Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye : व्हाट्सएप को लॉक ऐसे करें

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye :- अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ताकि आप जान सकें की व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के लिए आपको बात दें इस पोस्ट में आप Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye ये जानने के अलावा आप ये भी जानेंगे की व्हाट्सएप पर लॉक कैसे हटाए! इस लिए पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें!

जैसा की आप सभी जानते है की आज की दौर Social Messaging App का काफी चलन है और जयादातर लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और काफी Private और Secret जानकारी एक दूसरे को शेयर करते हैं!

ऐसे में हमारी Whatsapp Privacy को सुरक्षित रखना काफी जरूरी है! ताकि गलती से हमारा मोबाइल किसी के पास चला भी जाए तो कोई भी Personal Information Leak न हो! इसलिए Whatsapp App पर Lock लगाना बेहद जरूरी है!

ऐसे में Whatsapp Par Lock Lagana काफी जरूरी है ताकि कोई भी इन्सान मोबाइल में Istall Whatsapp को आपके बिना अनुमति के खोल नहीं सकता है!

इसलिए अगर आपके मन सवाल है की Whatsapp Par Lock Lagane Ka Tarika Kya Hai और Whatsapp Par Finegerprint Kaise Lagaye तो इस पोस्ट में आपको काफी सरल तरीके से बताया गया है की आप Whatsapp Ko Kaise Lock( how to lock whatsapp) कर सकते हैं!

Whatsapp Par Lock लगाने के फायदे

अगर आप Social Messaging App Whatsapp इस्तेमाल करते हैं और आप जानना चाहते है की Whatsapp Lock Kaise Kare तो आपको बता दें की Whatsapp Lock क्यूँ करें और इसके फायदे क्या है इससे पहले ये जान लीजिये!

whatsapp par lock kaise lagaye

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – व्हाट्सएप पर लॉक ऐसे लगायें

अगर आप Whatsapp Ko Lock करना चाहते हैं तो उसका 2 तरीका है! पहला तरीका ये है की आप मोबाइल एप्लीकेशन के App Lock Feature में जाकर Pattern Lock या FingerPrint Lock Whatsapp Me Laga सकते हैं!

और दूसरा Whatsapp Lock Karne Tarika जो हम बता रहें हैं वो काफी Best और Secure भी है! क्यूंकि जो तरीका हम आपको व्हाट्सएप पर लॉक लगाने का बता रहें हैं वो Whatsapp हो जायेगा!

  • Whatsapp Par Lock Lagane से पहले आपको व्हाट्सएप को Open करना होगा!
whatsapp ko lock kaise kare

आप देख सकते हैं Whatsapp में उपर में 3 DOT Right Side में दिया गया है! जिस पर आपको क्लीक करना है Whatsapp Ko Lock करने की प्रक्रिया करने के लिए!

whatsapp lock trick

जब आप 3 Dot पर क्लीक करेंगे तब आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Setting पर क्लीक करना है! फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा!

whatsapp ko lock karne ka tarika

जब आप Setting पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने कुछ Option दिखाई देंगे उसमें आपको Privacy वाले विकल्प क्लीक करना है! क्यूंकि आपको इसी विकल्प में जाने के बाद Whatsapp Ko Lock Karne Ka Option मिलेगा!

whatsapp me lock kaise lagaye

Privacy पर क्लीक करने के बाद आप थोड़ा नीचे के तरफ Scroll करेंगे तो आपको Fingerprint Lock लिखा दिखाई देगा आपको उसपर क्लीक कर देना है!

whtatsapp me lock kaise lagaye

अब आपके सामने Unlock With Fingerprint लिखा दिखाई देगा उसके ठीक सामने एक Button होगा उस पर क्लीक करके Right Side खींच देना है!

how to lock whatsapp

जैसे ही Button को Right के तरफ करेंगे तब आपके सामने Confirm Fingerprint का Popup खुलेगा उसमें आपको अपना Fingure लगाना है!

Fingure Scanner आपके मोबाइल के Back, Power Button, या Front में जहाँ भी है उसपर आप एक बार अपना Fingure लगाये! आपको वो Finger वहां लगाना है से आप Mobile Ko Lock Unlock करते है!

whatsapp me lock kaise lagaye

अब आपके सामने Automatically Lock का Option दिखाई देगा जिसमें Immediately , After 1 Minute, After 30 Minutes लिखाई देगा! आप अपने इच्छा अनुसार Whatsapp Ko Lock Karne Ka Time Set कर लें!

आप इस प्रक्रिया को करने के बाद व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं! नीचे हम आपको Whatsapp Par Lock Kaise Hataye, Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Hataye इसकी जानकारी दे रहें हैं!

Whatsapp Par Lock Kaise Hataye-व्हाट्सएप पर लॉक कैसे हटाए

अगर आपने Whatsapp Ko Lock किसी अन्य App से किया है तो आपको उसी App में जाकर Whatsapp Ki Lock Hatana होगा! अगर आपने Whatsapp App Ko Lock व्हाट्सएप के Lock Option से किये है तो हम आपको नीचे व्हाट्सएप पर लॉक कैसे हटाए इसकी जानकारी दे रहे हैं!

सबसे पहले आपको Whatsapp App Open करना है फिर उपर तीन डॉट मिलेगा उसपर क्लीक कर देना है! आपको Setting दिखाई देगा उसपर क्लीक कर देना है फिर इसके बाद आपको Privacy लिखा दिखाई देगा उसपर क्लीक कर देना है!

Privacy पर क्लीक करने के बाद आपको सबसे नीचे Fingerprint Lock का विकल्प मिलेगा उसपर क्लीक कर देना है! जब आप क्लीक करेंगे तो कुछ ऐसा Option दिखाई देगा!

whatsapp lock kaise hataye

अब आपको Unlock With Fingerprint के Option इ सामने एक Button दिखाई देगा आपको Left Side के तरफ खींचना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके Whatsapp Se Lock हट जायेगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप सीख गए की कैसे Whatsapp Ko Lock Kare और Whatsapp Se Lock Kaise Hataye इसके अलावा आपको Whatsapp से Related कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

2 thoughts on “Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye : व्हाट्सएप को लॉक ऐसे करें”

  1. यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी है! मुझे यह सीखने में मदद मिली कि WhatsApp पर अपनी गोपनीयता बढ़ाने के लिए कैसे लॉक लगाया जा सकता है। धन्यवाद!”

    Reply
  2. यह आर्टिकल व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के बारे में बहुत ही उपयुक्त है। आपने बहुत ही स्पष्ट रूप से समझाया है कि कैसे हम अपने व्हाट्सएप एप्लिकेशन को सुरक्षित रख सकते हैं। धन्यवाद!

    Reply

Leave a Comment