Union Bank Saving Account Kaise Khole 2024 : यूनियन बैंक में खाता ऑनलाइन कैसे खोले

Union Bank Saving Account Kaise Khole 2024 :- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भारत की लोकप्रिय बैंकों में से एक है! जिस पर लोगों को काफी विश्वास बना हुआ है! और आप भी जानना चाहते है की Union Bank Of India Me Saving Account Kaise Khole!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो दोस्तों हम आपको आज की पोस्ट में बताने वाले है कैसे आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में Saving Account(बचत खाता) खोलवा सकते है! इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की Union bank Saving Account Apply Online कैसे करे!

उसके अलावा आप ये भी जानेंगे की Union Bank Of India में अकाउंट खोलवाने के क्या फायदे है और उसमे आपको किस तरह की सेवाएं आपको Union Bank Saving Account में मिलने वाली है ये सभी जानकरी इसी पोस्ट में जानेंगे!

Union Bank India Saving Account क्या होता है और इसके क्या लाभ है?

Union Bank Saving Account- नाम से ही आप समझ आ जाता है की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बचत खाता है जिसे इंग्लिश में Saving Account कहा जाता है! जिससे बचत का अर्थ भी समझ गए होंगे जिसमे आप खर्च हुए पैसे के अलावा जो बचते है उसे Saving Account में Deposit कर देते है!

union bank saving account

जानकारी के लिए आपको बता दें Bank Account कई प्रकार के होते है लेकिन सबसे अधिक इस्तेमाल आज के दौर में Saving Account और Current Account का होता है! Saving Account का उपयोग अपने बचे हुए राशी को को बैंक अकाउंट में रखर उससे कुछ ब्याज Earn करते है और Current Account जो होता है वो Business Purpose के लिए इस्तेमाल किया जाता है!

Union Bank Of India Saving Account Interest Rates

Union Bank Saving Account Interest Rates 2.75% से 3.55% सालाना है! जानकारी के लिए आपको बता दें ये Bank Interest Rate अलग-अलग Ammount पर Fixed है! जिसमे हर एक राशी का एक सीमा है जिस पर आपको सालाना ब्याज दिया जाता है!

  • अगर आप Rs 50 Lac तक Saving account में रखते है तो आपको 2.75 % का सालाना ब्याज दिया जाता है!
  • अगर आप ने Rs.100 Crores to Rs.500 Crores अपने Union Bank Saving Account में रखते है तो आपको 3.10% का सालाना ब्याज दिया जायेगा!
  • Rs.500 Crores to Rs.1000 Crores पर 3.40%.
  • Above Rs.1000 Crores पर  3.55 % मिलता है!

नोट- Union Bank Saving Account Deposite Rate में बदलवाव होता है तो हम समय पर अपडेट करते रहेंगे! और आप समझ गए होंगे की Union Bank Of India Interest Rate Kitna Hai?

Union Bank Saving Account Kaise Khole- यूनियन बैंक में खाता कैसे खोले

Union Bank Saving Account Open करने के लिए आपके पास 4 चीज़ होना बेहद जरूरी है तभी जाकर आप Union Bank Saving Account Apply कर सकते है वो भी बिना किसी प्रकार के झंझट के!

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और पैन कार्ड होना चाहिए उसके अलावा मोबाइल नंबर और Email Id भी चाहिए ताकि Otp Verify किया जा सके!

  • Union Bank Of India में सेविंग Account खोलने के लिए सबसे पहले आपको Union Bank के Website पर जाना होगा https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx
  • जहाँ आपको Apply Online पर क्लिक करना है इसके बाद Saving Account पर क्लिक करना है! जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो सबसे नीचे देखेंगे तो लिखा हुआ दिखाई देगा Click Here For Apply Online Saving Account जिस पर क्लिक करके Union Bank Saving Account खोल सकते है!
  • अगर आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का खाता खोलना चाहते है तो आप इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके https://icmt.unionbankofindia.co.in/account/ खोल सकते है!
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर डालना होगा उसके बाद Submit पर क्लीक करना होगा!
  • Submit पर क्लीक करते ही आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर Otp आएगा जिसे आपको Verify करना है!
union bank saving account open kaise kare
  • दोस्तों जब आप उपर दिए गए लिंक खोलेंगे तब आप उपर जैसी तश्वीर जैसा पेज खुलेगा उसमे आपको डिटेल भरना है! अपना नाम पिता का नाम और माता का नाम!
  • फिर आपको जन्मतिथि मोबाइल नंबर Email Id और Id Proof में Aadhaar Card Select कर के आधार नंबर डाल दे!
  • ये करने के बाद आपको अपने State का चयन करना है फिर District उसके बाद आप Union Bank का ब्रांच चयन करना है!
  • दोस्तों आप उसी Branch को चयन करे जिसमे आप Union bank saving account open करवाना चाहते है! ये प्रक्रिया करने के बाद आप Continue पर क्लिक कर दें!
  • जब आप इस तरह से स्टेप 1 की सारी जानकारी भर देंगे और Continue पर क्लिक करेंगे तब आपको नीचे जो तश्वीर दिखाई दे रहा है उस प्रकार कुछ आपको दिखाई देगा!
union bank saving account khata kaise khole

Union Bank Account Opening Online करने के लिए आपको ध्यान से हर एक स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तभी जाकर आप Mobile se union bank online account open कर सकते है!

  • Union bank of india account opening online करने में Residence Proof भी दिखाना पड़ेगा अगर आप बहर रहते है तो आप अपने आधार के अलावा आवास पहचान के लिए कोई और भी Documents लगा सकते है!
  • वैसे आपका आधार एड्रेस Persent और Permanent है तो आप Residence Proof में Aadhaar Card को चयन कर ले फिर उसके बाद आधार नंबर डाल दें!
  • Communication Address- दोस्तों इसमें आपको  Present Address और Permanent Address दोनों भरना है अगर आपका Persent Address और Permanent Address Same है तो आप Same As Communication Address पर टिक कर दें!
  • Other Details- union bank account opening में Other details भी भरना होगा! तभी जाकर  union bank of india zero balance account opening online के लिए आपको अपना Occupation(पेशा) Religion और Caste भरना होगा!
  • Annual Incom क्या है और Source of incom क्या है और आपका जन्म कहाँ हुआ है और किस देश में हुआ है आप शादी शुदा है या नहीं Marital Status पर क्लिक करके Continue पर क्लिक कर देना है!
union bank saving account apply

दोस्तों ये इसके बाद आखिर Processes है Union Bank Saving Account Apply करने का जिसमे आपको जो आपके परिवार का सबसे प्यारा है उसका नाम Nominee Details डालना है!

  • दोस्तों Union bank saving account me nominee का नाम देना जरूरी है! अगर आपको Nominee का नाम देना है तो Nominee Required पर Yes पर क्लिक करना है!
  • उसके बाद आपको Nominee का पूरा नाम और पता भरना है! ये सब कुछ करने के बाद आखिरी प्रक्रिया करना है!
  • Union bank Saving Account Open करने का आखिरी प्रक्रिया ये है की आपको Other Facilities में देखा आपको कौन-कौनसी Service चाहिए! जैसे Internet Banking, Atm cum debit card, mobile banking, sms banking, cheque book इसमें आपको जो भी Services चाहिए उसपर Tick करके Submit Application पर क्लिक कर दें!
  • जब आप Submit Application पर क्लिक करेंगे तो आपको union Bank of india saving account Refrence Number मिल जायेगा! उसके बाद आपको Union bank का Saving Account pdf form download कर लेना है!

Union Bank Saving Account Apply Online करने के बाद कहाँ जाना होगा?

Union bank of india saving account apply online करने के बाद आपको Pdf File को प्रिंट करवाना होगा इसके लिए आप किसी Cyber Cafe में जा सकते है!

जब Union bank saving account online pdf form print करवा लेंगे तब आप को उसके साथ Aadhaar card और pan Card का फोटोकॉपी लगाकर अपने Union bank Of India के उस ब्रांच में जाना है जहाँ के लिए आप आवेदन दिए थे!

ध्यान रहें आवेदन के समय जो मोबाइल नंबर दिए थे Ubi Bank Account खोलने में उस Mobile Number को Branch में लेकर जाना होगा क्यूंकि बैंक के ब्रांच मेनेजर Otp सत्यापित करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया करेंगे!

दोस्तों आपको सारा Original Documents Union bank manager को दिखाना है और उसे Verified करवा लेना है! ये करने के बाद आपको यूनियन बैंक के मेनेजर द्वारा खाता संख्या मिल जायेगा!

Union Bank Saving Account Passbook कैसे मिलेगा?

Union bank of india account opening online जब आप करते है तब manager द्वारा Verified करके Account Number मिलता ह! उस अकाउंट नंबर को Ammount Deposit करने वाले फॉर्म में भरना है और अपने बैंक खाता में कम से कम 500 रूपये जमा करना है!

ये करने के बाद आपको पैसा जमा करने का जो Reciept मिलेगा उसे Passbook Print Staff को दिखायेंगे जो आपको आपके अकाउंट का Union bank of india ka bank passbook print कर के दे देगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट की माध्यम से आप सभी को ये जनकारी मिली  Kaise union bank saving account khata khole उसके अलावा आप ये भी जान गए की  Union Bank Of India account opening online Kaise Kare! Union bank of india saving account open kaise kare!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment