Union bank of india balance check kaise kare 2024:- यूनियन बैंक के खाते का बैलेंस चेक करने का तरीका आप भी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में अपने बैंक खाते का पैसा कैसे चेक कर सकते हैं!
जैसा की आप सभी जानते है की Union Bank Of India का Balance Check करने के लिए हम Union Bank के ब्रांच जाते हैं अगर हम किसी भी प्रकार का Netbanking, Mobile Banking या Upi इस्तेमाल नहीं करते हैं तो हमें कभी Union Bank Of India Balance Check करने में काफी परेशानी होती!
आज की पोस्ट में हम आपको वो हर तरीका बतायेंगे जिससे आप आसानी से अपना UBI Balance Check कर सकते हैं जैसे की union bank of india balance check number missed call वाला देंगे जैसे ही आप उस Number पर कॉल करेंगे आपको Union Bank Balance का पता आसानी से चल जायेगा!
इस लिए इस पोस्ट को पूरा पढें ताकि आप जान सकें की Union Bank Of Indian Balance Check Kaise Kare जब हमारा Net Banking और UPI काम नहीं करता हो तो हम जो तरीका बता रहे हैं उसे फॉलो करके आसानी से Ubi Balance Check कर सकते हैं!
Union Bank Of India Balance Check कब करते हैं ?
अगर आप Union Bank Of India के उपभोक्ता है और आपका बैंक खाता यूनियन बैंक में है और आप Net Banking, Mobile Banking और Upi का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से Union Bank Of India Balance Check कर लेते हैं!
लेकिन कभी ऐसा होता है की Technical Issue या Server Down की वजह से हम किसी भी तरीके से Netbanking, Upi, Mobile Banking से अपना Ubi Balance Check नहीं कर पाते हैं तो इस स्तिथि में आपको Alternative तरीका पता होना चाहिए की Union Bank Of India Balance Check Kaise Kare.
इसके अलावा भारत में ऐसे गावं हैं जहाँ 10KM दूर-दूर तक बैंक है और वहां के लोगों को उतना Internet का पता नहीं की कैसे Mobile Banking, Netbanking इस्तेमाल करके Union Bank Of India का Balance Check कैसे करें!
इस स्तिथि इन सभी को union bank of india balance check karne ka number पता होना चाहिए ताकि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के उपभोक्ता union bank of india balance check number के माध्यम कर सकें!
हम आप सभी को वो हर तरीके बतायेंगे जिससे आप आसानी से Union Bank Of India Balance Check कर सकते हैं! ख़ास बात तो ये है की कोई भी तरीका Union Bank Of India Balance Check करने में काम आ जायेगा!
कभी-कभी ये होता है की कोई हमें पैसा भेज देता है लेकिन पैसा बैंक में क्रेडिट हुआ या नहीं इसको पुष्टि करने के लिए आपको Union Bank Of India Balance Check करने के हर प्रक्रिया को Try करना चाहिए!
इन तरीकों से आप अपना Union Bank Of India Bank Balance Check कर सकते हैं
- आप कसी भी Csp Centre जहाँ आधार से पैसे निकासी होते हैं वहां जाकर आप अपना Union Bank Of India Ka Balance Check कर सकते हैं!
- Union Bank Of India के अपने बैंक खाते का पैसा किसी भी UPI App के माध्यम से चेक कर सकते हैं!
- Union Bank Mobile App VYOM के मध्यम से भी Union Bank Of India Balance Check कर सकते हैं!
- अगर आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का Net Banking इस्तेमाल कर रहे हैं तो उससे भी आप बैंक खाते का पैसा चेक कर सकते हैं! Union Bank Netbanking Login इस लिंक पर क्लीक करके कर सकते हैं https://www.unionbankonline.co.in/
- Atm Debit Card से किसी भी Atm Machine में जाकर अपना Union Bank Of India Ka Balance Check कर सकते हैं!
- अपने Union Bank Of India के Branch में अपना UBI Passbook को अपडेट करवाकर अपना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के आपने खाते के पैसा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
- वैसे सबसे आसन तरीका है union bank of india balance check number toll free वाला पर कॉल करके अपने बैंक खाते की पैसे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
- union bank of india balance check number Kya Hai इसकी पूरी जानकारी इसी पोस्ट के नीचे दी गई है!
- किसी भी Bank Account Me Mobile Number Link Kaise Kare- बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- Bank Account Holder Name ऐसे जानिए खाता संख्या से
- Union Bank Saving Account Apply Kaise Kare- यूनियन बैंक में खाता कैसे खोले
Union Bank Of India Balance Check Kaise Kare Missed Called से
Union bank of india balance check number के माध्यम से करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की इससे पहले की आपके बैंक खाते में में Mobile Number Link होना चाहिए!
फिर उसके बाद Union bank of india balance check number missed call करके चेक करने वाला UBI Balance Check Tolfree Number देंगे जिससे आप अपना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक खाते का पैसा चेक कर सकते हैं!
- Union Bank Of India Balance Check Missed Call के द्वारा करना चाहते है तो उससे पहले आपको ये ज्ञात होना चाहिए की आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए!
- उसके बाद आपको उसी मोबाइल नंबर से Call करना है जो Mobile Number आपके Union Bank खाते में Link है!
- अब आपको अपने मोबाइल से Union bank of india balance check toll free number इस पर Call करना होगा 09223008586
- जैसे ही आप Union bank of india balance check toll free number 09223008586 पर Call करेंगे तब Phone Automatic Disconnect हो जायेगा!
- उसके बाद 2 मिनट के अंदर आपके मोबाइल में Message आ जायेगा की आपके Union Bank Of India के बैंक खाते में कितना पैसा है!
- इस तरह से आप Union Bank Of India में आपका जो बैंक खाता है उसका Balance Check कर सकते हैं!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप वो हर तरीका जान गए की कैसे आप Union Bank Of India Balance Check कर सकते हैं! अगर आपके मन में Union Bank Of India Account Balance Check करने को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!