Aadhaar Card Document Update 2024 : आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट कैसे करें

Aadhaar Card Document Update 2024 :- अगर आपके भी आधार कार्ड के काफी दिन हो चुके है यानि की 10 साल पुरे हो चुके हैं और आपने एक बार भी Aadhaar Card को अपडेट नहीं करवाया है तो आज की पोस्ट आपके काफी काम आने वाली है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करना क्यूँ जरूरी है साथ में आपको ये भी जानने को मिलेगा की Aadhar Me Document Update Kaise Kare Online.

इसलिए दोस्तों पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में काफी सरल तरीके से बताया गया है की 10 साल पुराने आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें ! ताकि आप भी अपने परिवार और रिश्तेदार का Aadhaar Card Document Update Online कर सकें!

आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करना क्यूँ जरूरी है?

अगर आपने आधार कार्ड काफी पहले बनाया है या आपके आधार कार्ड के 10 साल पुरे हो चुके हैं और आपने एक बार आधार में डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं किए है तो आपका आधार कार्ड निष्क्रिय हो जायेगा!

जिससे आपको किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा! जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के दौर में आधार कार्ड काफी महत्व हैं!

बैंक से लेकर पैन कार्ड में भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है चाहे वो राशन कार्ड लेना हो या किसी भी प्रकार का योजना का लाभ DBT के माध्यम से लेना हो तो उसके लिए आधार होना बेहद जरूरी है!

Aadhaar Card Document Update

ऐसे में अगर आपका आधार निष्क्रिय हो जायेगा तो आप किसी भी प्रकार के योजना का लाभ या किसी भी आधार से जुड़ी सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे! इसलिए आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करना काफी जरूरी है!

इसलिए अगर आप चाहते हैं की आपका Aadhaar निष्क्रिय न हो तो नीचे हम बताये हुए है की Aadhar Me Document Update Kaise Kare उसे आप फॉलो करके आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट ऑनलाइन कर सकते हैं !

Aadhaar Card Document Update में इनमें से कोई भी दस्तावेज अपलोड कर सकते है

  • Voter Card
  • Passport
  • OBC Certificate
  • Ration Card
  • School Identity Card
  • भारत सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का पहचान पत्र
  • Proof Of Address (POA)
  • Proof Of Identity (POI)
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए!

Aadhaar Card Me Document Update Kaise Kare Online (आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट ऐसे करें )

Aadhaar Card Me Document Update Online करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड , राशन कार्ड या पासपोर्ट जो भी आपके पास दस्तावेज है उसे स्कैन करके रख लें!

फिर आप आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया करें! Aadhaar Card Me Document Upload करना काफी आसान है! बस नीचे जो आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट कैसे करें की प्रक्रिया बताया गया है उसे फॉलो करें!

  • Aadhaar Card Me Document Upload करने के लिए आपको UIDAI के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक कर UIDAI Portal Login कर सकते हैं Click Here
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने UIDAI Portal खुलेगा जिसमें Login लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!
  • Login पर क्लीक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके OTP Verification कर लेना है!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद My Aadhaar Portal Login हो जायेगा!
aadhar card me document update kaise kare

अब आपके सामने Dashboard खुला हुआ दिखाई देगा जसमें लिखा होगा Document Update उसपर आपको क्लीक कर देना है आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए!

फिर उसके बाद सारी जानकारी देखने के बाद 2 से 3 बार Next वाली बटन को क्लीक करना है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Dashboard खुला हुआ दिखाई देगा!

aadhar card me document update kaise kare

जिसमें आपको Proof Of Identity (POI) Document के साथ-साथ Proof Of Address (POA) Document पर क्लीक करके डॉक्यूमेंट उपलोड कर देना है उसके बाद Final Submit कर देना है!

दोस्तों इस तरह से आप काफी आसानी से Aadhaar Me Document Update Online Free Me कर सकते हैं! इस पोस्ट को अपने दोस्तों और के साथ शेयर करें ताकि वो भी अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकें और आपका शुक्रिया अदा कर सके!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की आधार कार्ड को अपडेट करना क्यूँ जरूरी है साथ में आपको ये भी जानने को मिला की Aadhaar Card Me Document Update Kaise Kare. फिर भी आपके मन में आधार कार्ड अपडेट कैसे करें ऑनलाइन को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरुर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment