Twitter (X) Account verify kaise kare 2024 :- ट्विटर अकाउंट ये जानकर आप भी चाहते हैं की अपने ट्विटर अकाउंट पर Blue Tick कैसे लगायें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे Twitter Par Blue Tick Kaise Lagaye और Twitter Blue Tick Verification Kaise Kare.
जैसा की आप सभी जानते हैं की जो भी Social Media पर VIP Account होते हैं जैसे Celebrity, Brand Etc उनके Account Name के आगे Blue Tick Verification लगा होता है जिससे हम समझ जाते हैं की ये विभाग या Celebrity का Official Account है!
ठीक उसी प्रकार Twitter पर जो भी Public Figure, Celebrity or Brand है उन सभी के पास Twitter Blue Tick Verified Badge है लेकिन पहले ये बड़ी हस्ती और Brand और Popular को मिलता था जिनकी Fan Following काफी ज्यादा है!
लेकिन हाल में Twitter के CEO Elon Musk ने एलान किया की अब Twitter Par Blue Tick Badge हर कोई ले सकता है! लेकिन उसके लिए आपको Twitter Blue Checkmarks Subscription लेना होगा उसके बाद आप Twitter Blue Subscribers बन जायेंगे!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Twitter Blue Tick क्या है और Twitter Blue Tick Kaise Kharide उसके अलावा आप जानेंगे की Twitter Blue Tick Subscription Charge Kitna Hai. इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप आसानी से Twitter Blue Tick Verification करके अपने Twitter Account पर Blue Checkmark लगा सकें और अपने Twitter Account को VIP Account बना सकें!
Twitter (X) Blue Tick क्या है?
जब हम अपने Twitter Account को Blue Tick Verification के लिए अप्लाई करते हैं जिसके बाद हमारे Twitter Account Name के बगल में Blue Checkmark लगा रहता है उसे Twitter Blue Tick कहते हैं!
ये अक्सर Blue Tick Government, Brand Official Account के अलावा Popular Celebs के Account पर देखने के लिए मिलता था ताकि Twitter User ये सत्यापित कर सकें की Twitter Blue Badge वाला Account Official है!
आपको बता दें की पहले Twitter Blue Tick लेने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था तब भी Twitter Account Verification करने के बाद भी Twitter Account पर Blue Tick Badge नहीं मिलता था!
लेकिन जब से Elon Musk नें Twitter Blue Tick Subscription लायें हैं तब से Twitter Account Verification करके Twitter Blue Badge पाना काफी आसान हो गया है!
आपको बता दें की India में Twitter Blue Subscription Charge Rs 900 Per Month हैं! अगर आप चाहते हैं की अपने Twitter Account Par Blue Tick Lagaye तो उसके लिए आपको हर महीने Twitter Blue Tick Verification Price rs 900 हर महीने खर्च करने पड़ेंगे!
आपको बता दें की Twitter Blue Tick Verification Charge हर महीने Auto Pay Feature के माध्यम से Debit होगा! Twitter Blue Tick Verification Ke Fayde Kya Hai नीचे इसकी जानकारी दी गई है!
Twitter ( X ) Blue Tick Verification Benifits- ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक के फायदे
- अगर आप Freelancer, Writer, Blogger या Youtuber है या कोई भी Field से है और आपका Twiteer Account है अगर उसे Verified करते हैं तो आपका Twitter Account Premium दिखेगा!
- जब कभी आपको लोग Search करेंगे Twitter Account पर तब आपके नाम काफी सारे Twitter User मिल जायेंगे लेकिन अगर आप Twitter Blue Verification Subscription लेते हैं तो आपका Account पहले Show होगा!
- अक्सर आप देख्नते होंगे की एक नाम के कई सारे Twitter Account होते हैं जिससे आपकी Audiance , Follower, Fans भटक जाते हैं लेकिन Blue Tick Verification रहेगा तो आपके चाहने वाले आसानी से आपको खोज पाएंगे!
- Twitter Blue Tick Verification रहने पर आप अपने द्वारा Post किया गया Tweet को 5 बार Edit कर सकते है!
- आप High Quality Video 1080p का Twitter पर Upload कर सकते हैं!
- जब कभी आप Twitter Comment करेंगे या Tweet करेंगे तब आपके Reach काफी बढ़ेंगे!
- आने वाले समय में Twitter Blue Subscribers को Twitter पर जितने भी Advertise All Twitter User को दिखाया जाता है उसके मुकाबले Twitter Blue Tick Verification Subscription लेने वाले Subscribers को 50% Ads कम दिखाई देंगे!
- अगर Twitter पर blue tick account के लिए कोई भी features लाया जाता है तो उसे Twitter Blue Subscribers पहले Access कर सकते हैं!
- Instagram Account Verify Kaise Kare- Blue Tick कैसे लगायें जानिए
Twitter ( X ) Blue Tick Verification Eligibility criteria- ट्विटर ब्लू टिक पाने के कुछ पात्रता
- Twitter पर Blue Tick पाने के लिए आपका खुद का Personal या Business Account होना चाहिए!
- Twitter पर बने Fake Account Twitter Blue Tick Verified Badge नहीं मिलेगा!
- Twitter Blue Badge Subscription Buy करने के लिए आपका Account Last 30 Days Continue Active होना चाहिए!
- Twitter Blue Tick Badge पाने के लिए आपको हर महीने में Rs 900 Twitter को Blue Checkmarks Subscription Charge Pay करना पड़ेगा!
- Twitter Blue Tick Verification के लिए आपके Twitter Account से Mobile Number लिंक होना चाहिए!
Twitter ( X ) Account Verify Kaise Kare- ट्विटर ब्लू टिक कैसे खरीदें
Twitter Account Par Blue Tick Verification पाने के लिए आपका ट्विटर अकाउंट कुछ महीने पुराना होना चाहिए उसके अलावा आपका Twitter Account Last 30 Days तक Active होना चाहिए!
- Twitter Blue Tick Verification Process करने के लिए सबसे पहले आपको Twitter App Download करके Login करना होगा! या तो आपको Twitter Blue Verificate Web Browser से भी कर सकते हैं उसके लिए आपको Twiiter के Official Website पर जाना होगा https://twitter.com/
- जब आप Twitter अपने Web Browser में Open करेंगे तब आपको Twitter Account Login कर लेना है!
- Twiiter Login करने के बाद आपको Twitter Blue लिखा दिखाई देगा उसपर क्लिक करके Twitter Blue Verification Subscription ले लेना है!
- Mobile Se Twitter Blue Tick Verfication Kaise Kare ये प्रक्रिया करने के लिए Twitter App Login कर लेना है उसके बाद जो प्रक्रिया बता रहें हैं उसे फॉलो कर लेना है!
जब आप Twitter App Login कर लेंगे तब आपके सामने जो Dashboard खुलेगा उसी में Top में Profile Icon दिखाई देगा! उसपर आपको क्लीक करना है!
आप देख सकते हैं की Profile Icon Click करने के बाद जो विकल्प आया है उसमें Twitter Blue/ Premium लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिस पर आपको क्लीक करना है!
जब आप Twitter Blue पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने जो Dashboard Open होगा उसमें Subscribe लिखा हुआ दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लीक करना है!
अब आपसे Twitter Blue Tick Verification के लिए जो भी जानकारी माँगा जायें उसे आपको Fill कर देना है और Rs 900 Payment Upi के माध्यम से कर देना है!
ध्यान रहें की Auto Pay को Enabled कर लेना है ताकि हर महीने Twitter Blue Checkmarks Subscription Charge Auto Debit होता रहे! अगर आप चाहते है की Twitter Blue Badge Subscription Cancell करें तो उसके लिए Same Process करके Cancell कर देना है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Twitter Account Verifiy Kare, Twitter Blue Tick Kaise Khare, Twitter Blue Tick Subscription Kaise le अगर आपके मन में ट्विटर वेरिफिकेशन को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें !