Train Ticket Mobile Se Book Kaise Kare :- नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है इंडिया अब पूरी तरह से Digital India बन गया है। ऐसा हम इसलिए क्यूँकि जितने सारे काम अभी हो रहे इंटरनेट के द्वरा पहले नही होते थे।
Digital India के होने से अब लोग घर बैठे दुनिया के सारे काम कर लेते है। कुछ सरकारी कागजात के अलावा रेलवे टिकट , फ्लाइट टिकट मोबाइल से बुक कर लेते है।
आज का टॉपिक है की आप घर बैठे अपने मोबाइल से रेलवे टिकट कैसे बुक कर सकते है। Mobile se ticket kaise book kare, दोस्तो आपको ये जानना बेहद जरूरी है!
जब आपके पास मोबाइल है इंटरनेट है तो क्यों रेलवे स्टेशन पर टिकट बुक करवाने के लिए लंबी कतारें में लगेंगे। क्यों हम रेलवे टिकट बुक करने वाले एजेंट के पास जाएंगे। जब भारत पूरी तरह डिजिटल हो चुका है। तो हमे भी पूरी तरह आत्मनिर्भर होकर सफर करने के लिए खुद से रेलवे टिकट बुक करना चहिये।
दोस्तों हम आपको रेलवे टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे जिसे आप फॉलो करके आप आसानी से रेलवे टिकट अपना और अपने परिवार का सफर करने के लिए Train Ticket Book कर सकते है।
ट्रैन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना User Id Password IRCTC के वेबसाइट पर जाकर बनाना होगा। जिसमें आपको अपना पर्सनल जानकारी सही से भरनी होगी।
Train Ticket Mobile Se Book Kaise Kare – Irctc User Id Password Kaise Banaye
train ticket mobile se kaise book kare अगर आप अपना समय बचाना चाहते है और घर बैठे ट्रैन टिकट बुक करना चाहते है तो उससे पहले आपको Irctc के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर irctc Personal User Id Create करना होगा!
- आप Irctc New Registration Train Ticket Booking के लिए इस लिंक पर क्लीक करें https://www.irctc.co.in/nget/profile/user-registration
- इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Irctc Registration Page खुल जायेगा जिसमें आपको आधार अनुसार अपना नाम पता और जन्मतिथि दर्ज करना है!
जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुलेगे उसमे सबसे पहले आपको यूजर नेम बनाना हौ। जैसे आपका नाम RAMKUMAR है तो आप यूजर नेम में ramkumartds लिख दी उसके बाद पासवर्ड की जगह अपने अनुसार इस प्रकार की पासवर्ड लिख दें Ram@#5542 ।
ये काम आपको दोनो पासवर्ड की जगह same पासवर्ड का इस्तेमाल करना है। फिर Language Hindi Select कर ले। उसके बाद Security Question Me First School Select कर ले और answer में अपने स्कूल का नाम लिख दे जहां से आप पहली बार पढ़े है।
Personal Detail में अपना नाम और मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सही डाल दे। इस चीज़ को भरने में आपको किसी भी प्रकार की गलती नही करनी है। अगर आप ऐसा करते है तो IRCTC आपके एकाउंट को डीएक्टिवेट कर देगी।
Address वाली जगह में आपको अपने आधार अनुसार सी सही जानकारी भरनी है। State, Distric, Post सब सही भरने के बाद Register पर क्लिक कर दे। ये प्रक्रिया तुरन्त पूरी करने के बाद आपका IRCTC में PERSONAL TRAIN TICKET BOOK करने की आईडी बन जाएगी।
Finally जब आपका IRCTC website पर यूजर आईडी जब बन जायेगा तब आप प्ले स्टोर में जाकर IRCTC RAIL CONNECT नाम की ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करनी है. जब डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद एप्प खोलनी है.
जब आप एप्प open करेंगे तब आप उपर देखेंगे लॉग इन लिखा हुआ है उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक विंडो खुलेगा जिसमे आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना है उसके बाद captcha में जो भी लिखा हुआ है उसे लिख दे उसके बाद login पर क्लिक कर दे.
जब आप लॉग इन करेंगे तब आपको कहेगा पिन बनाने के लिए ये पिन एप्प खोलने के लिए जरूरत पड़ेगी अगर irctc के वेबसाइट से रेलवे टिकेट बनाते है तो इस पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी ये पिन सिर्फ एप्प के लिए है मान्य है बीएस अब आपको 4 अंक के कोई भी जैसे 5252 बना लेनी है फिर उसके बाद लॉग इन करनी है.
- Live Train Status Kaise Pata Kare- लाइव ट्रेन स्टेटस ऐसे देखें
- Train Time Kaise Check Kare- ट्रेन चलेगी या नहीं पता ऐसे करें
- Irctc Tatkal Ticket Booking Kaise Kare 2023- मोबाइल से ट्रेन तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे
Train Ticket Mobile Se Kaise Book Kare- Irctc Rail Connect App से ट्रेन टिकेट बुक कैसे करे
जब आप लॉग इन की प्रक्रिया कर लेंगे तब आप को PLAN MY JOURNEY जहाँ पर लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है. FROM की जगह आपको उस जगह से लिखना है जहाँ से आप ट्रेन पर सवार होकर जायेंगे!
जैसे में DARBHANGA जाऊंगा और TO की जगह जहाँ तक जाना है जैसे हमें NEW DELHI जाना है तो न्यू दिल्ली सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद DEPARTURE DATE में जाने का तारीख लिखनी है तो उसमे हम अपने अनुसार लिख देंगे जैसे हम 13 मार्च को दिल्ली जायेंगे तो हमने 13 मार्च सेलेक्ट कर लिया.
उसके बाद SEARCH TRAIN में क्लिक कर देना है. और अपने अनुसार ट्रेन सेलेक्ट करके PASSENGER DETAIL पर क्लिक कर देना है. फिर I AGREE पर क्लिक कर दे. उसके बाद ADD NEW पर क्लिक करे.
जहाँ अपना या जाने वाले का नाम ENGLISH में और उम्र आधार कार्ड के अनुसार लिखे. उसके बाद ADD पर क्लिक कर दे. ADD करने के बाद निचे के तरफ स्क्रॉल करे और जहाँ आप जायेंगे वहां का एड्रेस और पिन कोड लिखे. उसके बाद T&c को पढकर टिक लगा दे और उसके बाद REVIEW JOURNEY DETAILS पर क्लिक कर दे.
उसके बाद आपके सामने PASSENGER का नाम और टिकट कितना AVAILABLE है और TRAIN TICKET का FARE कितना है वो बताएगा. उसके बाद आप CAPTCHA दल्क्त PROCEED TO PAY पर क्लिक कर दे और डेबिट कार्ड या UPI के द्वरा पेमेंट कर दे. जैसे आप पेमेंट करेंगे आपका टिकेट बन जायेगा.
Irctc Website Se Train Ticket Booking कैसे करे
IRCTC के वेबसाइट से टिकेट बुक करना काफी आसान है उसके लिए आपको IRCTC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! https://www.irctc.co.in/nget/train-search
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके भी Irctc Ticket Booking कर सकते हैं Click Here
और बुक टिकेट में जाकर आप उपर दिए गये SAME तरीका वेबसाइट पर भी करे आसानी से टिकेट बुक कर सकते है. aur train ticket mobile se kaise book kare ये भी जान जायंगे.
- नोट- आप irctc app या वेबसाइट से आप अपने अनुसार क्लास सेलेक्ट कर सबका fare अलग रहता है.
- AC 2 Tier (2A)
- First Class (FC)
- AC 3 Tier (3A)
- AC 3 Economy (3E)
- AC Chair car (CC)
- Sleeper (SL)
- Second Sitting (2S)
Train Pnr Status Check कैसे करे
जब आप रेलवे टिकेट बुक करते है तो आप IRCTC द्वरा PNR नंबर मिलता है जिसका आप STATUS TRACK करके पता कर सकते है की आपका PNR CONFIRM है या नहीं. SEAT रहने पर कोच और सीट नंबर पहले मिल जाता है अगर आपका PNR W/L या RAC है तो टिकेट कन्फर्म या सीट ALLOATED तब चार्ट बनने के बाद होगा. आपको बता दें ट्रेन खुलने से चार्ट 4 घंटे से 8 के पहले बनता है.
इस तरह से आप PNR Enquiry कर सकते हैं
- दोस्तों अब आप जान चुके होंगे की की Train Ticket Mobile Se Book Kaise Kare लेकिन दोस्तों रेलवे टिकट बुक करने के बाद हमें Pnr Status भी देखना पड़ता है! अगर आपके द्वरा बुक हुआ टिकेट Waiting है तो आप Pnr Status देखकर कितना Waiting है Ticket Confirm हुआ या नहीं इसका पता लगा सकते है!
- नीचे Pnr Enquiry का लिंक दिया गया है जिसपर आपको क्लिक करना है और उसमे आपको Pnr Number डालकर Submit कर देना है! ये करने से आपको Train Pnr Status का पता चल जायेगा!
- Train Pnr Status Check करने के लिए यहाँ क्लीक करें Click Here
Irctc Personal Id Se Train Ticket Booking करने से पहले रखे इन बातों पर ध्यान
- दोस्तों अगर आप Personal Id Se Train Ticket Booking करते है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान रखना होगा!
- Personal Id नाम से ही जाहिर होता है की इस Id का मतलब होता है Irctc Personal Id का उपयोग खुद के Ticket Booking करने के लिए होता है!
- Irctc Personal Id से सिर्फ खुद का Train Ticket Book करे!
- अगर आप Irctc Personal Id Se Train Ticket Book करते है वो भी किसी और का और उसे Sell करते है तो आप पर Irctc के तरफ से मुकदमा दर्ज हो जायेगा जिसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है!
- अगर किसी और का Train Ticket Booking करवाना है तो उसके लिए आप Irctc Railway के Authorized Agent से Ticket Book करवाएं वो आप से किसी भी प्रकार का Print से Extra Charge नहीं लेंगे!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप जन गए की Train Ticket Mobile Se Book Kaise Kare, Train Ticket Book Online Irctc Website Se Kaise Kare, Irctc rail connect app se train ticket बुक कैसे करे उसके अलावा आप ये जान गए की Irctc Pnr Status कैसे चेक करे!