है!
  • फिर Category में अगर Bpl कार्डधारक है तो Bpl चयन करेंगे नहीं तो आप Apl Select कर लेंगे!
  • ये करने के बाद आपको जाति चयन करना है आप जो भी है Sc,St, Obc जो भी है उसे Select कर लें!
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पता डाल देना है!
  • अब जो Section खुलेगा उसमें Bank Details देनी है! जिसमे आपको बैंक का नाम और बैंक का Ifsc Code, Bank Branch, बैंक का पता Select करने के बाद आपको Bank Account Number डालना है!
  • फिर उसके बाद आपको Bank Account के पासबुक का First Page Scan करके Upload कर देना है!
  • फिर Apply पर क्लीक कर देना है! ये प्रक्रिया करने के बाद आपका आवेदन Swachh Bharat Mission Sauchalay के लिए हो जायेगा!
  • अब आपको इसका Print करके रख लेना है और एक फोटो कॉपी जो आपके प्रधान है, मुखिया या पंचायत सेवक या पंचायत सचिव जिसको Sauchalay की Authority दी गई उसके पास जमा कर देना है!
  • Swachh Bharat Mission Sauchalay Application Status Check आप Online कर सकते है उसके लिए आपको जिस पोर्टल से आपने ग्रामीण शौचालय योजना के लिए आवेदन दिया था उसे लॉग इन कर लेना है और View Application Status पर क्लिक करके आवेदन की स्तिथि देख लेना है!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला कैसे आप Swachh Bharat Mission Yojana Gramin Registration Online कर सके! Swachh Bharat Mission Sauchalay Yojana Apply कैसे करे! 

Swachh Bharat Mission Toilet Yojana के लिए आवेदन कैसे करे, Swachh Bharat Mission Eligibility क्या है! इसके अलावा दोस्तों अगर आपको कुछ भी जानना है तो Comment कर सकते है! हमारी टीम स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी हर जानकारी आपको देंगे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment