Telegram Account Delete Kaise Kare :- मोबाइल से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे अगर आप ये सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि आप जान सकें की Mobile Se Telegram Account Delete Permanently कैसे करें!
दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Telegram Account Delete कैसे करे और Mobile से Telegram Account Delete Process क्या है! साथ में आप ये भी जानेंगे की टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कब और क्यूँ करें!
इस पोस्ट के साथ आप बने रहिये क्यूंकि हम आपको Telegram Account Delete Kaise Kare की प्रक्रिया बताने के बाद आपको हम Telegram Account Delete Link देंगे जिससे आप आसानी से मोबाइल से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं!
Telegram Account Delete कब और क्यूँ करना चाहिए ?
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की Telegram एक Social Messaging App है जिसके माध्यम से कई लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और फोटो विडियो का लिंक एक दूसरे के साथ Telegram App के माध्यम से शेयर करते रहते हैं!
अगर ऐसे में Daily Use होने वाली टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको एक बार जरुर सोचना चाहिए! हम आपको नीचे बता रहे है की आपको कब Telegram Account Permanently Delete करना चाहिए!
- Telegram Account Delete आपको तब करना चाहिए जब आपको इच्छा नहीं हो की Telegram App को चलायें!
- कभी-कभी क्या होता है की कई लोग बहुत सारे ग्रुप या Telegram Channel में Add कर देते हैं और बारी-बारी से Remove होने से अच्छा है की Telegram Account Delete करके दुबारा Telegram Account Mobile Number से Telegram App के माध्यम से बना लें!
- अगर आपने किसी को गलती से Personal Photo Private Video भेज दिया है और अपने Direct Chat उड़ा दिया है लेकिन सामने वाले के Chat से Video Photo Delete नहीं हुआ है तो आपको Instagram Account Delete करना चाहिए! सारे Message Delete हो जायेंगे!
- अगर आप सोच रहे है की आपको कभी नहीं Telegram App चलाना है तो इस स्तिथि में आप Telegram Account Permanently Delete कर सकते हैं!
- Instagram Account Deactivate Kaise Kare- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
- Facebook Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare
Telegram Account Delete करने से पहले ये जरुर ध्यान रखें
अगर आप Telegram Account Delete कर रहे हैं तो उससे पहले सारे Important File का Backup जरुर रख लें! उसके बाद आपके पास Telegram Account Delete करने के लिए Telegram Register Mobile Number होना चाहिए!
क्यूंकि Telegram Account Delete Telegram App से नहीं बल्कि Telegram Web Portal से होगा! वैसे आप Telegram Account Delete App के माध्यम से महिना Set करके कर सकते हैं की Telegram Account Automatically Delete कितने दिनों में होना चाहिए!
Telegram Account Delete Kaise Kare – टेलीग्राम अकाउंट डिलीट ऐसे करें
Telegram Account Permanently Delete करने के लिए आपके मोबाइल में Telegram App Login होना चाहिए तभी आप Telegram Account Delete Web Portal से आसानी से कर पाएंगे!
ऐसा हम इसलिए कह रहे की टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए आपके Telegram App में Otp आएगा जिसे डालकर आप आसानी से Telgram Account Delete कर सकते हैं!
- Telegram Account Delete करने के लिए आपको Telegram Webportal पर जाना होगा जहाँ से आप टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं!
- वैसे आप Telegram Account Delete इस लिंक पर क्लीक करके भी कर सकते हैं https://my.telegram.org/auth
- उपर दिए गए लिक आप मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में Open कर सकते हैं या आप Laptop/Pc में Direct Click करके भी जा सकते हैं!
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा Telegram Webportal का जहाँ आपको उस Telegram Account के नंबर को डालना है जिसका अकाउंट डिलीट करना हैं!
अब आपको Your Phone Number की जगह अपना Telegram Mobile Number डालना है Country Code जे साथ जैसे आपका मोबाइल नंबर 10 Digit का है 9999999999 तो आपको इस मोबाइल नंबर के आगे +91 लगा देना है!
मोबाइल नंबर डालने के बाद Next पर क्लीक कर देना है जैसे ही आप Next पर क्लीक करेंगे आपके Telegram App में Otp आएगा उसे आप Confirmation Code की जगह डालकर Sign In पर क्लीक कर लें!
जैसे ही आप Sign In पर क्लीक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा Delete Account उसपर आपको क्लीक कर देना है! Click करते ही आपसे Telegram Account Delete करने का Reason पूछा जायेगा जिसमें अपना Reason बताकर Delete My Account पर क्लीक कर दें!
जैसे आप Delete My Account पर क्लीक करेंगे तो आपसे एक बार पूछा जायेगा Are You Sure आपको चयन करना है Yes, Delete My Account पर क्लीक कर देना हैं!
जैसे ही आप Yes Delete My Account पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Telegram Web Portal Deactivate के लिए कुछ इस तरह का Message दिखाई देगा Your account was successfully deleted from our system.
इस तरह से आप आसानी से Telegram Account को Permanently Delete कर सकते हैं! इसलिए दोस्तों एक बार में समझ नहीं आए तो Telegram Account Delete कैसे करे इस पोस्ट को दुबारा जरुर पढ़ लें!
मोबाइल से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे?
- मोबाइल से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले Telegram App के Setting में जाना होगा!
- Setting में जाने के बाद Privacy And Security के Option में जाना होगा!
- Privacy and Security Option में ही थोड़ा नीचे Scroll करेंगे तो आपको Delete My Account लिखा दिखाई देगा उसर आपको चली करना हैं!
- जैसे ही आप Delete My Account पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने 4 Option आयेगा!
- 1 months, 3 month, 6 months, 1 year आपको इसमें उसे चयन करना है की आप जब Telegram Account Logout कर देते हैं तो कितने महीने Inactive telegram app पर नहीं रहने पर automatically telegram account permanently delete हो जायेगा!
- आप मोबाइल से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया में 1 Month Select करके Telegram App Mobile से Uninstall कर दें 1 महीने बाद Telegram Account Automatically Permanently Delete हो जायेगा!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने की मिला की कैसे आप टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट हमेशा के लिए कर सकते हैं उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की मोबाइल से टेलीग्राम अकाउंट Permanently Delete कैसे कर सकते हैं! अगर आपको Telegram Account Delete करने में कोई भी कठिनाई हो रही है तो कमेंट जरुर करें!