Bihar Prakhand Parivahan Yojana 2024 :- मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बिहार राज्य के प्रखंडो में से हर एक प्रखंड से 7 लाभुकों का चयन किया जायेगा जिसे परवहन (बस ) खरीदने के लिए 5,00,000 (पांच लाख रूपये ) अनुदान राशि दिए जायेंगे!
अगर आप चाहते हैं की आप भी परिवहन का बिजनेस करके अपने लिए रोजगार बना सके और सरकार से मदद ले सके तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप सभी को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का लाभ मिल सके!
आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे Bihar Prakhand Parivahan Yojana Kya Hai | Mukhyamantri Prakhand Yojana Ka Laabh Kaise Milega | Bihar Prakhand Parivahan Yojana Eligibility, Required Documents, Benifits आदि के बारें में जानेंगे!
इसलिए प्रिय पाठकों अगर आपको भी इस योजना का लाभ लेकर सरकार से 5 लाख रूपये का अनुदान राशि लेना है और अपना नाम समाज में रौशन करना है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत पढ़ें! इस पोस्ट के अंत में हम एक Important Link प्रदान करेंगे जिससे आप डायरेक्ट बिहार प्रखंड परिवहन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
Bihar Prakhand Parivahan Yojana Kya Hai? ( मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना क्या ? )
Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana बिहार राज्य की एक ऐसी योजना है जिसके तहत प्रखंडों के युवा को बस खरीदने के लिए 5,00,000 (पांच लाख रूपये ) का अनुदान राशि दिया जाता है जिससे वो अपनी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं!
जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के दौर में भी ग्रामीण क्षेत्रों से जिला/ शहर जाने के लिए परिवहन की सुविधा कम है कुछ जगह ऐसे भी है जहाँ एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए परिवहन की सुविधा ही नहीं है!
ऐसे में सरकार चाहती है की राज्य में प्रखंडों एवं पंचायत को जिला से जोड़ने के लिए परिवहन की सुविधा दिया जाये! इसलिए बिहार सरकार परिवहन मिनी बस खरीदने के लिए 5 लाख रूपये तक की सहायता दे रही है!
जिस पर न ही किसी प्रकार का ब्याज लगेगा और न ही इस पैसे को सरकार को वापस देने पड़ेंगे! बल्कि आप इच्छा अनुसार अपनी पैसे लगाकर एक परिवहन खरीद कर प्रखंडो के पंचायत को जिला से जोड़ने के लिए यात्रा की सुविधा प्रदान कर सकते है!
इस योजना का लाभ जिला मुख्यालय के प्रखंडो को छोड़कर शेष जो 496 प्रखंडो के प्रति प्रखंड सात लाभुको को बस क्रय के लिए लिए 5 लाख रूपये प्रति बस दिए जायेंगे!
जब जिला परिवहन विभाग के द्वारा आपका दस्तावेज सत्यापन हो जायेगा तब जाकर जिया परिवहन पदाधिकारी के द्वारा CFMS के माध्यम से लाभुकों के बैंक खाते में भुगतान किया जायेगा!
मुख्य बिंदु बिहार प्रखंड परिवहन योजना
योजना का नाम | बिहार प्रखंड परिवहन योजना |
राज्य | बिहार |
लाभार्थी | बिहार के स्थायी निवासी |
साल | 2024 |
आवेदन करने की तिथि | 01/08/2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 25/08/2024 |
लाभ | 5 लाख रूपये परिवहन क्रय करने के लिए! |
अधिकारिक वेबसाइट | https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html |
Bihar Prakhand Parivahan Yojana Benifits ( मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के फायदे )
- मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत जो बस चलेंगे उनसे पंचायत के लोगो का फायदा होगा!
- Bihar Prakhand Parivahan Yojana के तहत जो भी बस चलेगी वो प्रखंडों के पंचायत को जिला से जोड़ेगी, जिससे लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी!
- इस योजना के तहत जिस लाभुकों को परिवहन के लिए 5 लाख अनुदान राशि मिलेगी उससे वो खुद के लिए रोजगार के लिए जरिया बना सकेंगे!
- इस योजना की ख़ास बात ये है की सरकार द्वारा दी गयी अनुदान राशि पर न ही किसी प्रकार का ब्याज लगेगा और न ही इस राशी को सरकार को वापस करनी पड़ेगी!
Bihar Prakhand Parivahan Yojana का चयन कैसे होगा ?
Bihar Prakhand Parivahan Yojana का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा यानि की जिस भी आवेदक का अंक 10वीं में सबसे अधिक होगा उसे इस योजना का लाभ मिल सकेगा!
हो सकता है कुछ आवेदक का 10वीं का अंक सामान है तो ऐसे में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का मेरिट उम्र के आधार पर बनेगा जिसकी उम्र अधिक होगी उसकी वरीयता दिया जायेगा!
Bihar Prakhand Parivahan Yojana Eligibility ( मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना पात्रता )
- आवेदन करने वाला बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए उसके अलावा जिस प्रखंड से आवेदन कर रहे हैं उस प्रखंड का भी स्थायी निवासी होनी चाहिए!
- आवेदक का पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए!
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले का आयु कम से 18 वर्ष होनी चाहिए!
- इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को मिल सकेगा जो सरकारी नौकरी में नियोजित न हो!
- बिहार प्रखंड परिवहन योजना का आवेदन करने वाले व्यक्ति कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए!
- इस योजना के लिए सभी जाती श्रेणी के कर सकते हैं जैसे BC/EBC/, SC/ST, GEN Minority आदि!
- बिहार प्रखंड परिवहन योजना के तहत मिली हुई अनुदान राशि से जो भी वाहन लेंगे उसे आप पांच वर्ष तक बिना अनुमंडल पदाधिकारी लिखित स्वीकृति के नहीं बेच सकते!
Bihar Prakhand Parivahan Yojana Required Documents ( मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )
- आवेदक का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस
- Educational Certificate ( शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र )
- Bank Passbook ( बैंक खाता )
- Birth Certificate ( जन्म प्रमाण पत्र )
- Residential Certificate ( आवसीय प्रमाण पत्र )
- Caste Certificate ( जाती प्रमाण पत्र )
- Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र )
- Mobile Number
- Email Id
Bihar Prakhand Parivahan Yojana Online Apply – मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Bihar Prakhand Parivahan Yojana Online Apply करने के लिए आपको परिवहन विभाग के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html
जहाँ पर आपको मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अप्लाई करने का विकल्प मिल जायेगा जिस पर आप क्लीक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! वैसे ऑनलाइन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया नीचे बता दिया गया है!
- Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana Online Registration के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Register का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! जिसके बाद आपके सामने इस पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा!
- अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमें सबसे पहले आपको फ़ोन नंबर दर्ज करना है उसके बाद नया पासवर्ड बनाने के बाद अपना ईमेल आईडी दर्ज कर देना है!
- फिर आपको Driving Licence Number दर्ज करने के बाद आपको Register पर क्लीक कर देना है! जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लीक करेंगे तो आपका आईडी परिवहन पोर्टल पर बन जायेगा!
- फिर आपको जिस उपर दिए गए लिंक से रजिस्टर किये थे उसी पर क्लीक करके अपना अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कर लेना है फिर आपको जो प्रक्रिया नीचे बता रहे है उसे फॉलो कर लेना है!
- सबसे पहले आवेदक का नाम और उसके पिता का नाम दर्ज करना है उसके बाद आवेदक का स्थायी पता दर्ज करना है!
- फिर आपको Vehicle की जानकारी दर्ज करनी है उसके बाद आधार नंबर दर्ज कर देना है!
- फिर आपको मैट्रिक की जानकारी देनी है यानि की Educational Detail दर्ज करनी है!
- उसके बाद आपको सारी जरुरी दस्तावेज अपलोड करके Final Submit कर देना है!
FAQs- मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना
प्रश्न: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना किस राज्य की योजना है ?
उत्तर: बिहार
प्रश्न: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत कितना रुपया अनुदान राशि मिलेगा ?
उत्तर: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस क्रय करने के लिए 5 लाख रूपये तक का अनुदान राशि मिलेगा!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानकारी मिली की बिहार प्रखंड परिवहन योजना क्या है और इस मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का लाभ कैसे मिलेगा और इस योजना के पात्र कौन है! फिर भी आपके मन में Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट अवश्य करें!