Voter Id Aadhaar Card Link Online : वोटर आईडी को आधार से लिंक ऐसे करें

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे :- Voter Id Aadhaar Card Link Online Kaise Kare, Voter Card Link Aadhaar Card Online 2023, Voter Id Link With Aadhaar Card Online , आधार से वोटर आईडी को लिंक ऑनलाइन कैसे करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस में आपको बतायेंगे की वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे किया जाता है! उसके अलावा आप जानेंगे की Voter Id Card में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े!

दोस्तों आप हमारे बताये गए तरीकों को फॉलो करके आसानी से खुद से आप घर बैठे  कर सकते है! Voter Id Aadhaar Card Link Online करना काफी आसान है! How To Aadhaar Card With Voter Id.

Voter Id Link With Aadhaar Card Online करने से पहले आपको ये जानना चाहिए क्यूँ हमें Voter Id Card Ko Aadhaar Se Link करना चाहिए!  Voter Card Aadhaar Card Link Online करने के फायदे क्या है?

ये सारे सवालों के जवाब हम आपको नीचे विस्तार से देने वाले है ताकि आप समझ सके देश के हर नागरिक को Voter id Ko Aadhaar Se Link करना कितना महत्वपूर्ण है!

Aadhaar Card Link With Voter Id Online करने से पहले हम आपको ये बतायेंगे की Voter Id Card क्या होता है और Aadhaar Card क्या है जब आप ये जान जायेंगे पोस्ट के इस लाइन के बाद आपको बतायेंगे Voter Id ko Aadhaar Se Link Kaise Kare.

Aadhaar Card क्या है?

आधार कार्ड एक ऐसा Government Identity Card हो गया जिसका इस्तेमाल हर सरकारी कार्यो , बैंक उसके अलावा कॉलेज में भी पहचान पत्र और पता के प्रूफ के लिए इस्तेमाल किया जाता है!

आधार कार्ड का महत्व काफी ज्यादा है इसलिए हर Documents को आधार से लिंक करने की सलाह दी जाती है! ताकि रोज आने वाले डाक्यूमेंट्स आधार से लिंक हो तो कहीं भी Digilocker के माध्यम से निकाला जा सकते है!

Voter Id Aadhaar Card Link Online

इसलिए Eci के द्वारा भी सुचना जारी किया गया है की वो वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करे Voter Id Aadhaar Link Online! ताकि आने वाले कल में किसी प्रकार असुविधा न हो! अगर आपका Vorter Id Adhaar Se Link है तो आने वाले समय इसका Benifits भी मिल सकता है!

Voter Id Card क्या है?

Voter Id Card एक मतदाता पहचान पत्र है! इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से चुनाव के समय वोट देने के लिए किया जाता है! वैसे Voter Card का इस्तेमाल भी आधार कार्ड के तरह हर जगह काम आने वाला डाक्यूमेंट्स है!

हाँ लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल पहचान के रूप में कर सकते है! लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड है मगर Voter Id Card नहीं तो ऐसे में आप चुनाव के समय वोट नहीं दे पाएंगे!

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसके लिए आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं! पहला तरीका ये है की आप खुद से Voter Id Card Apply Online करें और दूसरा तरीका है अपने B.L.O से सम्पर्क करें!

दोस्तों आज के समय में बगैर फायदे का लोग किसी प्रकार का कार्ड भी नहीं बनाते ऐसे में फ़िलहाल आधार्ड  कार्ड से वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के काफी चर्चे चल रहे है! तो इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Voter Id Aadhaar Card Link Online 2023 क्यूँ करे-

दोस्तों वैसे भी Election Commission of India के द्वारा किसी प्रकार का दबाव नहीं है की आप आधार से वोटर आईडी को लिंक करे फिर भी अगर आप Voter Id Link With Aadhaar Card Online 2023 करते हैं तो इसमें आपका ही फायदा है!

नीचे हम आपको बता रहें हैं अगर आप Voter Id Ko Adhaar Se Link करते हैं तो आपका क्या फायदा होने वाला है! अगर आपका मन नहीं है की Voter Id Ko Aadhaar Se Link Kare तो Please हम जो बता रहें हैं क्या फायदे होने वाले हैं उसे ध्यान से पढ़ें! ताकि आप आधार से वोटर कार्ड को लिंक कर सके!

  • Voter Id Aadhaar Card Link Online करने के सबसे पहला Benifits ये होगा की आने वाले समय में आपका Voter Id Digilocker पर मिल सकता है! जैसे Adhaar Link documents Aadhaar Card, pan Card, Driving Licence ठीक उसी प्रकार Voter Id भी Digilocker पर Availble हो सकता है!
  • अगर आपका Voter Id Card Aadhaar Se Link है तो आप चुनाव के समय Vote Aadhaar Card से भी दे सकते है!
  • Voter Id Adhaar Link Online करने के ये भी फायदे है की हम अपना पुराना Voter id card Download कर सकते है!
  • वैसे Voter Id Card Download 2020 Dec के बाद जो भी किया है उसका डाउनलोड तो हो जाता हैं लेकिन जिसका पहले से नाम वोटर लिस्ट में काफी दिनों से हैं वैसे मतदाता का आधार से Voter Id Link रहता तो आने वाले समय Voter Id Card Download Online किया जा सकता है!
  • अक्सर आप सुनते होंगे की Voter List में से नाम हट गया है लेकिन अगर आप Voter Id ko Aadhaar Se link कर लेंगे तो ऐसे में Voter List में से आपका नाम नहीं Delete होगा!

दोस्तों Finally Governement के द्वरा Voter Id Card Ko Aadhar Se Link करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है! हम आपको नीचे बता रहे है की कैसे आप Voter id aadhaar link mobile se kare, voter id link with aadhaar card online mobile se kaise kare.

Voter Id Link Aadhaar Online- वोटर आईडी आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Voter Helpline App download करना है! अगर आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके Voter Helpline App Download कर सकते है CLICK HERE

जब Voter Helpline App download हो जायेगा तो उसे Open करना है और नीचे में देखेंगे तो Explore लिखा होगा उस पर क्लिक करना है! Click करने के बाद आपको Voter Services पर क्लिक करना है!

voter helpline aap se voter id me aadhaar link kare

Voter Services पर क्लीक करने के बाद आपको Electrol Authentication Form 6B पर क्लिक करना है! जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार Window खुलेगा!

voter id link aadhaar online

अब आपको Let’s Start पर क्लिक कर देना है! फिर आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर डालना है और Send Otp पर क्लिक कर देना है! आपके मोबाइल पर Otp आएगा उसे Verify कर लेना हैं!

ये करने के बाद अब असल प्रक्रिया शुरू होने वाली है दोस्तों अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको जो पेज खुलेगा उसमे Yes I Have Voter Id Number पर क्लिक कर देना है फिर उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है!

aadhaar se voter id link kare

इसके बाद आपको अपना Voter Id Epic Number डालना है पहले वाला बॉक्स में उसके बाद दुसरे वाले बॉक्स में अपने राज्य को चयन करना है फिर उसके बाद Fetch Details पर क्लिक कर देना है!

Fetch Details पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये लिखा तब आयेगा जब आपके राज्य में Voter id aadhaar Link प्रक्रिया शुरू हो गई होगी! We have found this record for your enter Voter Id. Please click on proceed button.

जब ये लिखा आ जाये तो आपको Proceed Button पर क्लिक कर देना है! जब आप क्लिक करेंगे तो आपका Voter Details आपके सामने आ जायेगा! जिसे आपको Verify कर लेना है!

mobile se voter id link kaise kare

जब Verify कर लेंगे आप तो Next पर क्लिक कर देना है! अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको आधार नंबर डालना है उसके बाद आपको मोबाइल नंबर के साथ Email Id डालना है!

voter id aadhaar se link kaise kare

आधार नंबर मोबाइल नंबर डालने के बाद Place Of Application में आप जिस City से है उसका नाम डालकर Done पर क्लिक करके verify कर लेना है!

aadhaar se mobile number link

जब आप Final Submit कर देंगे तो आपको Voter id aadhaar link reference number मिल जायेगा! जो इस बात का प्रमाण का है की Voter id aadhaar link की Request Process में चली गई है!

Voter Id Ko Adhaar Se Link करने के लिए आपके Voter Id में मोबाइल नंबर Link होना चाहिए उसके अलावा आपके Aadhaar Card में भी Mobile Number Link होना चाहिए!

तभी जाकर आप Voter Id Card Ko Aadhaar Se Link Online कर सकते! अगर आपको नहीं पता की Voter Id Card Me Mobile Number Link Kaise Kare नीचे पढ़ें लिंक दिया गया है|

आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके जान सकते है की Voter Id Card Me Mobile Number कैसे जोडें! वैसे दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की Voter Id में Mobile Number Link करने के लिए Form No 8 Select करके Online करे!

  • Voter id Ko Aadhaar Se Link करने की प्रक्रिया फ़िलहाल कुछ ही State में 1 Ausgust से शुरू होगा! बाकी राज्य में आधार से वोटर आईडी से आधार लिंक करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगा!
  • Voter Id Adhaar Card Link Online करने के लिए Eci के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! आप इस लिंक पर क्लिक करे  Voter Id Ko Aadhaar Se Link करने के लिए https://voters.eci.gov.in/
  • इस लिंक पर क्लीक करने की बाद Nvsp Portal Open होगा जिसमे आपको अपना Account बनाना है वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए!
  • Nvsp Portal पर Account Create करने Login/ Register पर क्लिक करे!
  • उसके बाद Dont Have Account Register As New User पर क्लीक करे जिसमे अपना मोबाइल नंबर Otp डालकर Verify कर लें!
  • ये प्रक्रिया करने के बाद Voter Id Card को आधार कार्ड से लिंक करने Account Nvsp पोर्टल बन जायेगा!
  • अब आपको Nvsp Portal पर लॉग इन कर लेना है Voter Id Ko Adhaar Card se link करने के लिए!
  • फ़िलहाल अब तक Aadhaar Card Ko Voter Id Se Link करने Option Active हो गया  है!
  • सूत्रों के अनुसार Nvsp Portal पर आधार से वोटर आईडी लिंक करना का लिंक Active 1 August से शुरू हो गया है!
  • जानकारी के लिए हम आपको बता दें जैसे Voter id aadhaar Link का लिंक Active हो गया है हम इसी पोस्ट के उपर बता दिए कीआप Voter id ko Adhaar se Link कैसे कर सकते है!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला  Voter id Link Aadhaar Card Online, Voter id Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare, Voter Id Link With Aadhaar Online 2023, Voter id Link With Aadhaar benifits. voter id link to adhaar online voter helpline app.

दोस्तों अगर आपको Voter Id Ko Aadhaar Se Link करने से जुड़ी कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट कर सकते है! हमारी टीम आपकी मदद जरूर करेगी ताकि आप आसानी से Aadhaar Card Se Voter Id Ko Link कर सके आसानी से!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment