Sahara India Refund Portal : सहारा में फंसा पैसा रिफंड के लिए अप्लाई और आवेदन स्तिथि ऐसे चेक करें

Sahara India Refund :- जैसा की आप सभी जानते है की सहारा इंडिया में बहुत सारे लोगों ने निवेश किया था ताकि एक समय की अवधि पूरी होने के बाद एक अच्छी खासी मोटी रकम मिले!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन ऐसा हुआ नहीं एक समय ऐसा आया की सहारा इंडिया डूबने लगा, जिससे लोगों को लगा की उनका पैसा अब पूरी तरह से फंस गया! लेकिन Latest Sahara India News ये है की अब सहारा इंडिया में फंसा हुआ पैसा रिफंड पाने के लिए अप्लाई कर सकते है!

आज की पोस्ट में में आप जानेंगे की CRCS Sahara Refund Portal Kya Hai, Sahara India Refund Process Online Kaise Kare , सहारा इंडिया में फंसा हुआ पैसा प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे!

इसलिए अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है और आप भी चाहते है Sahara India Me Fasa Hua Paisa Wapas Mile तो उसके लिए इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!

Sahara India Refund News

जैसा की आप सभी को पता है की Sahara India के 4 Company ऐसे थे जिसमें लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई को निवेश किये ताकि उनका आने वाला भविष्य खुशहाल रहे! लेकिन ऐसा हुआ नहीं जितना सपना सहारा इंडिया ने दिखाया उतना सपना पूरा हुआ नहीं!

कुछ समय तक सहारा इंडिया ने अच्छा Performance दिखाया लेकिन बाद में इनकी हालत काफी खराब हो गयी! ऐसे में जो भी लोग सहारा इंडिया के कंपनी में निवेश किये हुए थे वो चाहते हैं की कम से कम उनका जमा की गयी राशि भी वापस आ जाये!

ऐसे में अछी खबर ये है की सहारा समूह की सहकारी समितियों के सदस्‍यों के जमाकर्ताओं के धन वापसी के लिए CRCS Sahara Refund Portal के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है!

sahara india refund

जिसके तहत ये कहा गया है की की सहारा समूह की सहकारी समितियों के सदस्‍यों के कंपनी में जितने भी धन राशि जमा हुए उनमे से 5000 करोड़ की धन वापसी की जाएगी!

फ़िलहाल आपको बता दें की सहारा इंडिया की इन 4 कंपनियों के पैसा सहारा-सेबी रीफंड खाता से DBT के माध्यम से निवेशकों के खातों में क्रेडिट किये जायेंगे!

जब आप Sahara Refund Process Online करेंगे तब आपके Sahara Department के द्वारा आपके दस्तावेज को Verify किया जायेगा! आपकी जानकारी सही पाए जाने पर 15 दिनों के बाद आपको Sahara India Deposit Ammount मिलेगा या नहीं इसकी जानकारी दी जाएगी!

अगर आप भी सहारा इंडिया के लिए इन 4 Company में अपना पैसा निवेश कर चुके है तो सहारा इंडिया का पैसा रिफंड पाने के लिए आपको केवल एक ही घोषणा पत्र देना होगा! घोषणा पत्र ऑनलाइन जब करेंगे तब आपको उसी टाइम ऑनलाइन प्राप्त होगा!

  • सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  • सहारयन यूनिवर्सल मल्‍टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड
  • हमारा इंडिया
  • स्‍टार्स मल्‍टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड

CRCS Sahara Refund Portal – सहरा इंडिया रिफंड पोर्टल

CRCS Sahara Refund Portal एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के सदस्‍यों के जमाकर्ताओं के धन वापसी के लिए CRCS Sahara Refund Portal के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!

इस पोर्टल में आपको सहारा इंडिया में जितना भी पैसा जमा किये है उसका विवरण दर्ज करना होगा उसके अलावा उन सारी जमा रसीद को Sahara India Portal पर अपलोड करना होगा!

जिस क्रम में आपको CRCS Sahara Refund Portal पर ही घोषणा पत्र मिल जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके अच्छे से पढ़ लेना है उसके बाद हस्ताक्षर करके स्कैन करके अपलोड कर देना है !

सहारा इंडिया में फंसा हुआ पैसा प्राप्त करने के लिए कौन-कौनसा दस्तावेज लगेंगे

  • सहारा इंडिया का पैसा रिफंड पाने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए!
  • आपके बैंक खाते में DBT Enabled होना चाहिए!
  • आपके पास सहारा इंडिया का जमा किये गए राशी का रसीद होना चाहिए!
  • पैन कार्ड 50 हजार रूपये से अधिक जमा राशी है तब लगेगा!

Sahara India Refund Online – सहारा इंडिया का पैसा वापस पाने के लिए अप्लाई कैसे करें

Sahara India Refund Process Online करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए उसके अलावा अगर जमा की गई राशि 50 हजार रूपये से अधिक है तो आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए!

Sahara refund process online करने के लिए आपको केन्द्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://mocrefund.crcs.gov.in/

  • वैसे आप सहारा इंडिया का पैसा वापस पाने के लिए इस लिंक लिंक पर क्लीक करके आवेदन दे सकते हैं https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल खुलेगा!
sahara india refund portal

अब आपको आधार की अंतिम 4 अंक दर्ज कर देना है उसके बाद आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करें पर क्लीक कर देना है!

इस प्रक्रिया करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP जिसे आपको Verify कर लेना है! फिर आपको Sahara India Refund Online करने के लिए अगला पेज खुलेगा!

जिसके बाद दुबारा आधार नंबर दर्ज करना है फिर एक बार और OTP Verify कर लेना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद Aadhaar Seeded Bank जो रहेगा उसका नाम आ जायेगा!

  • अब जो पेज खुलेगा उसमें सोसाईटी का नाम चयन करना है जिसमें आपने अपना पैसा जमा किया था!
  • सदस्यता संख्या दर्ज करना है!
  • खाता संख्या दर्ज करना है!
  • रसीद संख्या दर्ज करना है!
  • प्रमाण पत्र / पासबुक नंबर दर्ज करना है
  • खाता खोलने की तिथि दर्ज करना है
  • जमा/ योगदान राशी दर्ज करना है
  • कोई आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ है तो टिक कर देना है अगर नहीं हुआ तो उसे टिक नहीं करना है ध्यान रखे इस बात का!
  • अगर आपने सोसाईटी से ऋण लिया है तो टिक करेंगे नहीं लेने पर नहीं करेंगे!
  • उसके बाद आपको सहारा से मिला हुआ रसीद उपलोड कर देना है!
  • फिर अगला पेज पर क्लीक करके दावा अनुरोध प्रपत्र जनरेट करें पर क्लीक करके दावा प्रपत्र प्रिंट कर लेना है!
  • अब उस दावा प्रपत्र पर हस्ताक्षर करके अपलोड कर देना है!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद सहारा इंडिया के विभाग आपकी दावा की गई राशि की जांच करेंगे और सत्यापित होने के बाद 45 दिनों के अंदर DBT के माध्यम से आपके बैंक खाते में पैसे भेज दिए जायेंगे!

Sahara India Refund Status Check Kaise Kare

Shara India Refund Status Check करने के लिए CRCS ( Shara Refund Portal) के इस अधिकारिक https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Login पर जाना होगा !

जहाँ पर आपको आधार नंबर और Aadhaar OTP Verification करके Sahara Refund Portal Login कर लेना है! उसके बाद आपो Sahara Refund Status Check करने का विकल्प मिल जायेगा जिसपर आप क्लिक करके Sahara India Refund Status Check कर सकते हैं!

CRCS Sahara Refund Portal Official WebsiteCLICK HERE
Sahara India Refund Portal Direct LinkCLICK HERE
Sahara India Refund Portal LoginCLICK HERE
Sahara India Refund Official NoticeCLICK HERE
Sahara refund

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Sahara india ka paisa ke liye apply kaise kare ! अगर आपके मन में सहारा इंडिया में फंसा हुआ पैसा को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment