Atm Card Block Kaise Kare : एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करे

Atm Card Block Kaise Kare :- डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की कैसे किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है की चाहे आप किसी भी बैंक के खाताधारी हो जैसे Sbi Atm Card Block, Union Bank Of India Atm Card Block, Indian Bank Atm Card Block, Paytm Payment Bank Atm Card Block, Airtel Payment Bank Atm Card Block या किस अन्य बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते है तो उसकी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे है!

एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना काफी आसान है जानकारी के लिए हम आपको बता दें की  Atm Card को ही Debit Card कहा जाता है इसलिए आप ये दो नाम सुनकर Confuse नहीं हो जायेगा! बस हम आपको जैसे बता रहे है की Kaise Atm Card Block कर सकते है बस आप उस तरीको को फॉलो करते रहिये! ताकि आप किसी भी Atm Card को Block कर सकते हैं!

एटीएम कार्ड क्या है ? | Atm Card Kya Hai ?

Atm Card एक ऐसा डेबिट कार्ड है जिसके माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट में रखे हुए बैलेंस को Atm Machine द्वरा निकाल सकते है! ये एटीएम कार्ड ग्राहकों को बैंक के द्वारा दिया जाता है ताकि बैंक के जो ग्राहक है वो एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके Payments Serviceका लाभ उठा सके!

atm card block kaise kare
  • एटीएम कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से अपने बैंक अकाउंट के रखे पैसे को निकाल सकते है!
  • Atm Card को Swap Machine में Swap करके किसी भी दुकान में Digital Payment कर सकते है!
  • Debit Card एटीएम कार्ड का इस्तेमाल आप Online Transection के तौर पर कर सकते है!
  • Bank Atm Card के माध्यम से आप किसी भी Online Shopping App पर खरीदारी करके उसका भुगतान कर सकते है!
  • हमें उम्मीद आप समझ गए होंगे की एटीएम कार्ड क्या है और इसके उपयोग क्या है!
  • किसी भी Bank Account Me Mobile Number Link Kaise Kare- बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

Atm Card Block कब और क्यूँ करे ?

दोस्तों जैसा की आप जानते है कोई भी अपनी अच्छी Services बेवजह बंद या ब्लॉक नहीं करवाते! वैसे ही हम आपको बताने वाले है की आखिर क्यूँ लोग एटीएम कार्ड कार्ड ब्लाक करवाना चाहते है और हमें भी एटीएम कार्ड Debit Card कब Block करना चाहिए!

how to block atm card
  • Atm Card Block करने के बहुत सारे कारण है अगर आपके साथ भी कभी ऐसा कुछ हुआ है जैसा हम नीचे आपको बता रहे है तो आपको एटीएम कार्ड ब्लाक जल्द से जल्द कर लेना चाहिए!
  • अक्सर बैंक ग्राहक एटीएम कार्ड ब्लॉक तब करवाते है जब उनका Atm Card खो जाता है !
  • एटीएम कार्ड तब भी ब्लॉक करवाए जाते जब आप अपने किसी को अपना Debit Card पैसे निकालने के लिए देते है लेकिन आपको उस पर संदेह रहता है तो इस परिस्तिथि में लोग एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाते है!
  • अभी के दौर में सबसे ज्यादा Online Banking Froud काफी तेजी से हो रहा है ऐसे में Frouder लोग बैंक ग्राहक को कॉल करके उसे कुछ न कुछ का लालच देकर एटीएम कार्ड की सारी जानकारी ले लेती है और उसके पैसे डेबिट कार्ड से निकाल लेती है तो ऐसे में तुरंत एटीएम कार्ड को Block करवाना चाहिए!
  • दोस्तों कभी भी किसी को अपना एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं दे इससे आपकी मेहनत की कमाई कुछ ही Second में बैंक अकाउंट को खाली करके चली जाएगी!

Atm Card Fraud होने से कैसे बचे?

अगर आप चाहते है की आपके साथ Atm Card Frauder या डेबिट कार्ड फ्रौड कभी न हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप अपने बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड को सुरक्षित रख सकते है!

दोस्तों सबसे मुख्य बात ये है की कभी भी किसी प्रकार का कॉल आये और आपको कहा जाये की बैंक से में Bank Manager बोल रहा हूँ और आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने वाला है उसे चालू करने के लिए आप Personal Atm Card और bank उसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड  की जानकारी दें तो आप गलती से भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं देनी है बल्कि आपको उस कॉल के खिलाफ बैंक में और नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर देनी है!

  • कभी भी कोई आप को कॉल करे और आपको कहा जाये की आपको Lottery लगी है आप पर otp जायेगा उससे पहले Atm Card लिखें नंबर जानकारी दें तो आपको ऐसी गलती कभी नहीं करना है वरना आपका बैंक अकाउंट से Frauder पैसे निकाल लेंगे!
  • दोस्तों एक बात का ध्यान दें कभी एटीएम कार्ड और Atm Pin Code एक साथ लिखकर न रखें ऐसे में कभी आपका एटीएम कार्ड खो जाता है और जिसको वो डेबिट कार्ड मिलेगा तो पिन कोड रहने की वजह से आपके खाते से पैसा निकाल सकता है!
  • बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए कभी अपना एटीएम कार्ड किसी दुसरे लोग को नहीं दे अगर आपको पैसे निकालने नहीं आता तो एटीएम गार्ड से मदद ले सकते है लेकिन पिन डालने के समय आप अगल बगल या एटीएम गार्ड को एटीएम रूम से बाहर जाने को कहे!
  • हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Atm Card Fraud होने से कैसे आप आसानी से बच सकते हैं!

Atm Card Block कैसे करे?

दोस्तों अगर आपका एटीएम कार्ड के साथ किसी भी प्रकार का Fraud हो गया है या आपका एटीएम कार्ड खो गया है या तो टूट गया है तो ऐसे में आपको New Atm Card Apply करने से पहले आपको Atm Card को Block करना बहुत जरूरी है!

अगर आप Netbanking इस्तेमाल करते है तो खुद से आप अपना Atm Card Block कर सकते है! वैसे हम आपको जो तरीका बताने वाले है आपका खाता भारत के किसी भी बैंक में क्यूँ न हो आप उस बैंक के एटीएम कार्ड को Block करवा सकते है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की बैंक दुबारा एटीएम कार्ड तब Issue करती है जब आप पहले एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा लेते है तब जाकर आपको बैंक के द्वारा Atm Charge लेकर आपको New Atm Card Provide करती है!

  • अगर आप Netbanking Use करते है तो उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Atm Card Online Block कर सकते है!
  • वैसे कुछ बैंक अपने अपने App में डेबिट कार्ड Block करने की सुविधा दी है वहां से भी अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है! उसके लिए Mobile Banking होना बेहद जरूरी है!
  • अगर आपके पास ये दोनों सुविधा नहीं है तो आपको Atm card Card Block करने के लिए आपको उस बैंक के Customer Care को कॉल करना होगा जिसमे आपका खाता हो!
  • आपके बैंक के Customer Care का नंबर आपको उनके Bank के Official Website के Contact Us पेज मिल जायेगा या तो आप अपने बैंक जाकर Customer Care का नंबर ले लेना है!
  • जब आप कस्टमर केयर को कॉल करेंगे तो atm card block  करने से पहले आपसे कुछ Personal Details पूछे जायेंगे जैसे खाताधारी का नाम पता जन्मतिथि और खाता संख्या जो आपको उनको बताना है!
  • ध्यान रहे बैंक का कस्टमर केयर आपसे किसी भी प्रकार Otp या Pin नहीं पूछेगा अगर वो कुछ इस प्रकार का जानकारी मांगता है तो समझ लीजिये अपने गलत नंबर पर कॉल लगाया है और Fraud है!
  • जब Bank Customer Care आपके Details को Verify कर लेगी तो आपको उन्हें Atm Card Block करने का Reason बताना है जिसके बाद बैंक ग्राहक सेवा आपकी शिकायत दर्ज कर लेगी Atm Card Block करने के बाद आपको Complaint Number देगी!
  • एटीएम कार्ड Block करने के Request देने के 24hrs के बाद आपके अपने Bank Branch में जाकर New Atm Card Apply कर सकते है!

Atm Card Fraud हो जाने पर शिकायत कहाँ करे?

अगर आपके अकाउंट से Frauder ने Atm Card या Upi के माध्यम से Fraud कर लिया है तो उसके लिए सबसे पहले आप बैंक Customer Care को Call करके Atm Card को ब्लॉक करवाएं और Cyber Crime Website पर जाकर Complaint करे!

  • अगर आपके साथ Fraud हुआ है तो ऐसे में आपको Cyber Crime वेबसाइट पर शिकायत करना बहुत जरूरी है!
  • Suspected Frauder पर Complaint करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे  https://cybercrime.gov.in/
  • आपको यहाँ अपना नाम की Id बना लेनी है और उसे लॉग इन करने के बाद आपको Bank Detail Frauder Detail Transection सबकी सही-सही जानकारी देनी है फिर Complaint File कर देनी है!
  • आपको जो Cyber Crime Website जो Pdf Recieving मिलेगा उसे लेकर आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना है और Bank Manager को देना है!
  • Bank Manager आपकी शिकायत दर्ज करके Frauder की Detail दे देंगे! जिसकी आपको एक Copy नजदीकी Police Station में जमा कर देना है और अपना Fir लिखवा लेना है!
  • ये करने के बाद Cyber Crime Branch Officer Investigation और आपकी Frauder से पैसे Recovery करवाने में मदद करेगी!

FAQs- Atm Card Block

प्रश्न: एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के बाद क्या होता है?

उत्तर: एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के बाद आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान या किसी भी प्रकार का ATM Card से निकासी नहीं कर सकते!

प्रश्न: यदि मेरा कार्ड लॉक है तो क्या मुझे अभी भी जमा राशि प्राप्त हो सकती है?

उत्तर: यदि कार्ड लॉक है तो जमा की गयी राशि आप बैंक ब्रांच जाकर निकाल सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप को सीखने को मिला कैसे आप Atm Card Block कर सकते है! Atm Card Fraud होने से कैसे बचाए, Atm Card Fraud Complaint कहाँ और कैसे करे! Atm Customer Care Se Block Kaise Karwayein.

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment