Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2024 : उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आवेदन, पात्रता व दस्तावेज

Rajasthan Uttar Matric Chatravriti Yojana 2024 :- उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत राजस्थान के छात्र और छात्राओं को स्कालरशिप दिया जाता है ताकि छात्रों को जो कॉलेज फीस लगती है उसकी सहायता मिल सके!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी पढ़ाई कर रहे हैं और आपने इन Course में नामंकन लिया है Undergraduate, Post Graduate या Inter Passed करने के बाद कोई Technical Course ITI वगैरह जो भी कोर्स कर रहे हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ मिलेगा!

Uttar Matric Scholarship Yojana का लाभ आप लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप शुरू से आखिरी तक पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट के अंत में हम Scholarship Apply Online Link प्रदान करने वाले हैं जिसके माध्यम से आप स्कालरशिप अप्लाई कर सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Rajasthan Uttar Matric Chatravriti Yojana Kya Hai, Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Apply Kaise Kare उसके अलावा Uttar Matric Scholarship Yojana पात्रता व दस्तावेज के बारें में जानेंगे!

Uttar Matric Chatravriti Yojana Kya Hai ? ( उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना क्या है? )

Uttar Matric Chatravriti Yojana Rajasthan के छात्र और छात्राओं के लिए जोकि समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा ये योजना चलायी जाती है!

आपको बता दें की इस योजना के तहत छात्र और छात्राओं को लगभग कॉलेज में कोर्स के जितने फीस लगते है उतनी राशि स्कालरशिप के रूप में छात्र और छात्राओं के बैंक खाते में क्रेडिट कर दिए जाते हैं!

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana

जानकारी के लिए बता दें की Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Online Apply 2023-24 15/09/2023 से शुरू हो गया है जिसके लिए राजस्थान के Eligible छात्र और छात्रा 31/05/2024 तक अप्लाई कर सकते हैं!

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Eligibility ( उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पात्रता )

  • उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन राजस्थान के स्थायी छात्र और छात्रा ही कर सकते हैं!
  • इस योजना के लिए अप्लाई केवल इस श्रेणी में आने वाले जाती कर सकते हैं SC/ST/OBC-BPL/ EBC/SBC
  • Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2023-24 के लिए ऐसे छात्र और छात्रा पात्र हैं जिन्होंने 12th Passed करके UG, Pg, ITI, Polytechnic इत्यादि कोर्स में नामांकन लिया है!
  • आवेदन करने वाला छात्र और छात्रा की परिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होनी चाहिए!

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Required Documents ( उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • Aadhaar Card
  • Jan Aadhaar Card
  • SSO ID
  • Income Certificate
  • Residential Certificate
  • Caste Certificate
  • Last Year Passing Marksheet
  • College Fee Receipt

Uttar Matric Scholarship Yojana Apply Online – उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अप्लाई कैसे करें

Uttar Matric Scholarship Yojana Apply Online करने के लिए आप सभी को राजस्थान के स्कालरशिप पोर्टल के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://sje.rajasthan.gov.in/Scholarship_Portal.aspx

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct Rajasthan Scholarship Portal पर जा सकते हैं Click Here
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आप Rajasthan New Scholarship Portal पर चले जायेंगे!
Rajasthan Uttar Matric Chatravriti Yojana

आप जब देखेंगे तो आपको दो विकल्प दिखाई देंगे ! अगर आपके पास SSO ID है तो आप SIGN-IN/LOGIN लिखा हुआ पर क्लीक करके Scholarship Portal Login करेंगे!

वही अगर आप पहली बार Rajasthan Scholarship Portal पर आये हैं और आपके पास SSO User ID नहीं है तो आप SIGN-UP/ REGISTER पर क्लीक करें!

जब आप लॉग इन करेंगे तब आपको Rajasthan Uttar Matric Chatravriti Yojana 2023-24 का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

उसके बाद आपको अपनी Personal Detail के अलावा बैंक की जानकरी दर्ज करनी है उसके बाद आपको Educational Last Year Passing Marksheet Upload करने के साथ-साथ आपको College Fee Reciept भी Upload कर देनी है!

उसके जो भी एनी जानकारी मांगी जाये उसे आप सही-सही दर्ज करके Submit कर दें! इस तरह से आप आसानी से Rajasthan Uttar Matric Chatravriti Yojana 2023-24 Scholarship Online आवेदन कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानकारी मिल की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें! अगर आपके मन में Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment