Bihar Hai Taiyar Portal 2024 : बिहार में नौकरी पाना हुआ अब आसान ऐसे करें अप्लाई

Bihar Hai Taiyar Portal 2024 :- बिहार है तैयार पोर्टल एक ऐसा श्रमिक डेटाबेस पोर्टल है जिसके माध्यम से बिहार के निवासी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने राज्य में ही नौकरी पा सकते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी चाहते हैं की आपको नौकरी के लिए अपने राज्य को छोड़कर किसी बाहर के राज्य में न जाना पड़े तो प्रिय दोस्तों आज की पोस्ट आप सभी पूरा पढ़ें!

क्यूंकि आज की पोस्ट में आप सभी को बताने वाले हैं की “बिहार है तैयार पोर्टल क्या है” और बिहार है तैयार कुशल श्रमिक पोर्टल पर जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें!

साथ में आप सभी ये भी जानेंगे की बिहार है तैयार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन पात्र है और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन-कौनसी दस्तावेज लगेंगे!

Bihar Hai Taiyar Portal Kya Hai? ( बिहार है तैयार पोर्टल क्या है ? )

Bihar Hai Taiyar Portal हाल ही में लांच किया गया बिहार के श्रमिको के लिए एक ऐसा कल्याणकारी पोर्टल है जिस के माध्यम से श्रमिक जॉब के लिए अप्लाई खुद के राज्य के लिए कर सकते हैं!

Bihar Hai Taiyar Portal

ये पोर्टल ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो टेक्सटाइल या चमड़े के क्षेत्र में अनुभवी करीगर है यानि की इस हुनर में Expert है तो वो बिहार है तैयार पोर्टल पर खुद के नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं!

आपको बता दें की Bihar Hai Taiyar Kushal Shramik Portal पर आप इन कामों के लिए अप्लाई कर सकते हैं! जिसके बारें में हमनें नीचे बता दिया है-

  • खाद्य प्रसंस्करण
  • ईएसडीएम
  • आईटी और आईटीईएस
  • कपड़ा
  • रसद
  • वाहन
  • चमड़ा
  • सामान्य विनिर्माण

मुख्य बिंदु बिहार है तैयार कुशल श्रमिक पोर्टल 2024

पोर्टल का नाम बिहार है तैयार कुशल श्रमिक पोर्टल
राज्य बिहार
लाभार्थी टेक्सटाइल या चमड़े के क्षेत्र में अनुभवी करीगर
लाभ नौकरी मिलेगी बिहार के मनचाहा जिले में
साल 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://biharhaitaiyar.in/

Bihar Hai Taiyar Portal Benifits ( बिहार है तैयार पोर्टल के फायदे )

Bihar Hai Taiyar Portal के काफी सारे फायदे है ऐसा इसलिए क्यूंकि जो भी कारीगर इस क्षेत्र में अनुभवी है खाद्य प्रसंस्करण ,ईएसडीएम, आईटी और आईटीईएस, कपड़ा रसद वाहन चमड़ा सामान्य विनिर्माण!

वो श्रमिक कारीगर इस Bihar Hai Taiyar Kushal Shramik Portal से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं! जिससे ये होगा की अनुभवी करीगर जो होंगे उसे अपने ही राज्य में नौकरी मिल सकेगी!

इससे ये फायदा होगा की बिहार में जो भी बेरोजगार श्रमिक कारीगर होंगे उन्हें रोजगार मिल सकेगी जिससे बेरोजगारी की दर में बिहार में कमी आयेगी और बिहार राज्य टेक्सटाइल या चमड़े के क्षेत्र में उन्नति कर सकेंगे!

Bihar Hai Taiyar Portal Eligibility ( बिहार है तैयार पोर्टल पात्रता )

  • बिहार है तैयार पोर्टल पर आवेदन करने वाला बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • इस पोर्टल पर आवेदन करने वाला श्रमिक मजदूर की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
  • इस बिहार है तैयार कुशल श्रमिक पोर्टल पर सिर्फ अनुनभवी कारीगर जो इस इस क्षेत्र में अनुभवी है खाद्य प्रसंस्करण ,ईएसडीएम, आईटी और आईटीईएस, कपड़ा रसद वाहन चमड़ा सामान्य विनिर्माण!
  • कम से कम शैक्षणिक योग्यता 8th Passed होनी चाहिए!

Bihar Hai Taiyar Portal Required Documents ( बिहार है तैयार पोर्टल में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Recent Passport Size Photo
  • Experiance Certificate
  • आवासीय प्रमाण पत्र

Bihar Hai Taiyar Portal Apply Online – बिहार है तैयार पोर्टल पर जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें

टेक्सटाइल या चमड़े के क्षेत्र में अनुभवी करीगर बिहार में नौकरी पाने के लिए Bihar Hai Taiyar Kushal Shramik Portal के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://biharhaitaiyar.in/

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट बिहार कुशल श्रमिक जॉब पोर्टल पर जा सकते हैं Click Here
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने जॉब अप्लाई के लिए Application Form खुल जायेगा!
bihar hai taiyar registration

सबसे पहले आपको उस इंडस्ट्रीज/सेक्टर को चयन करना है जिसमें आपको जाना है फिर उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी दर्ज करना है फिर अपना पूरा नाम लिखना है, उम्र के साथ अपना जेंडर का चयन करना है!

ये सब दर्ज करने के बाद आपको आपको Year Of Experiance में कितने साल का अनुभव है वो दर्ज करने के बाद Current Designation में पदनाम दर्ज करना है!

bihar hai taiyar portal par job ke liye apply kaise kare

अब आपको Place Of Experience की जगह अपना अनुभव बताना है जहाँ आप काम कर रहे हैं उसके बाद आपको Factory Name दर्ज करना है फिर आपको Factory State चयन करना है!

उसके बाद आप किस काम में Expert थे और Company में कर रहे थे वो दर्ज करना है फिर आपको बिहार के उस जिला को चयन करना है जहाँ आप जॉब करना चाहते हैं!

फिर आप Education में आप अपना Educational Qualification चयन करें उसके बाद आपको Present Salary हर महीने कितना था कंपनी में वो दर्ज करना है!

फिर आपको Expected Salary Per Month में आपको वो Ammount दर्ज करना है जितना आप उम्मीद रखते हैं की आपको बिहार में जॉब करने पर इतना रुपया मिलेगा!

bihar kushal shramik portal registration

अब आपको अपने आधार अनुसार Permanent Address In Bihar की जगह अपना स्थायी पता दर्ज करना है! फिर आपको अपना जिला का चयन करना है उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना है!

फिर आपको आधार नंबर दर्ज करके आधार कार्ड के पीडीऍफ़ को स्कैन करके अपलोड कर देना है फिर आपको Submit पर क्लीक कर देना है! इस तरह से आप बिहार में जॉब के लिए अप्लाई बिहार है तैयार पोर्टल से कर सकते हैं !

FAQs- बिहार है तैयार पोर्टल

प्रश्न: बिहार है तैयार पोर्टल किस राज्य के लिए है ?

उत्तर: ये पोर्टल बिहार राज्य के श्रमिकों के लिए है!

प्रश्न: बिहार है तैयार पोर्टल किस लिए बनाया गया है ?

उत्तर: बिहार तैयार पोर्टल इसलिए बनाया गया है ताकि जो भी करिगर श्रमिक बेरोजगार है वो इस पोर्टल पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकें!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानकारी मिली की बिहार है तैयार श्रमिक पोर्टल पर जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें! फिर भी आपके मन में Bihar Hai Taiyar Kushal Shramik Portal 2024 को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment