Naam Se Aadhar Card Kaise Nikale Online 2024 :- अगर आपका भी आधार नंबर खो गया है और आपको भी पता नहीं की आधार नंबर आपका क्या है तो इस पोस्ट को आप शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें नाम से आधार कैसे निकाले!
जैसा की आप सभी जानते है की कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने पहले कभी आधार कार्ड बनवाया लेकिन उसका आधार कार्ड आया नहीं या तो वो आधार खो गया ज्सिका आधार नंबर पता नहीं!
ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं की आधार नंबर क्या है , तो प्रिय पाठकों अब आपको घबराने की जरूत नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं की Naam Se Aadhar Card Kaise Nikale Download करें!
ताकि आप सभी काफी आसानी से अपना और अपने परिवार या दोस्तों का आधार कार्ड खो जाने पर उनका आधार नंबर नाम से निकाल सकें!
Naam Se Aadhaar Card Kaise Nikale Process करने से पहले रखे इन बातों का ध्यान
अगर आप चाहते हैं की आप अपना आधार नंबर नाम से निकाले तो आपको बता दें की नाम से आधार कार्ड निकालने के लिए आपको उस व्यक्ति का नाम सही-सही पता होना चाहिए और उसके अलावा उस मोबाइल नंबर का पता होनी चाहिए जो बनाने के समय दिए थे!
इस लिए Nam se aadhar number kaise nikale की प्रक्रिया करने से पहले जिसका भी आधार नंबर निकालना हो उसका नाम और मोबाइल नंबर पता कर लें क्यूंकि उस नंबर पर OTP जायेगा!
जिसे Verify करने के बाद उसी मोबाइल नंबर आधार नंबर भेजा जाएगा! नाम से आधार नंबर कैसे निकाले इसकी प्रक्रिया नीचे बताया गया है Step By Step जिसे आप फॉलो करके आसानी से Naam Se Aadhaar Number निकाल सकते हैं!
Naam Se Aadhaar Card Kaise Nikale Online – नाम से आधार नंबर ऐसे निकाले
नाम से आधार नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI पोर्टल के इस https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- वैसे आप नाम से आधार नंबर इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट निकाल सकते हैं Click Here
जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Naam Se Aadhaar Number Or Enrolment Id निकालने का विकल्प दिखाई देगा!
आपको नाम से आधार नंबर निकालकर आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो उसके लिए आपको Aadhaar Number चयन करना है!
उसके बाद आपको Enter Name की जगह उसका नाम दर्ज करना है जिसका आपको आधार कार्ड नाम से निकालना है फिर आपको वही मोबाइल नंबर या इमेल आईडी दर्ज करना है जो आधार बनाने या अपडेट करने के समय दिए थे!
फिर आपको Captch दर्ज करना है उसके बाद आपको Send OTP पर क्लीक कर देना है! इस प्रकिया को करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP जायेगा जिसे आपको Verify कर लेना है!
OTP Verified करने के बाद आपके सामने एक Message दिखाई देगा की आपका आधार नंबर आपके Registerd Mobile Number पर भेज दिया गया है!
अब आप उस नाम से निकाले हुए आधार नंबर से आधार डाउनलोड कर लेना है! आधार नंबर से आधार डाउनलोड कैसे करना है नीचे हम लिंक दे दिए है उसपर क्लीक करके पढ़ सकते हैं!
- आधार नंबर निकालने के बाद आधार डाउनलोड करने के लिए इसे पढ़ें :- Aadhaar Card Download : मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
FAQs- नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले 2024
प्रश्न: नाम से अपना आधार कार्ड कैसे देखें?
उत्तर: नाम से अपना आधार कार्ड कैसे देखना है इसका प्रक्रिया इस पोस्ट में बता दिया गया है!
प्रश्न: पुराना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: पुराना आधार कार्ड डाउनलोड आप नहीं कर सकते लेकिन आप My Aadhaar Login करके Past Update देख सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की Naam Se Aadhaar Card Kaise Nikale Online. अगर फिर भी आपके मन में Naam Se Aadhaar Number Kaise Nikale को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें! पोस्ट पढ़कर अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें!