आपकी हर एक महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट में एक पहचान पत्र के रूप में Voter Id का नाम भी आता है. यह एक ऐसा पहचान पत्र है जिसे हम बहुत सारे कार्य में उपयोग कर सकते है. इसका हम सही तरीकों से इस्तेमाल तभी कर सकते है जब हमारा सारा डॉक्यूमेंट हमारे Voter Id से मैच करता है.
तो इसलिए आज की पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी होने वाली है! जिसमे आप सीखेंगे Kaise Voter id Correction Kare. Mobile Se Voter Id Name Correction Kaise Kare. Voter Id Date Of Birth Correction Kaise Kare.
Voter Id Correction Kaise Kare- वोटर आईडी सुधार कैसे करे
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बहुत सरल तरीको से बतायेंगे किस तरह आप घर बैठे Kaise Voter Id Correction कर सकते है है वो भी फ्री में. आपको Voter Id सुधार करने के लिए किसी भी B LO और साइबर कैफ के पास नहीं जाना होगा.
बल्कि आप खुद के मोबाइल से वोटर कार्ड को ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं और आप देख सकते है की आपका वोटर कार्ड में आपका नाम सुधार हुआ या नहीं अगर Reject हुआ तो किस वजह से हुआ ये जान सकते है!
अगर आप हमारे तरीको से Voter Id Correction करते हैं तो मात्र 7 से 30 दिनों के अंदर आपका Voter Id Correction हो जायेगा. जिसके बाद आप Nvsp Portal पर Epic Number डालकर Voter Card में Correction हुआ नाम देख सकते हैं!
Mobile Se Voter Id Correction Kaise Kare- ऑनलाइन वोटर आईडी सुधार करे
- Voter Id Mobile Se Correction कैसे करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है! आप ध्यानपूर्वक जो हम बता रहें हैं उसे फॉलो करें!
दोस्तों पहचान पत्र वोटर आईडी को सुधार करने से पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां सर्च करना है Voter Helpline फिर इस app को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है.
उसके बाद आपको Voter Helpline App को खोलना है. उसके बाद आपको New Account Create करना है. फिर आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कर ले. या आप Nvsp Portal पर भी जाकर Voter Id online correction कर सकते है.
- Voter Helpline login करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे :-

जब आप Voter Helpline App को लॉग इन करेंगे तब आप निचे देखेंगे Explore लिखा है उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो उसमे आपको Correction of entries (form 8) पर क्लिक करे.उसके बाद दूसरा पेज खुलेगा उसमे आपको अपना State, District aur Sub District या विधानसभा चुनना है. फिर उसके बाद आप अपना सही- सही नाम भरना है और आपको Voter Id का Part No, serial No देना है.
अगर ये दोनों चीज़ का पता नहीं है तो आप सर्च पर क्लिक करे और उसके बाद Search By Epic पर क्लिक करे और वहां Voter Id संख्या डाले उसके बाद क्लिक करे. ऐसा करने के बाद खुद व खुद Part no, Serial no भरा जायेगा. उसके बाद EPIC नंबर डाले फिर Next Click करे.आप सभी पूरा स्टेप ध्यानपूवर्क देखें ताकि आपको Voter Id Correction Online करने में परेशानी नहीं हो. काफी आसान है बस हमारे बताये हुए स्टेप को फॉलो करते रहिये अब निचे जैसे पोस्ट में बताया गया है वैसे ही वोटर आईडी सुधार में बतायी गयी तरीके का इस्तेमाल करे.
अब आप अपने अनुसार जो भी सुधार करना है उस पर क्लिक करे. जैसे नाम, पिता/पति का नाम जन्मतिथि etc. ये सब करने के बाद जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आप सही सही जानकारी भर दे.
- इसे भी पढ़ें:-Pvc Aadhaar Card Order Kaise Kare-प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करे
- Pan Card Download Kaise Kare- पैन कार्ड डाउनलोड करना सीखें
जानकारी भरने के बाद Supporting Documents में आधार कार्ड या पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र का फोटो खींचकर अपलोड कर दे. उसके बाद आप Final submit कर दे.
ये करने के बाद आपको एक refrence number मिलेगा जिससे आप अपनी Voter Id सुधार की जानकारी पा सकते है. अगली पोस्ट में हम बतायेंगे कैसे आप Voter Id Correction Status Track online कर सकते हैं!
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला Mobile Se Voter Id Correction कैसे करे! फिर भी आपको Voter Card Correction Online करने में किसी भी प्रकार समस्या होती है तो आप कमेंट कर सकते हैं!
We have to write only first name in the name of applicant and surname in last name?
JAISE AAPKA NAM HAI RITA RANA
AGR AAPK SURNAME RANA HAI TO LAST NAME RANA HOGA AGR APKA RITA RANA DONO NAME HAI TO FIRSTNAME ME LIKH DIJIYE