Voter Id Correction Online Kaise Kare 2024 : वोटर आईडी कार्ड सुधार कैसे करें

Voter Id Correction Online Kaise Kare 2024 :- वोटर आईडी में किसी भी प्रक्रार की गलतियां है तो उसे आप आसानी से सुधार कर सकते हैं! चाहे नाम पता और जन्मतिथि क्यूँ न हो सब अब ऑनलाइन सुधार किया जा सकता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आप इस पोस्ट में जानेंगे की Voter Id Card Online सुधार कैसे करे उसके अलावा आप जानेंगे की Voter Id Correction Status Check कैसे करे! दोस्तों इस पोस्ट के साथ बने रहें हम आप सभी को पहचान पत्र Epic Correction से जुड़ी हर जानकारी देंगे!

दोस्तों आज की पोस्ट खासकर उनके लिए है जिनका नाम Voter Id Card में नाम गलत है या तो उसके पिता का नाम गलत है उसके अलावा जन्मतिथि गलत है तो ऐसे में उन्हें पता होना चहिये Voter Id Correction कैसे किया जाता है!

Voter Id Correction Online करना क्यूँ जरूरी है?

दोस्तों अगर आप Voter Id Correction Online करने जा रहे हैं तो इससे पहले आप ये जान लीजिये की Voter Card Correction Online करना क्यूँ जरूरी है और कब Voter Id Correction के लिए Online Apply करे! इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे अच्छे से बता रहें है!

voter id correction online kaise kare
  • दोस्तों आपके पास जितने सारे College या School के Documents हैं उसमे नाम कुछ और आपके Voter Id Card में नाम कुछ और तो इस स्तिथि में आपको Voter Correction Online करना चाहिए!
  • अगर आपके आधार कार्ड के अनुसार Voter Card में नाम, जन्मतिथि गलत है तो आपको वोटर आईडी को सुधार करना चाहिए!
  • अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में आपका नाम या पिता का नाम या आपकी जन्मतिथि गलत है तो आपको Voter Card Online Correction करना चाहिए!

New Voter Id Pvc Card Order Online कैसे करे- वोटर कार्ड आएगा Speed Post के द्वारा

Voter Id Correction में लगने वाले जरूरी दस्तावेज

दोस्तों अगर हम किसी भी Documents को Correction Online या Offline करवाते हैं तो उसके लिए आपको Supporting Documents लगाना अत्यंत आवश्यक है! ठीक उसी प्रकार अगर आप Voter Id Correction Online खुद से करना चाहते है तो आपको Supporting Documents Upload करना होगा!

दोस्तों Voter Id Correction Online कैसे करे ये जानने से पहले हम आपको वो हर Documents की जानकारी देंगे जो आपको Voter Correction में आयश्यकता पड़ेगी ताकि आप आसानी से खुद के Voter Id Correction Online कर सके!

  • अगर आपके पास आधार कार्ड है तो इससे नाम पता और जन्मतिथि सबकुछ सुधार कर सकते है!
  • आपको फोटो बदलना है वोटर आईडी कार्ड को तो आप अपना फोटो आधार के साथ अपलोड कर सकते हैं!
  • Birth Certficate
  • Indian Passport
  • Pan Card
  • Driving Licence
  • 10th या 12th Marksheet
  • इसके अलावा अगर आपके पास कोई भी सरकारी पहचान पत्र है तो उससे आप Voter Id Correction Online कर सकते हैं!
voter id correction supporting documents

हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की जब भी आपको Voter Correction Online करना होगा तो आप इस Supporting Documents का इस्तेमाल करके वोटर आईडी कार्ड सुधार कर सकते हैं!

Voter Id Correction Online Kaise Kare – वोटर आईडी कार्ड सुधार कैसे करें

Voter Id Correction Online करने के लिए आपको National Voters Services Portal राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर आपको अपना Account बनाना होगा तभी जाकर आप Voter Card Correction Online कर सकते हैं!

अगर आपको नहीं पत अकी Voter Id Correction के लिए Nvsp Portal पर User Id और Password कैसे बनाये तो नीचे हम आपको पूरा Process बता रहे है जिससे आपना आईडी Nvsp Vortal पर बना सकते हैं!

  • दोस्तों अगर आप चाहते है की Mobile Se Voter Id Correction करे तो आप Chrome Browser Open करके Desktop Mode On कर लीजियेगा!
  • Nvsp पोर्टल पर अपना आईडी बनाने के लिए के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://voters.eci.gov.in/signup
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो Window खुलेगा उसमे Mobile Number और Captcha भरकर Send Otp पर क्लिक कर दें!
  • जब आपके मोबाइल पर Otp आयेग उसे डालकर Verify कर ले! दोस्तों अगर आपके पास Epic Number डाल देंगे उसके बाद New Password बना लेंगे जिसके बाद Register पर क्लीक कर देंगे!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका User Id Password Nvsp Portal बन जायेगा!
  • दोस्तों अब आपको Voter Id Correction Online करने के लिए Nvsp Portal Login करना होगा आप इस लिंक पर क्लीक करके Login कर सकते हैं https://voters.eci.gov.in/login
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो जो लॉग इन पेज खुलेगा उसमे मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेंगे!
  • दोस्तों ये प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने एक Dashboard खुलेगा जिसमे लिखा होगा Application For Correction Shifting Duplicate and Marking Of Pwd Voter id Correction के लिए इस लिंक पर क्लिक कर दीजियेगा!
Voter Id Correction Online

जैसे आप इस पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जो Voter Id Correction Online करने के लिए Form 8 रहेगा! और इसी फॉर्म के द्वारा Voter Id Correction होता है!

दोस्तों आपको बता दें अगर आप Voter Id Correction खुद का करना चाहते है तो आपको Self पर क्लीक करना है अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य का वोटर आईडी सुधार करना चाहते है तो आप Family पर क्लीक करेंगे!

जैसे में खुद का Voter Id Correction Online करना चाहता हूँ इसलिए मैंने Self को Select किया जिसके बाद Voter Correction Form 8 खुल गया! अब आपको अपने नाम पिता का नाम या जन्मतिथि सुधार करने के लिए इस तरह लिखे हुए पर क्लीक करना है!

voter id correction kaise kare

Correction of Entries in Existing Electoral Roll (Name,Gender,DOB,Age,Type of Relation,Name of Relative,Address,Mobile no.,Photograph) दोस्तों जब आप इस पर क्लीक करेंगे तब आपको Voter Correction का Option मिल जायेगा!

इसपर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Scroll करना है ज्सिके बाद आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना है! फिर थोड़ा नीचे करेंगे तो आपको बहुत सारे Correction करने के लिए Option मिल जायेगा!

आपको अपने वोटर आईडी में जिसे सुधार करना हो नाम या जन्मतिथि तो दोनों को Tick कर देंगे! Tick करने के बाद आपके लिए Option खुल जायेगा ज्सिमें आपको नाम और जन्मतिथि सही-सही एंट्री करनी है आपको जो भी सुधार करना हो उसकी सही जानकारी लिखनी है!

voter id correction online nvsp

ये प्रक्रिया करने के बाद आपको उसी पेज में थोडा नीचे जाना है जहाँ आपको Upload Supporting Documents लिखा होगा! उसी में Type Of Documents में आपके पास जो भी सरकारी Documents हो उसे Select कर के उपलोड कर दें!

voter id correction 2022

ये सब प्रक्रिया करने के बाद Place की जगह अपने City या Village का नाम लिख दें और Captcha डालकर Preview पर क्लिक का दें! उसके बाद ओके द्वरा सारा Details आपके सामने आ जायेगा जिसे अच्छे से Verify करके Final Submit कर दें!

ये करने के बाद आपको Reference Number मिलेगा उसे save करके या लिखकर रख लें! जब कभी आपको Voter Correction Status Track करना हो तो Nvsp Portal Login करके Track कर सकते हैं!

Nvsp Portal LoginClick Here
Create New Account For Voter ServicesClick Here
Voter List DownloadClick Here
Track Application StatusClick Here

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की Voter Id Correction Online Kaise Kare, Voter Card Correction Status Check कैसे करे! Voter Id Me Naam Kaise Sudhar Kare! Voter Id में  जन्मतिथि सुधार कैसे करे!

दोस्तों इसके अलावा आपको कुछ भी जानना है या तो Voter Id Correction Online करने में किसी भी प्रकार की आपको मुश्किल हो रही है तो आप कमेंट जरुर करे हम आपकी जल्द मदद करेंगे की Voter Id Correction Kaise Kare!

 

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment