Bank Me Aadhar Link hai Ya Nahi Kaise Pata Kare 2024 :- बैंक में आधार लिंक है या नहीं इसे आपको जानना बेहद जरूरी है तभी जाकर आप Government द्वारा Subsidy या किसी प्रकार का योजना का पैसा अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं!
जानकारी के लिए आपको बता दें की राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा जिस भी योजना का पैसा भेजा जाता है उसका माध्यम DBT ( Direct Benifit Transfer ) होता है इससे क्या होता है की आपके आधार से जो भी बैंक खाते लिंक रहेंगे।
उस बैंक खाते में सरकार की द्वारा किसी भी योजना का पैसा या Subsidy क्रेडिट हो जायेगा! आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bank account me aadhar link hai ya nahi kaise jaane उसके अलावा आप DBT और NPCI के बारें में भी जानेंगे!
इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की आपके बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं, NPCI aadhar link bank status check kaise kare , NPCI kya hai और DBT Kya Hai.
NPCI Kya Hai ? (एनपीसीआई क्या होता है ?)
सबसे NpcI का फुल फॉर्म होता है National Payments Corporation of India. आपको बता दें की वर्तमान में जितने भी ऑनलाइन लेनदेन जैसे Digital Payment वगैरह होता है ये सभी NPCI Server से ही होता है!
जैसा की आप सभी जानते है की जब से भारत में Digital Payments को बढ़ावा दिया गया है तब से बैंको में लोग जाना बंद कर दिए है अब पैसे निकासी जमा के ले लिए लोग आधार कार्ड का इस्तेमाल करते है!
जिसका स्रोत (Aeps) Aadhaar Enabled Payment System है! लेकिन आधार से पैसे निकासी जमा आप तभी कर पाएंगे जब बैंक खाते में आपका आधार लिंक हो और NPCI Server पर Aadhaar Seeding Status Active हो!
ठीक उसी प्रकार Bhim, Upi, IMPS इसके अलावा जितने भी Payment System है सभी NPCI Server के माध्यम से ही काम करती है! इसलिए आप सभी को Npci aadhaar linking bank account status check करना चाहिए!
DBT Kya Hai? (डीबीटी क्या है ?)
DBT का फुल फॉर्म होता है Direct Benifit Transfer ! आपको बता दें की DBT भारत सरकार के द्वारा लाया गया ऐसा Payment System है जिसके माध्यम से Government के द्वारा भेजी गयी Subsidy लाभार्थी के आधार से लिंक बैंक खाते में भेजा जाता है!
आजकल जितने भी योजना का पैसा राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता है उसका Payment Method DBT ही होता है भले ही आपने आवेदन के समय बैंक खाता दिया जो भी दिया हो!
लेकिन Subsidy का पैसा हो या किसी सरकारी योजना का पैसा हो या PM Kisan Yojana का पैसा हो, लाभार्थी के उसी बैंक खाते में पैसा क्रेडिट होगा जिस बैंक खाते में आधार लिंक होगा उसके अलावा NPCI Server पर DBT Link Status Active होगा!
नीचे हम आप सभी को काफी सरल तरीके से बता रहे हैं की कैसे आप Bank Account Aadhaar link status check कर सकते हैं कैसे आप DBT bank account link status check कर सकते हैं!
बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं ये जानने के लिए सबसे पहले आपके पास ये जानकारी होनी चाहिए
- आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए!
- Bank me aadhar link hai ya nahi kaise pata kare ये जानने के लिए आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ होना चाहिए!
- DBT Kya Hai : बैंक खाते में आधार सीडिंग कैसे करें
- Bank Account Holder Name ऐसे जानिए खाता संख्या से
- किसी भी Bank Account Me Mobile Number Link Kaise Kare- बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
Bank Me Aadhaar Link Hai Ya nahi Kaise Pata Kare- बैंक में आधार लिंक है या नहीं ऐसे पता करें
Bank Me Aadhaar Link Hai Ya nahi Kaise Pata Kare ये जानने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI Aadhaar Portal पर जाना होगा जहाँ से आप Bank Account Aadhaar Linking Status Check कर पाएंगे!
- बैंक में आधार से लिंक है या नहीं पता करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper
- अगर Login Page खुले तो आपको आधार नंबर दर्ज करके OTP Verified कर लेना है उसके बाद आपको Bank Seeding Status पर क्लीक कर देना है! नीचे का तरीका पुराना है!
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने NPCI aadhaar seeding status check करने के लिए पेज खुलेगा!
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Aadhaar seeding Status Check करने के लिए जो पेज खुलेगा उसमें आपको आधार नंबर दर्ज कर लेना है!
फिर उसके बाद Security code में Captcha दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर देना है! फिर आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे आपको Verify कर लेना है!
इस प्रक्रिया को करने के बाद अब आपके सामने उस बैंक का नाम आ जायेगा Congratulation के साथ जिस बैंक खाते में आपका आधार लिंक है और उस बैंक खाते का DBT Npci Aadhaar Seeding Status Active है!
इस तरह से आप पता कर सकते हैं की आपके बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं! बैंक में आधार लिंक नहीं रहने पर आप जिस बैंक खाते में Subsidy प्राप्त करना चाहते हैं वहां जाकर DBT Link in Bank Account में करवा लें!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को ये जानने को मिला की बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करें! फिर भी आपके मन में DBT Npci Aadhaar Linking Status को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!