Verify aadhaar card | Aadhaar card me mobile number link hai ya nahi kaise pata kare | Aadhaar me mobile number link hai ya nahi kaise pata kare | आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें ||
Verify Aadhaar Card:- आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करे अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं!
आज की पोस्ट में आपको ये जानकारी मिलेगी की आपके आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं अगर नहीं है लिंक तो मोबाइल नंबर आधार में लिंक करने के लिए क्या करना होगा इसकी भी जानकारी आपको मिलने वाली है!
दोस्तों आज का पोस्ट काफी खास होने वाला है Verify Aadhaar करके आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी मिलने वाली है! अब कैसे Verify Aadhaar करे की मोबाइल नंबर आधार से लिंक का पता चल सके!
आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं क्यूँ पता करे
दोस्तों आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं ये पता करना बेहद जरूरी है! क्यूंकि आधार नंबर से जो भी मोबाइल नंबर लिंक रहेगा उस मोबाइल नंबर से Otp द्वारा आपका आधार निकाल सकता है! ऐसे में आपको Aadhaar Verify करके लिंक मोबाइल नंबर का पता करना चाहिए!
- जब शुरुआत में आधार कार्ड बन रहा था तो उस समय बहुत सारे लोग कोई सा भी मोबाइल नंबर दे देते है लेकिन उसे पता नहीं की आधार में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो उसकी जानकारी Aadhaar Verify करके ले सकते है!
- शुरुआत में बहुत सारे आधार सेंटर मोबाइल नंबर आधार में लिंक नहीं करते थे लेकिन आपके मन में सवाल है की आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़ा है या नहीं तो इसका पता आप Aadhaar Card Verify कर सकते हैं!
- अगर आपने Aadhaar Centre जाकर मोबाइल नंबर आधार में अपडेट करवाया है तो इसकी जाँच करने के लिए की आपके आधार में मोबाइल नंबर अपडेट हुआ या नहीं इसकी जानकारी आप Aadhaar Verify करके कर सकते हैं!
- Aadhaar Verify करके आप पता कर सकते हैं की आपके आधार में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है! अगर वो मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है बंद हो चूका है तो आप आधार सेंटर जाकर New Mobile Number Aadhaar में अपडेट करवा सकते हैं!
Verify Aadhaar Card- आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करे
दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की आधार में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ या नहीं ये जानने के लिए नीचे हम आपको प्रक्रिया बता रहे की आप Aadhaar Verify करके Aadhaar Linking Mobile Number का पता कर सकते हैं आसानी से!
- आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं ये पता करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए!
- Verify Aadhaar के माध्यम से आप पता कर पाएंगे की मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं!
- आधार से मोबाइल नंबर जुड़ा है या नहीं उए जानने के लिए आपको Uidai के Official Website पर जाना होगा!
- वैसे आप Aadhaar Verify इस लिंक पर क्लीक करके आधार लिंक मोबाइल नंबर का पता कर सकते हैं https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे आपको Aadhaar Verify करने के लिए एक पेज खुल जायेगा!

सबसे पहले आपको Enter Aadhaar Number की जगह अपना 12 डिजिट का आधार नंबर लिख देना है! उसके बाद Enter Captcha की जगह बगल में जो Word लिखा है वो हुबहू लिख देना है!
जब आप आधार नंबर और Captcha दाल देंगे तो आपको Procced And Verify Aadhaar पर क्लीक करना है! ये प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं इसकी जानकारी मिल जाएगी!

आप देख सकते है Verify Aadhaar करने के बाद जो पेज खुला है उसमें साफ-साफ़ दिख रहा की मोबाइल नंबर आधार नंबर में लिंक है! आप देख सकते हैं Mobile लिखा के ठीक सामने Aadhaar Link Mobile Number का आखिरी 3 Digit लिखा दिखाई दे रहा है!
आप इस आखिरी 3 Digit देखकर पता लगा सकते है की आपका कौनसा ऐसा मोबाइल नंबर है जिसमें आखिरी में दिखाया गया 3 Digit है! अगर आपके पास वो Mobile Number है तो ठीक है नहीं तो आप आधार में नया मोबाइल नंबर आधार सेंटर जाकर अपडेट करवा लीजिये!
- इसे भी पढ़ें – Aadhaar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare- आधार में मोबाइल नंबर जोड़े ऐसे
- Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai- आधार नंबर से कितने सिम कार्ड चालू है चेक कैसे करे
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम से आज आप सभी जान चुके है की कैसे आप पता कर सकते हैं की आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं! आगर आपको आधार से मोबाइल नंबर लिंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो Comment जरुर करें धन्यवाद!