Topper Kaise Bane 2024: परीक्षा में टॉप कैसे करें

Topper Kaise Bane 2024 :- परीक्षा में टॉप कैसे करें अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! ये पोस्ट खासकर छात्रों के हित में लिखा गया ताकि वो जान सके की Exam Me Top Kaise Kare और अपना और अपने परिवार के अलावा School, कॉलेज का नाम रौशन करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की की परीक्षा की तैयारी कैसे करे की Class Topper, College Topper बन सके! उसके अलावा आप जानेंगे की Topper बनने के लिए कैसे पढ़ें!

परीक्षा के समय कैसे पढ़ाई करें ताकि आपकी Exam की सभी पेपर के सवालों का जवाब आप आसानी से दे सकें! साथ में हम आपको ये भी बतायेंगे की सवालों का जवाब जल्दी से कैसे याद करें!

प्रिय छात्रों Exam Topper कोई भी बन सकता है पर आपका लक्ष्य होना चाहिए की हमें Exam Topper बनना है! उसके लिए आपको कुछ पढ़ाई करने के तरीका को बदलना होगा तभी आप जिला टॉपर या College Topper, School Topper या Class Topper बन सकते हैं!

अब आपको Exam Me Top कैसे करना है हम आपको Guide करेंगे की Exam Top Kaise Kare और Topper Kaise Bane, परीक्षा में टॉप कैसे करे इसकी पूरी जानकरी इसी पोस्ट में हम दे रहें! अगर आप का लक्ष्य है Topper बनने का या Exam Pass करने का तो पोस्ट को अच्छे से पढ़ें!

अगर हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करके परीक्षा की तैयारी करते है तो यकीन मानिये आप Topper बन सकते हैं अगर Topper नहीं बन पाएं तो आप जरुर काफी अच्छी मार्क्स से परीक्षा पास करेंगे और आपको खुद पर गर्व महसूस होगा!

Topper Kaise Bane? ( परीक्षा में टॉप कैसे करें ?)

Topper बनने के लिए या किसी भी Exam में टॉप करने के लिए आपको अच्छी Guidelines की आवश्यकता है! पढ़ाई तो हर कोई करता है लेकिन Exam Topper बनने के लिए आपको Advance तरीके से Study करनी पड़ेगी तभी आप परीक्षा में टॉप कर सकते हैं!

Topper बनने के लिए सबसे पहले आपका लक्ष्य होना चाहिए और आपके दिलों और दिमाग में जज्बा होना चाहिए की हमें टॉपर बनना है और अपना नाम और अपने परिवार का नाम अपने कॉलेज स्कूल का नाम उसके अलावा कोचिंग संसथान का नाम रौशन करना है!

Topper Kaise Bane

परीक्षा में टॉप करने के लिए या Exam Topper बनने के लिए आपको पढ़ाई करने के लिए आपको हर Subject का Routine बना लेना है! कब आपको पढ़ना है कब आपको थोड़ा सा मन हल्का करने के लिए घूमना है सबका अलग-अलग समय बना लेना है!

प्रिय छात्रों Exam Pass से लेकर Topper कैसे बने से लेकर वो हर जानकरी हम आपको देने की कोशिश कर रहें है जिसे आप Follow करके खुद को Topper बनने का हौसला रख सकते हैं! मेहनत कभी बेकार नहीं जाती कोशिश करने वाले ही हर मंजिल को आसानी से छू लेते हैं!

Topper बनने के लिए रोज जाना होगा College/School

  • Topper बनने लिए रोजाना जायें College या School जहाँ आप पढ़ते हैं!
  • जब भी Class के लिए College या School जाते हैं तो वहां ध्यान से पढ़ें कुछ समझ नहीं आने पर अपने Teacher से तुरंत Help लें!
  • कोशिश ये करें की College/ School में जो पढ़ाई होते हैं उसकी Note अलग से तैयार करके किसी कॉपी में लिखकर रखें!
  • एक समय अपना बना लें की कॉलेज में पढ़ाई गई Subject हो इतना से इतने बजे तक पढ़ना हैं!

परीक्षा में टॉप करने के लिए अच्छी कोचिंग संस्थान Join करें

  • Topper बनने में सबसे ज्यादा Help अच्छी Coaching Centre करती है!
  • आप ऐसी कोचिंग संस्थान Join करें जहाँ के अक्सर Students Topper निकलते हैं और उनका पिछला Topper Record अच्छा हो!
  • Coaching में जो आपको पढ़ाया जाता है उसकी अच्छी तैयारी करने के लिए हर Subject के अलग-अलग Time Fixed कर दें!
  • एक दिन में 24 Hrs होते हैं अगर आप 6 Hrs सोते हैं और 8 Hrs Coaching College में समय देते हैं फिर भी आपको 10hrs बचते हैं आप अपने अनुसार हर Subject Study करने के लिए Time Fixed कर दीजिये ताकि आप Topper बन सकें!!

Topper बनने के लिए Online Classes भी है जरूरी

  • जब से Social Media का जमाना आया है कहीं न हमें इसका फायदा हुआ है Covid 19 Luckdown के बाद Online Classes का Trend काफी चल रहा है! बहुत सारे छात्र Online Classes के माध्यम से भी परीक्षा की तैयारी करते हैं!
  • अगर आप Topper बनना चाहते है तो आप Online Classes जरुर Join कीजिये ऐसे Sir का Online Classes Join कीजिये जो काफी Trend पर चल रहे है उसका आप Paid Course भी ले सकते हैं!
  • वैसे अगर आपका Budget नहीं है और आपको Online Classes Free में Join करना है तो आपको Youtube पर बहुत सारे ऐसे Channel मिल जायेंगे जहाँ आपको परीक्षा की तैयारी फ्री में करवाते हैं!
  • अगर आप अच्छी Coaching Centre Join कर चुके हैं तो आपको उसके अलावा कुछ Online Classes भी ज्वाइन करना चाहिए क्यूंकि आपको कुछ अलग सीखने को मिलेंगे और आप एक Topper बनने के लायक Student हो जायेंगे!

Topper बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

उपर तो हम आपको बता चुके हैं की Topper बनने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा और कहाँ आपको Class Join करना होगा! लेकिन अब हम आपको नीचे बता रहे की Topper बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करे!

आप छात्रों से निवेदन है की अब हम जो आपको बता रहें है उसे आप ध्यान से पढ़ें ताकि आप समझ सके की Exam Ke Liye Subject Ki Taiyari Kaise Kare. परीक्षा में टॉप करना काफी आसान है! Top करने के लिए मेहनत करने के साथ Subject की परीक्षा के लिए कैसे करे इसकी जानकारी होनी चाहिए!

जिस Subject में आप कमजोर हो उसकी तैयारी पहले ऐसे करे

  • अगर आपके Class में 5 Subject है लेकिन उसमें से जो 1 Subject है उसमें आप कमजोर है तो सबसे ज्यादा समय आपको उसी Subject में देना है!
  • कमजोर विषय की तैयारी करने के लिए Teacher से Extra Class लें अपने Senior से Help लें उसके अलावा Youtube पर उस Subject Topic Search करके अपनी Doubt Clear करें!
  • जिस विषय में आप कमजोर है उसकी तैयारी अब दिन में 2 से 3 बार तब करें जब भी किसी और Subject की तैयारी करे तो एक बार जिस Subject में आप कमजोर हो उसे एक बार Revise जरुर कर लें!

Topper बनने के लिए ऐसे करे हर Subject की तैयारी

  • Topper बनने के लिए आप को हर Subject की Study करने के लिए अलग-अलग Time बनाना होगा!
  • सबसे पहले Time Table पढ़ाई करने के लिए बना लें!
  • Subject की तैयारी करने के लिए आप ऐसा करें की जिस Room में आप Study करते हैं उस Room में हर विषय की तैयारी करने के लिए Chart बनाकर लगा लें! Chart बनाने के लिए एक Paper लें और उस पेपर में हर Subject के आगे पढ़ने का Time लिख दें!
  • अब आपको एक लक्ष्य बना लेना है की Study Room में लगे Chart में जो Time Table है उसकी के अनुसार आपको पढ़ाई करनी है!

परीक्षा के सवालों का जवाब ऐसे करे जल्दी याद कभी नहीं भूलेंगे

  • जब भी परीक्षा की तैयारी आप करें तो आप हर सवालों के जवाब लिखकर याद करें! इससे आप भूलेंगे नहीं!
  • जो सवालों का जवाब आपको याद है उस याद वाले जवाब को रोजाना सुबह शाम जरुर देख लें! इससे आप भूलेंगे की नहीं किसी भी सवाल का जवाब!
  • आपके घर में कोई भी पढ़ें लिखें तो उन्हें सवाल जवाब वाले कॉपी देकर कहें की हम से सवाल पूछे और हम उसका जवाब देंगे! इससे आपकी याद करने की क्षमता बढ़ेगी और आप परीक्षा में सवालों के जवाब नहीं भूल पाएंगे!

Previous Year Question Topper बनने में करेगी आपको मदद

  • Previous Year Question भी आपको Topper बनाने में मदद करेगी! इसलिए आप परीक्षा की तैयारी करने के लिए Book Store से Previous 5 Year Question Bank जरुर खरीदें!
  • Previous Year Question बैंक से आपको Idea मिल जायेगा की किस प्रकार का सवाल Board Exam में पूछा जाता है!
  • Time Table में Previous Year का Question Practise भी Add कर दें!
  •  जो भी Subject की तैयारी कर रहें है उसके साथ-साथ Previous Year Question 1 साल पहले का छोड़कर पिछला 4 साल के Question जो Board Exam में पूछे जा चुके हैं उसकी भी तैयारी कर लें!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी छात्रों को सीखने की मिला कैसे आप टॉपर बन सकते है उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला Topper Kaise Bane और जिला टॉपर कॉलेज टॉपर विधालय Topper बढ़ने के लिए कैसे परीक्षा की तैयारी करे!

अगर छात्रों आपके मन में Exam Prepration को लेकर कोई भी सवाल है तो कमेंट जरुर करें और हमें आप बताईये के आपको टॉपर बनने के लिए परीक्षा की तैयारी करने में क्या समस्या हो रही है!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

1 thought on “Topper Kaise Bane 2024: परीक्षा में टॉप कैसे करें”

Leave a Comment