Ayushman Card Correction Kaise Kare :- अगर आप 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज चाहते हैं तो उसके लिए आपका आयुष्मान कार्ड का सही होना जरूरी है!
जैसा की आप सभी जानते है की किसी भी विभाग में किसी भी प्रकार का योजना का लाभ लेने के लिए हमारा दस्तावेज का सही होना बेहद जरूरी है ठीक उसी प्रकार मुफ्त इलाज का लाभ लेने के लिए आपका आयुष्मान कार्ड भी सही होनी चाहिए!
अक्सर लोग क्या गलती करते है की जल्दबाजी में आयुष्मान कार्ड बना लेते हैं और न ही नाम का ख्याल रखते और न ही जन्मतिथि का और गलत जानकारी के साथ आयुष्मान कार्ड बना लेते है!
इससे ये होता है की जब बीमार व्यक्ति आयुष्मान कार्ड लेकर हॉस्पिटल जाते हैं तो हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड स्वीकार करने से मना कर देते हैं वजह ये होता है आपकी आयुष्मान कार्ड की जानकारी आपकी पहचान पत्र या आधार कार्ड से मैच नहीं करती!

तो मेरे प्रिय पाठकों अब आपको घबराने की जरूरत नहीं क्यूंकि आज की इस पोस्ट में हम आप सभी को बतायेंगे Ayushman Card Correction Kaise Kare or Ayushman Card Redo E Kyc Kaise Kare.
अगर आप भी जानना चाहते हैं की आयुष्मान कार्ड सुधार कैसे करें तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप सभी Ayushman Redo E Kyc करके आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ ले सके!
Ayushman Card Redo E Kyc क्या है ?
Ayushman Card Redo E Kyc एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे आप Ayushman Card Correction Online मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं और उसके बाद Ayushman Bharat Card Download कर सकते हैं!
जैसा की मान लीजिये की आपने जल्दबाजी में आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया और आपने अप्लाई करने के दौरान ध्यान नहीं दिया जी वजह से ये हुआ की आपका जन्मतिथि आयुष्मान कार्ड में गलती हो गया!
हो सकता है आपकी केस में आपके आयुष्मान कार्ड में नाम, फोटो या पता की गलती हो गयी जिसकी सुधार के लिए Ayushman Card Redo E Kyc विकल्प का इस्तेमाल करना पड़ता है!
पोस्ट का नाम | आयुष्मान कार्ड सुधार |
पोस्ट का प्रकार | आयुष्मान कार्ड सुधार कैसे करें ( Ayushman Redo E Kyc ) |
योजना का नाम | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना |
लाभार्थी | गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड है |
लाभ | 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज |
अधिकारिक वेबसाइट | https://beneficiary.nha.gov.in/ |
Ayushman Card Correction Kaise Kare Online – आयुष्मान कार्ड सुधार करने की प्रक्रिया
Ayushman Card Correction Online करने के लिए सबसे पहले आप सभी को National Helath Authority के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://beneficiary.nha.gov.in/
उसके बाद आपको Benificiary पर क्लीक करके Mobile Number दर्ज करना है फिर उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे Verify करके Login कर लेना है!

जब आप Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Portal Login कर लेंगे तब आपको सबसे पहले Scheme का चयन कर लेना है उसके बाद राज्य का फिर उसके बाद आपको Sub Scheme के साथ जिला कर लेना है!
फिर आपको आपको Search By में Aadhaar Number चयन करके आधार संख्या दर्ज कर देना है! उसके बाद Approve के बगल में Download का Icon दिखेगा उसपर क्लीक कर देना है जिस भी सदस्य का आयुष्मान सुधार करना हो!

अब आपके सामने Redo e- KYc का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है फिर आपको Aadhaar Otp का विकल्प पर क्लीक करना है फिर उसके बाद Verify पर क्लीक कर देना है!
Verify पर क्लीक करते ही आपके मोबाइल पर Aadhaar OTP or Benificiary Otp आयेगा उसे दर्ज करके Verify कर लेना है! उसके बाद आप अपनी सारी जानकारी आधार अनुसार ध्यानपूर्वक भरेंगे फिर आपको Submit पर क्लीक कर देना है!
इस तरह से आप काफी आसानी से Ayushman Redo e Kyc करके आप अपने आयुष्मान कार्ड को सुधार ऑनलाइन कर सकते है जिससे भविष्य में आपको कभी भी ईलाज करवाने में परेशानी नहीं होगी!
निष्कर्ष
आज की इस लेख में आप सभी को जानकारी मिली की Ayushman Card Sudhaar Kaise Kare फिर भी आपके मन में Ayushman Card Correction को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरुर करें!