Train Time Kaise Check Kare 2024 :- अगर आपको इसके बारें में सही जानकारी चाहिए ताकि जब भी आप रेल से सफर कर रहें हैं तो आपको Train Time Table का पता होना चाहिए की ट्रेन चलेगी या नहीं!
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जब भी सफर करना हो ट्रेन से तो उस दिन का यानि की Today Train Time Tabe का पता होना चाहिए!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की ट्रेन कहाँ पर हैं कैसे पता करें उसके अलावा आप जानेंगे Train Time Table Kaise Check Kare साथ में आप ये भी जानेंगे की जिस ट्रेन में आप सफर कर रहें हैं वो ट्रेन चलेगी या नहीं ये जान पाएंगे!
Train Time Table Check ( ट्रेन चेक करना है क्यूँ जरूरी ?)
Train Time Table Check करना इसलिए बेहद जरूरी है जब कभी आप कहीं किसी जगह सफर करने के लिए Train Ticket Booking करते हैं!
लेकिन क्या होता है कभी किसी वजह से Train नहीं चलती है या तो Train Late रहती है! या तो कभी-कभी ऐसा होता है Train Cancelled भी हो जाता है!
अब क्या होता है की हम रेलवे स्टेशन पर चले जाते हैं हमें पता नहीं रहता की ट्रेन चलेगी या नहीं और वहां जाकर हम परेशान हो जाते हैं! इसलिए दोस्तों इन सभी परेशानियों से बचने के लिए आपको Train Running Status Check करने आना चाहिए!
जिससे आपको पता चल जाये की आज ट्रेन चलेगी या नहीं कल ट्रेन चलेगी या नहीं! ट्रेन कितने बजे किस रेलवे स्टेशन पर आयेगी! Train Running Last Update क्या है!
आपको ये सारी Train Status से जुड़ी जानकारी की Train Time Check Kaise Kare इस पोस्ट में बता दिया गया है ताकि आप Train Time Table Status के बारें में जान सके!
जब कभी भी आपको ट्रेन सफर करना हो तो उससे पहले आप Train Running Status Today और Train Running Status Tomorrow Check जरूर कर लेना चाहिए!
Train Ka Status Check करने के लिए आपके पास ये जानकारी होनी चाहिए
- Train Running Status Check करने के लिए आपको Train Number या ट्रेन का नाम पता होना चाहिए!
- Train Status Check करने के लिए आपको Journey Station का पता होना चाहिए की आप किस रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले हैं!
- Train Ka Status पता करने के लिए आपको Journey Date का पता होना चाहिए की आप किस तारीख को सफर कर रहें हैं!
- Train Status Check आप सिर्फ 3 दिन का कर सकते हैं जैसे आज 21/02/2023 है तो आप Train Status 20/02/2023 से 21/02/2023 तक Train Running Status देख सकते हैं! Train Last Departure Update देख सकते हैं!
- इसे भी पढ़ें- Train Ticket Mobile Se Book Kaise Kare- मोबाइल से रेलवे टिकट बुक कैसे करे
- Irctc Tatkal Ticket Booking Kaise Kare 2023- मोबाइल से ट्रेन तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे
- Live Train Status Kaise Pata Kare- लाइव ट्रेन स्टेटस ऐसे देखें
Train Time Kaise Check Kare- ट्रेन आज हो या कल चलेगी या नहीं ऐसे करें पता
Train Time Check करने के लिए आपको Indian Railways के अधिकारिक वेबसाइट NTES Portal पर जाना होगा! आपको बता दें की National Train Enquiry System Portal से आप Train Time के अलावा आप Train Last Running Update भी आसानी से देख सकते हैं!
- Train Time Status Check करने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करें https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
- इस लिंक पर क्लीक करने के बाद Ntes Portal Open हो जायेगा! अगर नहीं Open होता है तो आपको लिखा हुआ Captcha भरकर Submit पर क्लीक कर देना है!
लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको Journey Station Basis लिखा हुआ दिखाई देगा! जिसपर आपको क्लीक करना है!
फिर आपको Train No या Name की जगह ट्रेन का नंबर या नाम दर्ज करना है फिर आपको Journey Station का चयन कर लेना है की आप कहाँ से कहाँ तक का यात्रा करने वाले है!
फिर आपको Train Time जिस Date का जानना है उस Date पर क्लीक कर दें! ये प्रक्रिया आप जिस दिन करेंगे आपको NTES 1 दिन और 1 दिन के बाद का Train Status देखायेगा की ट्रेन चलेगी या नहीं और Train Last Departure Update देगी!
आप जैसे ही Train Name or Number के अलावा Journey Station के साथ Date का चयन करेंगे तब आपके सामने वैसे ही Train Status आ जाएगी! जिसमें आपको Train कितने बजे चलेगी उसकी जानकारी होगी उसके अलावा Train Cancelled है या Train Route Change हो गया उसकी जानकारी रहेगी! साथ में Train Running Last Update की जानकारी भी देखने के लिए मिल जाएगी!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Train Time Kaise Check Kare, Train Time Table Check Kaise Kare और Train Chalegi Ya Nahi Kaise Pata Kare. अगर आपके मन में Train Running Status को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!