Whatsapp Account Delete Kaise Kare अगर आप ये सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप हमारी बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से Whatsapp Account Permanently Delete कर सकते हैं!
जैसा की आप सभी जानते हैं की बहुत सारे Whatsapp User चाहते हैं की हम एक से अधिक Whatsapp Use न करें ऐसे में उसे Whatsapp Account Delete करना होता!
ऐसे में आज की पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देने वाले हैं की Whatsapp Account Delete Kaise Hota Hai उसके अलावा आप जानेंगे की Whatsapp Delete Karne Ke Baad Backup Kaise le.
साथ में आप ये भी जान सकेंगे की Whatsapp Account Delete Karne Se Kya Hota Hai. अगर आपको Whatsapp Account Delete से जुड़ी जानकारी चाहिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें भविष्य में बहुत काम आने वाला है जब भी आपको Whatsapp Delete करना होगा आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से Whatsapp Delete कर सकते हैं!
Table of Contents
Whatsapp Account Delete कब करें
Whatsapp Account Delete करने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की Whatsapp Delete कब और क्यूँ करें! क्यूंकि बेवजह Whatsapp Account Delete करके आपको किसी भी प्रकार का फायदा नहीं होने वाला है!
क्यूंकि जब आप Whatsapp Account Permanently Delete कर देंगे तब आप Whatsapp Ka Backup नहीं ले सकते! अगर आप चाहते हैं की Whatsapp Delete करने से पहले Backup लें लें!
तो उसके लिए आपको Mobile के File Manager में जाकर Whatsapp File को किसी दूसरे Folder में Move कर दें या किसी अन्य मोबाइल में उस Whatsapp Folder को Copy कर लें!

जब कभी आप भविष्य में उस नंबर से फिर Whatsapp Open करेंगे तब आप उस समय उस Whatsapp Folder से Whatsapp Account Ka Backup ले सकते हैं!
नीचे हम आपको कुछ जानकारी दे रहें हैं की कब आपको Whatsapp Delete करना चाहिए पहले आप ये जान लीजिये फिर आप Whatsapp Delete करने का सोचियेगा!
- जब आप एक से अधिक मोबाइल नंबर से Whatsapp Use करते हैं तो आपको एक Whatsapp Ko Delete कर देना चाहिए! ताकि आपका अपना कोई एक दूसरे Whatsapp Account पर भटके नहीं!
- अगर आप किसी के Message या Scam से परेशान है तो उसे Whatsapp Se Block कर दीजिये फिर भी कई सारे नंबर से आपको परेशान किया जाता है तो इस स्तिथि में Whatsapp Account Delete कर दीजिये!
- अगर आप चाहते हैं की हम किसी से Whatsapp से बात नहीं करें आपका इच्छा नहीं की Whatsapp चलायें तो इस स्तिथि में आपको Whatsapp Account Ko Delete कर देना चाहिए!
- Whatsapp Account Permanently Delete करने से पहले आप Whatsapp File Backup जरुर कर लें!
- इसे भी पढ़ें- Whatsapp Par Online Kaise Chupaye- व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन न दिखे क्या करे
- Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye- व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं ये सीखें
- Instagram Account Deactivate Kaise Kare- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
Whatsapp Account Delete Kaise Kare
Whatsapp Account Delete करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में Whatsapp login होना चाहिए उस नंबर से जिस नंबर से आपका Whatsapp Account बना हुआ है और आप उस Whatsapp Account Ko Delete करना चाहते हैं!

सबसे पहले आपको Whatsapp Open करना है! उसके बाद उस Whatsapp के Top Bar में 3 डॉट होगा उसपर आपको क्लीक करना है!

जब आप 3 Dot पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Popup Page खुलेगा जिसमें Setting लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना हैं!

जब आप Setting पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने जो नया Window खुलेगा उसमें Account लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

जैसे ही आप Account पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक नया Page Open होगा उसमें Delete My Account लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक कर देना है!

जैसे ही आप Delete My Account पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना Country चयन करना है जैसे आप इंडिया से है तो इंडिया चयन करें!
उसके बाद आप Phone Number की जगह अपना Whatsapp Number दर्ज करें जिस Whatsapp Account Mobile Number Delete करना चाहते! उसके बाद आपको Delete My Account पर क्लीक कर देना है!

उसके बाद Other पर क्लीक करके फिर आपको नीचे देखना है जहाँ आपको Delete My Account लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!

जैसे ही आप Step 9 में Delete My Account पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Warnning Mesage दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Proceed To Delete Your Account. अब आपको नीचे में जो लिखा है Delete My Account उसपर क्लीक कर देना है!

जैसे ही आप Delete My Account पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने उपर दिखाई गयी तश्वीर जैसा पेज खुलेगा ज्सिमें लिखा होगा Your Whatsapp Account Has Been Deleted.
इस तरह से आप आसानी से Whatsapp Account Delete Whatsapp App के माध्यम से कर सकते हैं! अगर एक बार में Whatsapp Delete Process समझ नहीं आये तो दुबारा इस पोस्ट को पढ़ें ताकि आप आसानी से Whatsapp Account Permanently Delete करना सीख सकें!
FAQ- Whatsapp Account Delete
Whatsapp Account Delete Karne Ke Baad Back Kaise Le?
Whatsapp Account Delete करने के बाद आप Backup नहीं ले सकते! आपको Whatsapp Account Delete करने से पहले Whatsapp File Backup लेना होगा!
Dusre Ka Whatsapp Delete Kaise Kare?
Dusre Ka Whatsapp Delete करने के लिए आपको उसके नंबर से Whatsapp Login करना होगा! उसके बाद हम इस पोस्ट में Whatsapp Delete Kaise Kare की जो प्रक्रिया बताएं है उसे फॉलो करके आप दूसरे का Whatsapp Delete कर सकते हैं!
निष्कर्ष-
आज की पोस्ट से आप सभी को ये जानकारी मिली की Whatsapp Account Delete Kaise Kare अगर आपके मन में Whatsapp Account Delete से जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट करें!