Indira Gandhi Smartphone Yojana : फ्री स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

Indira Gandhi Smartphone Yojana :- इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना जिसे Free Sartphone Yojana के नाम से जाना जाता है जिसके तहत महिलाओं और छात्राओं को फ्री में स्मार्टफोन मुहैया करवाया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आपके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan घोषणा की है जिसके तहत आपको स्मार्टफोन के अलावा डाटा के लिए फ्री इंटरनेट सेवा दी जाएगी!

अगर आप भी चाहते हैं की आपको भी Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Rajasthan का लाभ मिले तो इस पोस्ट को आप शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप भी इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें जान सकें!

आज की पोस्ट में आप Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration, Indira Gandhi Smartphone Yojana Gurantee Card Kya Hai उसके अलावा पात्रता दस्तावेज के बारें में जान पाएंगे!

Free Smartphone Yojana Kya Hai? ( इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना क्या है ? )

Indira Gandhi Smartphone Yojana की घोषणा हाल में राजस्थान के वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है जिसके तहत महिलाओं और छात्रों को Free Smartphone और Free Internet सेवा मिलेगी!

आपको बता दें की Indira Gandhi Smartphone Yojana के तहत इस योजना का लाभ 40 लाख महिलाओं को मिल सकेगा! जिसके लिए आवेदन शुरू है!

Indira Gandhi Smartphone Yojana

आपको बता दें इस Free Smartphone Yojana के लिए आवेदन जिला और ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित करके भी किया जाता है! वैसे आप चाहे तो खुद से भी Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration कर सकते हैं या तो आप वसुधा केंद्र पर भी जाकर कर सकते हैं!

  • इस योजना का लाभ केवल ऐसे परिवारों को मिलेगा जिन्होंने चिरंजीवी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं!
  • Indira Gandhi Smartphone Yojana की ख़ास बात ये है की इस योजना का लिए सरकार स्मार्टफोन खरीदने के लिए DBT के माध्यम से Rs 6125 भुगतान करेंगे!
  • Free Smartphone Yojana के तहत मिलने वाले पैसे में अगर आप चाहे तो कुछ Extra पैसा मिला कर New Smartphone Buy कर सकते हैं!
  • Indira Gandhi Smartphone Yojana के तहत Free Internet Service के लिए भी सरकार 9 महीने के इंटरनेट सेवा के लिए Rs 675 भुगतान करेंगे!
  • Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के तहत मिलने वाले मोबाइल में अपने इच्छा अनुसार कोई भी सिम जैसे जियो, VI, Airtel , Bsnl के सिम इंटरनेट सेवा के लिए ले सकते हैं!

Indira Gandhi Smartphone Yojana के उद्देश्य

Indira Gandhi Smartphone Yojana का मुख्य उद्देश्य है की महिलाओं और छात्राओं को डिजिटल दुनिया से अवगत करवाएं! राज्य में जितने भी आने वाली योजना की जानकारी हो कैसे अप्लाई करना है क्या फायदे हैं उसकी जानकारी स्मार्टफोन में पा सकें!

साथ में सभी वर्ग महिलाएं को योजनाओं की जानकरी मिल सकें उसके अलावा छात्राओं को भी छात्रवृति के अलवा नयी-नयी योजना की जानकारी स्मार्टफोन की माध्यम से आसानी से मिल सकें!

आज के युग बहुत में बहुत सारे ऐसे छात्रा हैं और महिला है जिनके पास इतने पैसे नहीं है की वो एक स्मार्टफोन खरीद सकें ऐसे में Free Smartphone Yojana Rajasthan महिलाओं और छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद है!

Indira Gandhi Smartphone Yojana Eligibility ( इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पात्रता )

  • Free Smartphone Yojana का लाभ लेने वाला लाभार्थी राजस्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • Indira Gandhi Smartphone Yojana का लाभ केवल महिलाओं और 9 वीं से 12 वीं के छात्रा को ही मिल सकेगा!
  • इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना का लाभ केवल चिरंजीवी परिवारों को ही मिल सकेगा!
  • Free Smartphone Yojana के तहत जब तक आपको स्मार्टफोन न मिले तब तक आपके पास Gurantee Card होनी चाहिए!
  • Gurantee Card आपको तब मिलता है जब आप राहत कैंप या ब्लॉक जिला स्तर से इंदिरा गांधी योजना के लिए आवेदन करते हैं!

Indira Gandhi Smartphone Yojana Requried Documents ( इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • Pension प्राप्त करने वाली महिलाओं का PPO Number
  • School Identity Card
  • Pan Card
  • SSO Id Rajsthan Single Sign On Portal Login करने के लिए!

Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration Online – फ्री स्मार्टफोन योजना आवेदन

Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration Online करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign On Portal पर जाना होगा जहाँ पर आपको जन आधार कार्ड से नया अकाउंट बना लेना है या उसे लॉग इन कर लेना है!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration Online Direct कर सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Rajasthan Single Sign On Portal Open होगा जिसे आप Sign In Jan Aadhaar Card से कर लेना है!
  • उसके बाद महंगाई कैंप राहत वाले विकल्प पर क्लीक कर देना है!
  • फिर आपको नया पंजीकरण लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लीक करना है!
  • फिर आपको जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है!
  • फिर उसके बाद आपके सामने इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना का Option मिल जायेगा जिसपर क्लीक कर देना है! उसके बाद Final Submit कर देना है!
  • इस तरह से आप Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration करके MRC Number प्राप्त कर सकते हैं!
  • जिसे आपको स्मार्टफोन मिलने तक संभाल कर रखना है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Indira Gandhi Smartphone Yojana Kya Hai और Free Smartphone Yojana Registration Kaise Kare, फिर भी आपके मन में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment