Bihar Ration Card Awedan Status Check कैसे करे

Ration Card Awedan Status Check कैसे करे-नमस्कार दोस्तों रोज की तरह आज भी आपके लिए बहुत अच्छी जानकारी लेकर आये है जो आपके बहुत काम आने वाली है। आप इस पोस्ट को पढकर जान सकते हैं Ration Card Awedan Status Check Kaise Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहुत सारे मेल आये की Ration Card Download कैसे करे, Ration Card के लिए किया गया Awedan Status कैसे चेक करे।इसी को देखते हुए हमने पिछले पोस्ट Ration Card Download कैसे करे  और Ration Card List Me Apna Nam Kaise Dekhe और राशन कार्ड अप्लाई कैसे करे! इसकी जानकारी दिए थे!

लेकिन बहुत सारे पाठकों का कहना है, राशन कार्ड डाउनलोड तो कर लेंगे। लेकिन उससे पहले हमने जो New Ration Card के लिए जो आवेदन किया था उसका Ration Card Awedan Status Kaise Chek kare.

जाहिर सी बात है जिसने New Ration Card के लिए अप्लाई किया होगा उसके मन में ये सवाल आएगा ही। Bihar Ration Card Apply Status की जानकारी कैसे मिलेगी! Block Se Apply किया गया राशन कार्ड की आवेदन Status Check कैसे करे!

ration card awedan status check kaise kare

अगर आपने भी राशन कार्ड के के लिए अप्लाई किया तो आपके मन भी में सवाल आया होगा, इसी को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे किस तरह मोबाइल या लैपटॉप से Ration Card Awedan Status Check कर सकते है।

Bihar Ration Card Awedan Status Kaise Check Kare

दोस्तों अगर आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई ब्लॉक या अपने पंचायत के मुखिया द्वरा कराया होगा। और आपको पता नही की राशन कार्ड बना है या नहीं। आखिर क्या हुआ जो अब तक राशन कार्ड बनकर नहीं आया।

या कुछ दिन पहले ही अप्लाइ किया था और आपको राशन कार्ड के आवेदन का वर्तमान status जानना है तो उसके लिए आपको परेशान होने के जरूरत नहीं है।

Ration Card bana ya nahi bana kaise check kare
  • Bihar Ration Card Awedan status के लिए इस लिंक पर क्लिक करे Bihar Ration Card Status
  • जब आप इस लिंक को खोलेंगे तो आपके सामने Jan Vitran Ann नाम से एक पेज खुलेगा!
  • जिसमे आपको सबसे पहले अपना जिला चुनना होगा उसके बाद अनुमंडल चुनने है और सबसे आखिरी वाले बॉक्स में RTPS संख्या डालना है फिर Show पर क्लिक कर देना.
  • अगर आपका राशन कार्ड बन गया होगा तो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है. राशन कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका पिछले पोस्ट में बताया गया. आप वहां जाकर जानकारी हासिल कर सकते है.

FAQ- Bihar Ration Card Awedan Status

Bihar Ration Card Apply कैसे करे?

दोस्तों बिहार राशन कार्ड अप्लाई करना काफी आसान हो गया है! आप इस लिंक पर क्लिक करके खुद से राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं Bihar Ration Card Apply Kaise Kare

Jan Vitran Ann के द्वारा कहाँ से अप्लाई किया हुआ राशन कार्ड चेक हो सकता है?

Jan Vitran Ann के द्वारा आप उसी राशन कार्ड का आवेदन चेक कर सकते हैं! जिन्होंने Block से राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था और उस दौरान आपको Rtps Counter से Receipt मिला था उसी से राशन कार्ड Awedan Status Check कर सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी जान गए की Bihar Ration Card Awdan Status Check Kaise Kare, Block Se Ration Card Apply Wala Status Check Kaise Kare. Jan Vitran Ann Website Se ration Card Awedan Status Check Kaise Kare.बिहार राशन कार्ड बना या नहीं बना इसे चेक करने के अलावा आपको कुछ भी जानना हो तो कमेंट करे! हम आपकी मदद करेंगे की Ration Card Apply Status Check Kaise कर सकते हैं आसानी से जान पाएंगे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment