Voter Id Download Kaise Kare 2024 : वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे

Voter Id Download Kaise Kare 2024 :- वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे,पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे, Duplicate Voter Id Card Download Kaise Kare. वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे! Voter id Download.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपको Voter Id Card Kaise Download किया जाता है अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की पुराना वोटर आईडी कार्ड कैसे निकाले और Voter Id Card Print के लिए कहाँ आवेदन देना होगा!

E- Epic Voter Id Card Download किसका होगा और कैसे होगा! अगर आपने New Voter Id Card के लिए आवेदन दे चुके हैं लेकिन अब तक आपको Voter Id Card नहीं मिला है तो कैसे आप Voter Id Card Online Download कर सकते है! ये सब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप आसानी वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकें!

Voter Id Card क्या है ?

Voter id download करने से पहले आपको ये जानना होगा की Voter Id Kya Hai. दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की भारत निर्वाचन आयोग के द्वरा Voter Id Card जारी किया जाता है और इस कार्ड को मतदाता पहचान पत्र भी कहते हैं!

Voter Id Card का इस्तेमाल Vote देने के लिए होता है! लोकसभा, विधानसभा, राज्य सभा, पंचायत या नगर निगम चुनाव में आप जिसकी सरकार बनाना चाहते है उसको Vote दिने के लिए आपके पास Voter Id Card होना चाहिए!

Voter Id Download Kaise Kare

वैसे दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की Voter Id का इस्तेमाल बहुत सारे कार्यों में किया जाता है! जैसे आपको Sim Card Voter Id Card से मिल जायेगा! आप अवास प्रमाण के रूप में भी Voter Id मतदाता पहचान पत्र का भी इस्तेमाल कर सकते है!

Voter Id Download Kaise Kare- वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करे

Voter Id Card Download Online Kaise Kare अगर आप ये जानना चाहते है तो नीचे हम आपको इसकी जानकारी काफी सरल तरीके से दे रहे हैं! कैसे आपको Nvsp Login करना है और Voter Epic Online Download करना है!

हमारे बताये गए तरीका को फॉलो करके आप आसानी से Voter Id Card Download In Pdf में कर सकते है! पहचान पत्र पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना काफी आसन है! बस आप हमारे तरीके को फॉलो करके Pdf Voter Id Online Download कर सकते है!

  • Voter Id Card Download With Photo करने के लिए सबस पहले आपको निर्वाचन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट Nvsp Portal पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे https://voters.eci.gov.in/

जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा! उसमें सबसे नीचे देखेंगे लिखा होगा Login/Register जिस पर आपको क्लिक करना है!

nvsp portal login

जब आप Login/Register पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने जो पेज खुलेगा! वो Nvsp Portal Login Page होगा अगर आपका Account पहले से तो आपको Voter Id Epic Card Download करने के लिए लॉग इन कर लेना है!

अगर आप पहली बार Nvsp Portal पर आये है और आपका Account पहले से Nvsp Portal पर नहीं है तो आप Don’t Have Account, Register As New User पर क्लिक करे!

Nvsp Portal New Account Create Kaise Kare

जब आप Voter Id Download करने से पहले Don’t Have Account, Register As New User पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उपर दिखाई गई तश्वीर जैसा एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Enter mobile number की जगह मोबाइल नंबर लिखना है!

फिर उसके बाद Captcha भरकर Send otp पर क्लिक कर देना है! जैसे ही आप Send Otp पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल Nvsp के तरफ से Otp आएगा उस Otp को Enter Otp की जगह डालकर Verify कर लेना है!

जब आप Otp Verify कर लेंगे तो जो Next Page खुलेगा उसमे आपको New Password बनाना है और उसके बाद Create Account पर क्लीक करके आगे की प्रक्रिया करना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Account Create Nvsp पोर्टल पर हो जायेगा!

Voter’s Service Portal Se Voter Id Download Kaise Kare

दोस्तों Nvsp Portal में अगर आपका Account पहले से नहीं बना है तो ठीक इस Heading के उपर Nvsp Portal Par Voter Id Download Karne Ke Liye Account Kaise Banaye इसकी प्रक्रिया बताई गई है!

अगर आपने Voter Id Portal Nvsp पर Account बना लिए है तो नीचे की प्रक्रिया फॉलो करे ताकि आप जान सके की कैसे Voter Id Card Download Online कर सकते है!

  • दोस्तों Voter Id Download करने से पहले आपको बता दें की Online Voter Id Card डाउनलोड उसी का होगा जिसने Voter Id Apply november 2020 के बाद किया है!
  • फ़िलहाल हम आपको New Voter Id Apply जो हाल में किये है उस वोटर कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बता रहे है!
  • Voter Id Download करने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे https://voters.eci.gov.in/login
voter id download pdf

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Nvsp Portal का Dashboard Open हो जायेगा! दोस्तों ये प्रक्रिया आप अपने मोबाइल से कर सकते है! और Mobile Se Voter Id Download भी कर पाएंगे!

आप Dashboard को ध्यान से देखेंगे तो आपको नजर आएगा Download E-Epic. उसपर आपको क्लिक करना है! जैसे ही आप Download E-Epic पर क्लिक करेंगे तो Voter Id Download करने के लिए पेज खुल जायेगा!

voter id card download in pdf

जो पेज खुलेगा उसमे वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको अपना Detail Search करना होगा तभी जाकर आप Download Electronic Copy Of Epic Card कर सकते है!

अगर आपके पास Epic No है तो आप Enter Epic No की जगह Voter Id Epic Number डाले या अगर आपके पास Form Reference Number है जो आपके Voter Id Apply Online के वक्त मिला था उसी फॉर्म में Reference Number होगा उसे डालना है!

फिर आपको Voter Id Pdf Me Download करने के लिए Select State में आप जिस राज्य का digital voter id download करना चाहते है उसे चयन करके Search पर क्लिक कर दें!

mobile se voter id download kaise kare

जब आप Search पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उसका सारा Details आ जायेगा जिसका आप Epic Number या reference number डालें है! उसके बाद आपको Send Otp पर क्लिक कर देना है!

जैसे ही आप Send Otp पर क्लिक करेंगे तो आपके Voter Id Register Mobile Number पर Otp आएगा जिसे आपको डालकर Verify कर लेना है! Voter Id की इस प्रक्रिया के द्वारा आप आराम से Voter id download pdf में कर सकते है!

voter id download in pdf

जैसे ही आप Captcha डालकर Otp Verify करेंगे तो आपके सामने नीचे में पेज पर नजर आएगा Download e-Epic उसपर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल या Laptop में Voter Id Download Pdf Me हो जायेगा!

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला Kaise Voter Id Download Online कर सकते है! उसके अलावा आप ये भी जान गए की Mobile Se Voter Id Download Kaise Kare Online. अगर आपके मन में Voter Id Card Download Online से जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment