DBT Kya Hai : डीबीटी आधार सीडिंग क्या है?

DBT Kya Hai :- किसी भी सरकारी योजनाओं का पैसा प्राप्त करने के लिए आपके बैंक खाते में आधार का सीडिंग होना बेहद जरूरी है! आधार का बैंक खाते में लिंक होना अलग बात है लेकिन सरकारी योजना का पैसा आने के लिए DBT Active होना चाहिए!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी किसी भी प्रकार का Scholarship का फॉर्म भरें या किसी भी प्रकार का योजना के लिए आवेदन दिए हैं लेकिन अब आपके बैंक खाता में न ही स्कालरशिप की पैसा आया है और न ही किसी भी प्रकार के योजना का पैसा है!

तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज की पोस्ट में आप जानेंगे DBT Kya Hai और DBT Aadhaar Seeding Bank Account Me Kaise Kare ये जानेंगे!

इसलिए आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप भी जान सकें की डीबीटी क्या है और बैंक खाता में आधार सीड कैसे करें उसके अलावा आप जान सकें Dbt Aadhaar Seeded Status Check Kaise Kare.

DBT Kya Hai? (डीबीटी क्या है?)

DBT Ka Full Form होता है Direct Benifit Transfer ! DBT Service की शुरुआत साल 2013 में हुई थी! DBT एक ऐसा Payment System है जिसके माध्यम से भारत में सभी प्रकार योजनाओं का पैसे लाभुक के खाते में भेजे जाते हैं!

आपको बता दें किसी भी सरकारी योजना का पैसा प्राप्त अपने बैंक खाते में करने के लिए आपके बैंक खाता का आधार सीड होना बेहद जरूरी है!

अगर आप सोचते होंगे की आप आधार कार्ड के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकासी और जमा करते है तो आपका Bank Khata Me Aadhaar Seed है तो आप गलत है!

DBT aadhaar seeding status

आपके पास एक से अधिक खाता होगा जिसमें आधार लिंक होगा लेकिन उन सभी खाता में से सिर्फ एक ऐसा खाता होगा जिसके साथ DBT Npci Aadhaar Seed होगा!

आधार सीडिंग बैंक खाते से रहने से ये होता है की आपको योजनाओं का पैसा Aadhaar Number के द्वारा भेजा जाता है! जिससे ये होता है की आपका खाता नंबर कोई सा भी देंगे लेकिन सरकारी योजनाओं का पैसा उसी खाता पर आयेगा जिस खता में DBT Aadhaar Seeded होगा!

DBT Aadhaar Seeded काम कैसे करता है ?

  • Sarkari Yojana का पैसा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा DBT के माध्यम से भेजा जाता है!
  • DBT Aadhaar Seed का खास बात ये है की आप कोई सा भी खाता संख्या योजना और स्कालरशिप में दर्ज करेंगे लेकिन लाभार्थी को भुगतान उसे खाता पर क्या जायेगा जिस खाते में DBT Service Enabled हो!
  • अगर आपके बैंक खाता में आधार सीडिंग डीबीटी सेवा चालू नहीं होगा तो आपको योजना का पैसा आपके बैंक खाता में प्राप्त नहीं होगा!
  • हाल ही में बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन इसलिए बहुत सारे छात्राओं का रिजेक्ट कर दिया गया, क्यूंकि उन छात्राओं का बैंक खाता में आधार सीड नहीं था!

DBT Aadhaar Seed Status पता करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप DBT Npci Status Check कर पाएंगे!

अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है और आप चाहते हैं की बैंक आधार सीड स्टेटस पता करें तो उससे पहले आप आधार सेंटर जाकर मोबाइल नंबर लिंक करवाएं उसके बाद नीचे की प्रक्रिया को फॉलो करें!

  • Aadhaar Bank Seeding Status Check करने के लिए आपको UIDAI के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके बैंक खाता में आधार सीड है या नहीं पता कर सकते हैं CLICK HERE
  • जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपको Login का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करके आधार नंबर से लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आपके सामने BANK SEEDING का विकल्प दिखाई देगा जिसपर क्लिक करते ही आपको पता चल जायेगा की बैंक खाते में आधार सीडिंग DBT NPCI है या नहीं।
aadhaar seeding status

Aadhaar seeding status NPCI Server से चेक करने के लिए कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले आधार नंबर दर्ज करना है उसके बाद Send Otp पर क्लीक कर देना है!

Send Otp पर क्लीक करते ही आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको Enter OTP की जगह पर दर्ज करके Submit पर क्लीक कर देना है!

Dbt bank status

जब आप सबमिट पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Aadhaar Bank Seeding Status आ जायेगा जिसमें आपको Bank Seeding Status Active लिखा हुआ दिखाई देगा!

उसके आलवा आपके बैंक खाता में कब आधार सीड किया गया है वो लिखा रहेगा साथ में ये भी जानकारी रहेगी की किस बैंक में आपका Aadhaar DBT Seeding Active है!

आपके बैंक खाते में अगर आधार सीड नहीं रहेगा तो वैसा आपको NPCI Dbt Aadhaar Seeding Status Check करने के समय बता दिया जायेगा! बैंक खाता में आधार सीड नहीं रहने पर आपको Bank Account Me Aadhaar Seeding करना होगा!

बैंक खाता में आधार सीडेड कैसे करें- Bank Khata Me Aadhaar Seed Kaise Kare

  • आप जिस भी बैंक खाता में आधार सीडेड करना चाहते हैं आप उस बैंक के ब्रांच में जायें!
  • बैंक में जाने के बाद Bank Manager से मिले और उन्हें कहे की हमें सरकारी योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाता में DBT Active करवाना हैं!
  • अगर फिर भी बैंक मैनेजर के द्वारा कहा जाये की आपके खाता में आधार लिंक है पहले से , तो आपको उसे कहना है की आधार लिंक की बात नहीं है हमें NPCI DBT Active करवाना है ताकि हमें सरकारी योजना का पैसा मिले!
  • फिर आपको बैंक के द्वारा एक DBT NPCI Aadhaar Seeding Application Form दिया जायेगा! जिसे आपको सही-सही भरना है फिर उसके बाद बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके Bank Khata Me DBT Aadhaar Seed हो जायेगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की DBT Kya Hai और DBT Aadhaar Seeding Bank Khata Me Kaise Kare. अगर फिर भी आपके मन में डीबीटी आधार सीडिंग को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment