Haryana Saksham Yojana 2024 : हरियाणा सक्षम योजना आवेदन, पात्रता लाभ व दस्तावेज

Saksham Yojana Haryana 2024 :- सक्षम योजना हरियाणा राज्य की योजना है जिसके तहत राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें की 10th Class से लेकर Post Graduate तक शिक्षा प्राप्त किये हो युवा को इस योजना का लाभ मिल सकेगा ! इस हरियाणा सक्षम योजना के तहत Educational Qualification के आधार पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है!

अगर आप भी चाहते हैं की आपको Saksham Yojana Haryana का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप भी Haryana Saksham Yojana Registration के अलावा Haryana Saksham Scheme Apply Online कर सके!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Saksham Yojana Kya Hai और Haryana Saksham Yojana Registration Kaise Kare उसके अलावा आप जानेंगे सक्षम योजना आवेदन, पात्रता दस्तावेज व लाभ के बारें में !

Saksham Yojana Kya Hai ? ( हरियाणा सक्षम योजना क्या है ? )

Saksham Yojana Launch 1 Novemeber 2016 में हरियाणा राज्य में हुई थी जिसके तहत ऐसे बेरोजगार युवा जो 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन या तो पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त कर चुके है लेकिन उनके पास जॉब नहीं है!

यानी की 10th Class से लेकर Post Graduate तक की Educational Qualification वाले युवा बेरोजगार है ! ऐसे में हरियाणा राज्य सरकार की ये सक्षम योजना बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी!

Haryana Saksham Yojana

आपको बता दें की Saksham Yojana के तहत बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने के लिए महीने में 100 Hours काम करना होगा यांकी के प्रतिदिन के हिसाब से रोजाना 4 hours काम करना होगा!

नीचे जानकरी दी गयी है की कितने योग्यता वाले बेरोजगार युवा को हरियाणा सक्षम योजना के तहत कितना बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा-

  • ऐसे युवा जिसकी Eduactional Qualification Post Graduate है उसे 3000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे!
  • ऐसे युवा जिसकी Eduactional Qualification Graduate है उसे 1500 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे!
  • ऐसे युवा जिसकी Eduactional Qualification 12th है उसे 900 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे!
  • ऐसे युवा जिसकी Eduactional Qualification 10th है उसे 100 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे!

मुख्य बिंदु सक्षम योजना 2024

योजना का नाम सक्षम योजना
राज्य हरियाणा
किसने शुरू की हरियाणा सरकार
लाभार्थी राजस्थान के पढ़ें लिखें बेरोजगार युवा
अधिकारिक वेबसाइट https://hreyahs.gov.in/

Saksham Yojana Eligibility ( हरियाणा सक्षम योजना पात्रता )

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए!
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए!
  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
  • आवेदक की Minimum Educational Qualification 10th होनी चाहिए।

Saksham Yojana Required Documents (हरियाणा सक्षम योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • Educational Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Haryana Saksham Yojana Registration – सक्षम योजना अप्लाई कैसे करें

Haryana Saksham Yojana Registration करने के लिए आपको रोजगार विभाग हरियाणा पोर्टल के इस अधिकारिक वेबसाइट https://hreyahs.gov.in/ पर जाना होगा!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct Saksham Yojana Registration Online कर सकते हैं Click Here
Haryana Saksham Yojana Registration

जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Saksham Yuva Scheme Registration का पोर्टल खुलेगा!

जिसमें आपको अपनी Qualification का चयन करना है उसके बाद आपको Go To Registration पर क्लीक कर देना है! जिसके बाद आपको Guideline पढ़कर टिक कर देना है!

उसके बाद आप हरियाणा के स्थायी निवासी है या नहीं उसको चयन करना है फिर आपको Domicile Type चयन करना है फिर जन्मतिथि का चयन करना है!

Haryana Saksham Yojana Registration form

ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको सह जानकारी दर्ज करके Saksham Yuva Portal पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है! इसके बाद आपके मोबाइल पर User Id Password आयेगा!

जिससे आपको Saksham Yuva Portal Login करके अपनी Personal Detail, Educational Detail के अलावा Bank Detail दर्ज करके Register पर क्लीक कर देना है! इस तरह से आप Haryana Saksham Yojana Registration कर सकते हैं!

FAQs- मुख्य बिंदु सक्षम योजना

प्रश्न: सक्षम योजना की राज्य की योजना है ?

उत्तर: हरियाणा

प्रश्न : सक्षम योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

उत्तर: राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की Saksham Yojana Kya Hai और Saksham Yojana Registration Online Kaise Kare. फिर भी आपके मन में Haryana Saksham Yojana को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment