अगर आप जिस भी टेलिकॉम कंपनी का सिम कार्ड उपयोग कर रहें लेकिन उसकी सर्विस अच्छी नहीं है तो ऐसे में आपका मन है सिम पोर्ट करने का तो हम आगे इसकी प्रक्रिया बता रहे हैं
MNP FULL FORMMOBILE NUMBER PORT
एक कंपनी से दुसरे कंपनी में जाने की प्रक्रिया को mnP कहते है! Sim Mnp करने के लिए आपको Upc Code निकालना होगा!
UPC CODE कैसे निकले?
UPC CODE निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल के Message Box में जाना है और Type करना है!PORT SPACE MOBILE NUMBERSend कर देना है 1900 पर!
Message Send करने के बाद आपके मोबाइल पर Upc Code Sim Port करने के लिए आ जायेगा! इस Upc Code की Validity 3 से 4 दिन रहती है!
आप के मोबाइल नंबर पर Message के माध्यम से जो Sms आया है उस Upc Code को Sim Retailer के पास जाना है!
सिम पोर्ट कैसे करे अगर आपको इसके बारें पूरा जानना है तो नीचे वाले बटन पर क्लिक करें