Udyam Certificate Download Kaise Kare 2024: उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें

Udyam certificate download Kaise Kare 2024 :- उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का आप भी सोच रहें हैं तो आप सही जगह आये हुए हैं! जहाँ से आप जान पाएंगे की udyam certificate download pdf में कैसे करें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं जितने भी Micro Business करने वाले व्यापारी है उन सभी को Aadhaar Udyam Registration करना बेहद जरूरी है! ताकि व्यापारियों की बिजनेस Msme Register हो जाये!

जब आप Udyam Registration Online Pan Card और Aaadhar के माध्यम से करते हैं तो आपको कुछ दिनों तक Udyam Registration Approved होने का Department से इन्तेजार करते हैं!

ऐसे में क्या होता है हम Aadhaar Udyam Registration करने के बाद जब हमें Approval का Mail या Message आता है की Congratulations You Have Succesfully Registered as a Seller.

जिसमें आपको ये Message Aadhaar Udyam Registration Number के साथ भेजा जाता हैं! अब सोच में पड़ जाते हैं की अब कैसे उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड करें!

प्रिय पाठकों अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्यूंकि हम आपको सरल तरीका बतायेंगे की कैसे आप Udyam Certificate Download, Udyam Registration Certificate Download कर सकते हैं!

इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप udyam certificate download pdf में आसानी से कर सकें और उस उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बाद Udyam Certificate Print करके अपने Shop में लगा सकें ताकि आपकी दुकान Government Registerd Authorized लगे!

Udyam Registration Certificate Kya Hai? ( उद्यम सर्टिफिकेट क्या है ?)

Udyam Certificate एक प्रकार का ऐसा प्रमाण पत्र हैं जहाँ छोटे व्यापारी अपने Business को Udyam Registration करके Msme में Register करते हैं!

जानकारी के लिए आपको बता दें की Udyam Registration हर कोई Shop वाला करवा सकता हैं! जो Services देने वाला काम करती है या किसी प्रकार का Product Manufacture करती हैं!

वैसे आपको बता दें किराना स्टोर वालें, Photo Copy वालें इस तरह के और कई प्रकार के Micro Business वालें अपने Shop को Udyam Registration करके Msme के साथ जोड़ते हैं!

यहाँ तक की बहुत सारे Digital Seva Portal, Csc, Aeps Portal ने Udyam Registration करना हर VLE और BC Agent के लिए अनिर्वाय कर दिया हैं की जल्द से जल्द Aadhaar udyam Registration के Portal पर अपडेट करें!

udyam certificate download

Udyam Registration Benifit भी काफी सारे हैं! आपको बता दें की आधार उद्यम रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको बैंक काफी आसानी से बिजनेस लोन दे देगी अगर आप उसे कहेंगे की हमारा बिजनेस Msme Aadhaar Udhyog में Register हैं और आप हमारे Udyam Certificate भी मौजूद है!

इसके अलावा बहुत सारे फायदे भी है Aadhaar Udhyog Regsitration करने के, खैर ये छोटी सी जानकारी थी अधर उद्यम को लेकर! फ़िलहाल हम आपको नीचे बता रहें हैं की कैसे आधार उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड करें!

पोस्ट का नाम Udyam certificate download pdf
पोस्ट का प्रकार उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
राज्य सभी राज्य
अधिकारिक वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/
हेल्पलाइन मेल आईडी[email protected]

Udyam Registration Certificate Download Pdf – उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

Udyam Registration Certficate Download के लिए आपके पास Aadhaar Udyam Registration Number होना चाहिए! आपको बता दें की आधार उद्यम रजिस्ट्रेशन आपको उस आवेदन फॉर्म के रसीद में मिल जायेगा जब आपने Udhyog Aadhaar Regsitration किये थे!

खैर फिर भी आपको नहीं मिल रहा Udyam Registration Number तो आप ऐसा करें की आपने आधार उद्यम पंजीयन के समय जो ईमेल आईडी दिए थे उस ईमेल आईडी के इनबॉक्स में देखें आपको Aadhaar Udyam Registration संख्या मिल जायेगा!

अब आपको उस आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन संख्या को लिखकर अपने कॉपी में सुरक्षित रख लेना हैं! फिर आपको Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर इसका इस्तेमाल करना है जब आप Udyam Registration Certificate Download करेंगे तब!

  • Udyam Certificate Download करने के लिए आपको Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises(MSME) के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm
  • आप इस लिंक पर क्लीक करके विभाग के Official Website पर जा सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Udyam Portal Open होगा!
udyam registration certificate download

सबसे पहले आपको Home Page के Menu Bar में देखना है जहाँ पर आपको Print/Verify लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

Print/Verify पर क्लीक करने के बाद आपको Udyam Registration Certficate Download Pdf में करने के लिए Print Udyam Certificate पर क्लीक करना हैं!

udyam registration certificate download kaise kare

अब आपको Udyam Registration Number की जगह आपको आवेदन फॉर्म के रसीद या मेल से देखकर उद्यम संख्या दर्ज करना हैं! फिर उसके बाद Enter Mobile की जगह वही नंबर दर्ज करना है जो आपने आधार उद्यम रजिस्ट्रेशन के समय दिया था!

फिर आपको OTP On Email या OTP On Mobile में से कोई एक चयन कर लेना है! इस प्रोसेस करने के समय आपके पास मोबाइल है Mobile चयन करें या Email Id Login हैं तो इमेल चयन करें!

फिर उसके बाद आपको Validate & Generate OTP पर क्लीक कर देना है! जिसके बाद आपके Mobile या Email पर OTP आयेगा आपको उस OTP को दर्ज करके Validate OTP & Login पर क्लीक कर देना है!

udyam certificate download kaise kare

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने Udyam Registration Portal Login हो जायेगा जहाँ पर आपको Print Certficate लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिस पर आपको क्लीक कर देना है!

udyam certificate download pdf

Print Certficate पर क्लीक करने के बाद आपके सामने उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आ जायेगा! अब आपको Udyam Certificate Print कर लेना हैं!

वहीँ अगर आप चाहते हैं की Udyam Certificate Download Pdf में करें तो उसके लिए आप Print पर क्लीक करके Save As Pdf चयन करके अपना Udyam Registration Certificate Download Pdf में कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की उद्यम सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें! अगर फिर भी आपके मन में आधार उद्यम रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

2 thoughts on “Udyam Certificate Download Kaise Kare 2024: उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें”

Leave a Comment