Airtel ka data kaise check kare2024 :- अगर आपको इस बारें में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Airtel Ka Data Kaise Check Karen वो भी ऐप से! Airtel Ka Data Check Karne Ka Number के बारें में जान जायेंगे!
जैसा की आप सभी Data Internet इस्तेमाल करने के लिए अपने Airtel Sim में 4G Data Pack का रिचार्ज करवाते है जो प्लान के अनुसार Daily Limit के हिसाब से मिलता है की 1GB/2GB/3GB.
ऐसे में क्या होता है की कभी-कभी हम इन्टरनेट चलाने में इतने मगन हो जाते हैं की हमें पता ही नहीं चलता की हमारा Airtel Data Pack खत्म हो गया! अब समस्या यहाँ पैदा होती है की जब हमें इन्टरनेट चलाना होता किसी काम के लिए तो Data नहीं रहने के वजह से काम नहीं हो पाता!
जिसके लिए हमें एयरटेल का Extra Data Plan लेने की जरूरत पड़ जाती है जिससे हमारे पैसे की नुकसान हो जाती है! ऐसे में हमें अपने Airtel Data Plan में जितने MB मिलते है उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए!
इसलिए दोस्तों हम आपको जो तरीका बता रहें हैं जिससे आप अपना Airtel Data Usage Check कर सकते हैं की आपने कितना MB Use किया! आज की पोस्ट में आप जानेंगे एयरटेल डाटा चेक करने वाला ऐप के बारें में जिससे आप Install करके Airtel 4G/5G Data Usage का पता कर पाएंगे साथ में कितना MB का Validity बचा हुआ है ये जान पाएंगे!
एयरटेल डाटा बैलेंस चेक क्यूँ करें ?
एयरटेल डाटा बैलेंस चेक इसलिए किया जाता है ताकि हमें मालूम चल सकें की Daily Data Limit से कितना MB खर्चा हुआ ताकि जरूरत के समय Data बचा रहे ताकि उस डाटा का इस्तेमाल सही जगह कर सकें!
मान लीजिये की अगर आपका कोई Important Online Class है लेकिन आपने अपने Airtel Daily Data Limit Quota 100% Use कर चुके हैं तो ऐसे में क्या होगा की आपका Online Class छुट सकता है!
आप कहेंगे मैं Airtel Data Pack इस्तेमाल करके अपना काम चला लूँगा, लेकिन कब तक जब तक आपके पास पैसे है इसलिए उस पैसे को बचाए और Airtel Data Balance Check Kaise Kare जानिए!
ताकि आप समय-समय पर अपना Airtel data Balance Check करके अपने data usage में Controll ला सकते हैं! Airtel Ka Data Kaise Check Kare ये जानने के लिए नीचे जो प्रक्रिया बताया गया है एयरटेल डाटा बैलेंस चेक करने का उसे फॉलो करें!
Airtel Sim Data Balance Check करने के फायदे
- Airtel Thanks App में आपको Airtel Data Pack की जानकारी मिल जाएगी!
- एयरटेल सिम डाटा बैलेंस चेक करने का फायदा ये भी है की आपको पता चल जायेगा की Airtel Sim Data Pack में से कितना MB खर्च हो चूका है!
- Airtel Data Balance Check करने का ये भी फायदा है की आपको ये जानने को मिल जायेगा की आपका Airtel Data Plan कब समाप्त हो रहा है!
- Airtel Validity Recharge Plans- एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान जानिए
- Airtel Missed Call Alert Activate Kaise Kare- एयरटेल में मिस कॉल अलर्ट कैसे चालू करें
- Airtel Sim Replacement Kaise Kare- New Sim Card With Same Number
Airtel Ka Data Kaise Check Kare- एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक करना जानिए
Airtel Sim Ka Data Kaise Check Kare इसकी प्रक्रिया करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Airtel Thanks App Download करना होगा!
आप अपने मोबाइल के Menu में जाईये वहां पर आपको Play Store नाम का App दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! फिर आपको Search करना है Airtel Thanks App.
- Airtel Thanks App को अब आपको Install कर लेना है! उसके बाद आपको Airtel Thanks ऐप को Open करना है!
जब आप Airtel Thanks App Open करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमें आपको Airtel Mobile Number उस एयरटेल सिम का दर्ज करना है जिस एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस चेक आप करना चाहते है!
उसके बाद आपको Send OTP पर क्लीक कर देना है! जिसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आयेगा उसे आपको Verify कर लेना है! अगर मोबाइल में सिम पहले से लगा होगा तो Auto Verify हो जायेगा!
जैसे ही आप OTP Verify करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम लिख देना है उसके बाद आपको Next पर क्लीक कर देना है!
Next पर क्लीक करने के बाद आपके सामने My Airtel Thanks App Login हो जायेगा! जिसमें आपको उपर में Airtel Data Balance दिखाई देगा! जो आप आप देख सकते हैं! वैसे आपको एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक करना है गहराई से तो उसके लिए Step 4 जहाँ पर Data Validity Unlimited Calls लिखा दिखाई दे रहा है उसपर क्लीक करें!
जैसे ही आप स्टेप 4 क्लीक करेंगे आपके एयरटेल Data Usage जानकारी आ जायेगा! जिसमें आप देख सकते हैं की Airtel Data Plan Validity कब तक है और आपका Airtel Data Balance कितना बचा हुआ है! इस तरह से आप एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Aitel Data Check Kaise Kare, एयरटेल का डाटा बैलेंस ऐप से कैसे देखें उसके अलावा आपको Airtel Ka Data Check Karne Ka Number की भी जानकरी मिल गई! अगर आपके मन में Airtel Sim Data Check करने को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!