Covid Vaccine Registration कैसे करें इसकी प्रक्रिया आप सव्भी जान लें ताकि आप भी Cowin Vaccine Registration करके Corona से बचने के लिए अपने इच्छा अनुसार Covishield and Covaxin ले सकते हैं और भी कई प्रकार के Vaccine है उपलब्ध रहने पर चयन कर सकते हैं!
जैसा की आप सभी को पता है कोरोना वायरस जैसा जानलेवा बीमारी से पूरा दुनिया परेशान है। साल 2020 से साल 2021 इन Corona Virus जैसी खतरनाक बीमारी से मर गए हैं।
यहां तक कि Corona Virus की चपेट हर रोज लाखो लोग आ रहे है और हर दिन हजारो लोग कोरोना वायरस की वजह से मर रहे है। ऐसे में राहत वाली बात यव भी है कि आप जानते है कि इंडिया में Corona के लिए वैक्सीन आ चुका है और इसका Vaccination भी India में तेजी से चल रहा है।
हर कोई कोरोना से बचने के लिए Covid Vaccine Registration करवा रहे हैं ताकि कोरोना का Vaccine लग जाए और इस खतरनाक बीमारी का खतरा कम हो जाये!

Covid-19 Vaccine Registration क्यों करवाना चाहिए?
जैसा कि दोस्तो आप मानते है जान है तो जहाँ है। ऐसे में हमारी जिंदगी हमारे लिए और हमारे परिवार वालो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में हमारी लपरवाही की वजह से कोरोना की वजह से जान चली जाती है तो इसका जिमेवार हम खुद होंगे।
- Covishield या Covaxin लेने से आप काफी सुरक्षित हो जायेंगे और आपके अंदर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने की क्षमता हो जाएगी!
- इसे भी पढ़ें- Ayushman Card Download Kaise Kare- मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं
- Coronavirus Health insurance kaise kare, Covid-19 Policy
Corona से बचने के लिए करे इस नियम का पालन
- घर से बाहर जब भी निकले तो हमेशा मास्क पहनकर ही निकले जहां पर ज्यादा भीड़ हो उस जगह जाने से बचे। कोशिश कर की डबल मास्क का इस्तेमाल करे। जब घर आये तो मस्क को मिट्टी में दफन कर दे अगर वो एक बार इस्तेमाल करने वाली हो तब। अगर धो कर इस्तेमाल करने वाला हो तो आप साफ करने वाली लिक्विड से धो ले।
- हमेशा पैसा या किसी अन्य सामान छूने के बाद Sanitizer का इस्तेमाल करे। हाथ को अच्छे से sanitize करे।
- बाहर से आने के बाद हमेश हाथ पैर को अच्छे से wash करे। ज्यादा अच्छा की आप स्नान कर ले। इससे बाहर की जो भी कीटाणु होगी वो नष्ट हो जाएगी।
- हमेशा लोगों से 6 फिट की दूरी बनाकर रखें। जिसे खांसी बुखार सर्दी हो उससे दूर रहे और सलाह दे किसी अच्छे डॉक्टर से मिले। ताकि उसका इलाज अच्छा हो सके।
- घर में सर्दी बुखार की दवा हमेशा रखे ताकि emergency के समय काम आ जाएगा।
- जैसा की आप लोगो को पता है की आजकल इंसान oxygen की कमी से मर रहे है। इसलिए हमें ऑक्सीजन को बरकरार रखने के लिए अपने आस-पास पेड़ पौधा जरूर लगाए। ताकि ऑक्सीजन की कमी हमारे संसार न हो #Savetree
Covid Vaccination Registration Kaise Kare
- Corona Vaccination Registration करने के लिए आपके पास Aadhaar Card, Pan Card, Voter Id, Driving License, Passport इनमे से कोई भी एक होना चहिये।
- आप एक मोबाइल नंबर से घर के चार सदस्य का Covid Vaccine registration करवा सकते है।
- Covid Vaccination Registration करने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे https://selfregistration.cowin.gov.in/
- जब आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने Registration or signin For vaccination लिखा हुआ दिखाई देगा उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डाले।
- फिर आपके नंबर पर OTP आएगा वो डालकर Verify& Procees पर क्लिक कर देंगे।
फिर उसके बाद अपना पहचान पत्र चुने जो सही हो। कोशिश करे कि आधार कार्ड ही सलेक्ट करे। फिर आधार नंबर डालकर next कर दे। उसके बाद आप से जो भी जानकारी मांगी जा रही है वो सब सही से भर दे।
फिर आप अपने इच्छानुसार state select करे और फिर district select करे। आपके सामने उन सारे Vaccination Centre का नाम आ जायेगा जहा कोरोना का टीका दिया जाता है। आप अपने इच्छानुसार Time and Date Schedule कर ले।
Time Date Schedule करने के लिए आपको Schedule लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है। तब आपके सामने एक Popup दिखाई देगा उसपर क्लिक करके अपने टाइम और समय का चयन कर ले।
जब आप ऐसा करते है तो आप successfully Corona Vaccine Registration कर चुके है। जब आपको कोरोना का टीका लग जयेगा तब आप इसी लिंक के द्वरा अपना सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष-
हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Vaccine लेने के लिए Covid Vaccine Registration कैसे करे! अगर आपको Cowin Vaccine Registration से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट करें!