Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 : मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बेटियों को मिलेंगे 50 हजार रूपये

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 :- मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान के तहत बेटियों को जन्म से लेकर कक्षा 12 वीं तक पढ़ाई कर रही बालिका को 50 हजार रूपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपके घर में भी कोई बेटी पैदा हुई है या कोई बालिका पढ़ाई कर रही है तो आपके लिए Mukhyamantri Rajshri Yojana काफी खास योजना है जिसके तहत आप इस योजना का लाभ 50 हजार रूपये तक उठा सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Mukhyamantri Rajshri Yojana Kya Hai और Rajshri Yojana Apply Kaise Kare साथ में आप ये भी जानेंगे की मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई करने में कौन-कौनसे दस्तावेज लगेंगे और इस योजना के पात्रता क्या है!

इसलिए प्रिय पाठकों आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप सभी मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई कैसे करें वो जान सकें और किस बालिका को कितनी कक्षा में कितने रूपये मिलेंगे वो भी जान सकें!

Mukhyamantri Rajshri Yojana Kya Hai? (मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है? )

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की की घोषणा 2016-17 Budget पेश के दौरान की गई थी! जिसके तहत बालिकाओं को 50 हजार रूपये तक सहायता राशी जन्म से लेकर कक्षा 12 वीं तक प्रदान करने की घोषणा की गयी थी!

आपको बता दें की मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत 1 June 2016 को हुई थी ! और इस योजना का लाभ ऐसे बालिका ले सकते हैं जिनकी जन्म 1 June 2016 के बाद हुई है!

Mukhyamantri Rajshri Yojana के अंतर्गत मिलने वाली राशी बालिका को जन्म के समय मिलती है उसके बाद जब बालिका कक्षा 1 में प्रवेश करती है तब मिलती है!

Mukhyamantri Rajshri Yojana

उसके अलावा जब बालिका कक्षा 6, 10, 12 में प्रवेश करती है तब मिलती है! कब-कब बालिका को मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कितनी राशि मिलेगी इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के उद्देश्य

जैसा की आप सभी जानते है की आज के दौर में बेटो और बेटियों के बीच भेदभाव देखा जाता है! यहाँ तक की बेटे पैदा होते हैं तो लोग मिठाईयां बांटते है वही कुछ जगह ऐसे भी लोग की घटिया मानसिकता है की बेटी के जन्म पर उदास हो जाते हैं!

यहाँ तक समाज के लोग परिवार के लोग बेटी के जन्म पर उनकी माँ को बच्चे को ताना देते फिरते है उसके अलावा आजकल बेटियों के संख्या बेटो के मुकाबले काफी कम देखे जाते हैं!

इसी सोच और लोगों की समाज की मानसिकता बदलने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लाया गया ताकि समाज के लोग और घर के परिवार बेटे और बेटियों में भेदभाव न करें!

वो भी बेटियों को बेटे से कम न समझे! जिसके लिए सरकार Mukhyamantri Rajshri Yojana के अंतर्गत मिलने वाले लाभ 50 हजार रूपये तक बालिका के माता /पिता को दिए जाते है और ये न रहने पर उन बालिका देखबाल करने वाले अभिभावक को दिए जाते हैं!

मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना
किसने शुरुआत की राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री
योजना कब शुरू हुई 01 June 2016
योजना का लाभ किसे मिलेगा राजस्थान के बालिका को
उद्देश्य बेटियों के प्रति नकरात्मक सोच को हटाना
Mukhyamantri Rajshri Yojana Official Websitehttps://evaluation.rajasthan.gov.in/scheme/detail/261
Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply ProcessOffline

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ ( Mukhyamantri Rajshri Yojana Benifits )

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ राजस्थान के उन हर बालिका को मिलेगी जिनकी जन्म 1 June 2016 के बाद हुआ हो! Mukhyamantri Rajshri Scheme के तहत बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 1, 6, 10, 12 वीं तक प्रोत्साहन राशि दिया जाता है जिसकी विवरण नीचे दी गई है –

  • बालिका के जन्म पर इतना राशि मिलेगा :- 2500 रूपये जन्म के तुरंत बाद मिलेगी !
  • 1 साल का टीकाकरण होने पर इतना राशि मिलेगा :- 2500 रूपये जब बेटी की जरूरी टीकाकरण हो जाने पर मिलेगी!
  • बालिका कक्षा 1 में प्रवेश करने पर इतना राशि मिलेगा :- 4000 रूपये
  • बालिका कक्षा 6 में प्रवेश करने पर इतना राशि मिलेगा :- 5000 रूपये
  • बालिका कक्षा 10 में प्रवेश करने पर इतना राशि मिलेगा :- 11000 रूपये
  • बालिका कक्षा 12 में प्रवेश करने पर इतना राशि मिलेगा :- 25000 रूपये

मुख्यमंत्री राजश्री योजना पात्रता (Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility)

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई करने वाली बालिका राजस्थान का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan Yojana के लिए आवेदन ऐसी बालिका कर सकती है जिनकी जन्म 01 june 2016 के बाद हुई है!
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ केवल बेटी के जन्म पर ही मिलेगा!
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ ऐसे परिवार को मिलेगा जिनके पास केवल 2 बेटी है!
  • बालिका कक्षा 1, 6, 10, 12 वीं तक जो पढ़ाई कर रही है वो राज्य की सरकारी विधालय से होनी चाहिये , जिसकी स्टेट बोर्ड BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN होनी चाहिए!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लगने वाले दस्तावेज (Mukhyamantri Rajshri Yojana Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड की प्रति
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • Educational Certficate

Mukhyamantri Rajshri Yojana Registration – मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई कैसे करें

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Offline के माध्यम से होगा! अगर बेटी की जन्म हुई है तो मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई करने के लिए आपको आंगनबाड़ी केंद्र जाना होगा या तो आप नजदीकी सरकारी अस्पताल या वसुधा केंद्र जा सकते हैं!

वही अगर बालिका कक्षा 1 में प्रवेश की है तो उसके लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई करने के लिए राजकीय विद्यालय जाना होगा!

ठीक इसी प्रकार कक्षा 6, 10, 12 में प्रवेश करने वाली बालिका मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई करने अपने विधालय में सम्पर्क करना होगा जहाँ से उन्हें फॉर्म भरकर विद्यालय में जमा करना होगा!

इस तरह से आप राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई कर सकते हैं और इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ का फायदा उठा सकते हैं ! इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरुर शेयर करें!

FAQs- मुख्यमंत्री राजश्री योजना

प्रश्न: मुख्यमंत्री राजश्री योजना किस राज्य की योजना है?

उत्तर: राजस्थान

प्रश्न:मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर:मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ ऐसे बालिका को मिलेगा जिनका जन्म 1 June 2016 के बाद हुआ है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है और Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Kaise Kare. फिर नभी आपके मन में Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment