Gargi Puraskar Yojana Rajasthan 2024 : गार्गी पुरस्कार योजना, छात्राओं को मिलेंगे 5 हजार रूपये

Gargi Puraskar Yojana Rajasthan 2023-24 :- गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन करने का सोच रहें हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना क्या है और इस योजना का लाभ किसे मिलेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आपको हम बताने वाले है की Rajasthan Gargi Puraskar Yojana क्या है और आवेदन कैसे करें उसके अलावा इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन करने में कौन-कौनसा Documents लगेगा और इसकी पात्रता क्या है इसके बारें में जानेंगे!

साथ में हम आपको इस पोस्ट में ये भी बतायेंगे की Gargi Puraskar Yojana के तहत कितना प्रोत्साहन राशि दिया जाता है और ये प्रोत्साहन राशि Student के बैंक खाते में कब जमा होता है!

Gargi Puraskar Yojana Kya Hai? ( गार्गी पुरस्कार योजना क्या है ? )

Gargi Puraskar Yojana राजस्थान की एक ऐसी योजना है जिसके तहत 10th Passed बालिकाओं को 6000 रूपये प्रोत्साहन 2 किस्तों में 3000 करके 2 बार में दिया जाता है!

वही 12th Passed बालिकाओं गार्गी पुरस्कार योजना के तहत एकमुश्त 5000 रूपये प्रोत्साहन राशि दिए जाते हैं! इसके भी कुछ नियम व शर्ते हैं की छात्रा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से शिक्षा प्राप्त की हो और वो 10th/12th 75% अधिक मार्क्स लाई हो!

उसके अलावा स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल राजस्थान Class 10th Exam में 8 से 10 CGPA लाने वाली Girls को भी Rajasthan Gargi Puraskar Yojana का लाभ मिलता है!

Gargi Puraskar Yojana Rajasthan

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की जो भी बालिका माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से शिक्षा प्राप्त की हो उसे बालिका शिक्षा प्रोत्साहन राशि गार्गी पुरस्कार रूप में दिया जाये ताकि उसका पढ़ाई की ओर मनोबल बढ़ें और साथ में गार्गी पुरस्कार प्रोत्साहन राशि से आगे की पढ़ाई में मदद मिलें!

मुख्य बिंदु गार्गी पुरस्कार योजना

योजना का नाम गार्गी पुरस्कार योजना
राज्य राजस्थान
किसने शुरू की राजस्थान के मुख्यमंत्री
साल2023-24
लाभार्थी राजस्थान के 10th/12th Passed छात्रा
अधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Eligibility ( गार्गी पुरस्कार योजना पात्रता )

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Online Apply कर रहे हैं तो इससे पहले आपको Gargi Puraskar Yojana Eligibility जानना चाहिए! क्यूंकि इस राजस्थान गार्गी योजना के अंतर्गत हर बालिकाओं को लाभ नहीं मिलेगा!

बल्कि कुछ Examination Marks प्रतिशत Fixed है जो रहने पर ही राजस्थान गार्गी योजना के लिए 10th और 12th Passed बालिका आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है और गार्गी पुरस्कार योजना पात्रता क्या है ये भी बतायी गई है!

  • Gargi Puraskar Yojana Online सिर्फ वही बालिका कर सकते हैं जो राजस्थान के स्थाई निवासी है!
  • राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लेने के बालिकाओं का 10th Exam में 75% मार्क्स होनी चाहिए वही 12th Passed बालिका Gargi Puraskar Yojana आवेदन करते हैं तो वो भी 12th Exam 75% से अधिक मार्क्स लाई हो!
  • Rajsthan Gargi Puraskar Yojana Online Apply सिर्फ 10th और 10th Passed Girls ही कर सकती है!
  • राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन सिर्फ 2022-2023 Session वाले बालिका ही आवेदन कर सकते हैं!
  • राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के लिए अप्लाई 10th/12th Passed की हर वर्ग के बालिका जैसे Sc/St Bc/Ebc या Genm सभी Caste Category के छात्रा आवेदन कर सकते हैं!
  • राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही होगा इसलिए आप ऑफलाइन आवेदन का इन्तेजार नहीं करें!

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Required Documents (गार्गी पुरस्कार योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

अगर आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से शिक्षा प्राप्त करके 10th या 12th Exam 75% से अधिक Marks से Passed कर चुके है और आप चाहते है की गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लें!

तो इससे पहले आपको ये जानकारी जाननी बेहद जरूरी है की राजस्थान गार्गी पुरस्कार प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन जो कर रहें हैं तो उसमें कौन-कौनसा Documents Gargi Puraskar Yojana Online करने दौरान अपलोड होंगे या जानकारी उससे भरनी होगी!

नीचे हम आपको कुछ जरूरी जानकारी दें रहे जिसे आप ध्यान से पढ़ें ताकि आप ये सही जानकारी जानकर राजस्थान बालिका गार्गी पुरस्कार प्रोत्साहन के लिए ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले पाएं!

  • आपके पास राजस्थान के तरफ से जारी किया गया जन आधार कार्ड होना चहिये! उसके अलावा आपके पास आधार कार्ड होना चहिये!
  • आपके खुद के नाम का Self Bank Account होना चहिये जिसमें आधार और जन आधार लिंक होना चहिये!
  • आपके पास Residential Certificate होना चाहिए!
  • राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ये जरुर देखलें की आपके 10th/12th Marksheet से आपका आधार और जन आधार के अलावा बैंक के खाता में दिया गया नाम सही है या नहीं!
  • उपर बताये गए तीनों कागजात में सही जनकारी होनी चाहिए आपके 10th/12th के Documents से हर प्रमाण पत्र जैसे जैसे जन आधार, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और भी अन्य Documents होना चाहिए!
  • अगर आपके किसी भी Documents में कुछ भी गलतियाँ है तो उसका सुधार जल्द से जल्द करवाकर राजस्थान गार्गी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें!

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Apply Online – गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन प्रक्रिया

फ़िलहाल Gargi Puraskar Yojana Rajasthan 2023-24 के लिए आवेदन शुरू हो गया है जिसके लिए आप आवेदन 31/05/2024 तक कर सकते हैं!

Rajsthan Gargi Puraskar Yojana Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना शैक्षिणिक योग्यता का मार्कशीट और जन आधार के अलावा मोबाइल नंबर होना चाहिए!

  • जब आपके पास सरे कागजात होंगे तब आपको बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन करने के लिए हमनें नीचे 2 लिंक दे दिया है! एक है 10th Passed के लिए और दूसरा है 12th Passed के लिए!
  • गार्गी पुरस्कार आवेदन 10th Passed Girls (प्रथम किस्त Session 2023-24) करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें CLICK HERE
  • जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे 10TH Passed के लिए Gargi Puraskar Registration Page Open हो जाएगा!
gargi puraskar 10th passed yojana

सबसे पहले आपको छात्रा का नाम लिखना है उसके बाद उसके माता का नाम लिखना है! फिर आपको Enter Roll No की जगह 2023-24 Session 10th का Roll Number भरना है!

ये सब जानकारी देने के बाद अब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर प्रमाणीकरण करे पर क्लीक क्र देना है! फिर उसके आगे की प्रक्रिया में अपना Personal Information College Information बैंकिंग जानकारी भरकर Final Submit कर देना है!

  • गार्गी पुरस्कार आवेदन 12th Passed Girls Session 2023-24 करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें CLICK HERE
  • इस लिंक पर क्लीक करते ही राजस्थान बालिका प्रोत्साहन का Registration Page Open हो जायेगा!
Rajasthan Balika Puraskar Protsahan Yojana 12th Passed

जब आपके सामने Rajasthan Balika Puraskar Protsahan Yojana का Registration Page खुलेगा उसमें आपको Girl Student का नाम लिखना उसके अलावा उस छात्रा की माँ का भी नाम लिखना है!

उसके बाद आपको Roll Number की जगह Session 2023-24 में 12th का जो Examination Roll Number था वो Fill करना है! उसके बाद Mobile Number और Email Id डालकर प्रमाणीकरण करें पर क्लीक कर देना है!

Portal Login करने के बाद आपको Personal Information जैसे नाम पिता और माता का नाम पता उसके अलावा जन आधार की जानकारी भर देना है! ये सब भरने के बाद Banking Detail और College Detail भरकर Final Submit कर देना है!

आप इस तरीके से काफी आसानी से 10th और 12th Passed बालिकाओं का आवेदन राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन करके क्रमशः 3000 रूपये और 5000 रूपये का लाभ दिलवा सकते हैं!

FAQs- गार्गी पुरस्कार योजना 2024

प्रश्न: गार्गी पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक होगा ?

उत्तर: 31/05/2024

प्रश्न: गार्गी पुरस्कार योजना के तहत कितना रुपया मिलेगा?

उत्तर: 5000 रुपया

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उसके अलावा आपको जानने को ,मिला गार्गी पुरस्कार योजना की पात्रता क्या है!

अगर आपको राजस्थान बालिका शिक्षा गार्गी प्रोत्साहन योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जनकारी चाहिए तो कमेंट करना न भूलें हम आपको जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करूँगा!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment