Bihar Bhumi Jamabandi Number Kaise Nikale 2023- बिहार में जमीन का जमाबंदी नंबर निकाले कैसे इसके बारें में अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में आप जानेंगे की बिहार में जमीन का जमाबंदी नंबर कैसे निकाले!
उसके अलावा आप जानेंगे की Bihar Bhumi Jamabandi Panji निकालने के लिए क्या करे, Bihar Me Jamin Ka Jamabandi Number Online निकालने के लिए क्या होना जरूरी है!
साथ में आप ये भी जानेंगे की Bihar Land Record Jamabandi Number बिहार के जमीन के लिए निकालना क्यूँ जरूरी है! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी किया गया जमाबंदी पंजी प्रति में क्या-क्या जानकारी रहती है!
दोस्तों अगर आप बिहार के है यो ये पोस्ट आपकी सारे मसले को हल करने वाली है इसलिए आप सभी इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि आप समझ सके और Bhumi Jankari से जुड़ी Bihar Jamabandi Number Online कैसे निकाले जान सके!
उसके अलावा Bihar Jamin Jamandi Panji Pdf Me download Kaise Kare, बिहार जमाबंदी नंबर कैसे देखे! दोस्तों बिहार भूमि जमाबंदी से जुड़ी सारी जानकारी नीचे बताई गई है ध्यान से पढ़ें ताकि आप आसानी से बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्रति निकाल सकें!lrc bihar bhumi jamabandi panji डाउनलोड करके Print कर सकें!
Table of Contents
Bihar Bhumi Jamabandi Number Kya Hota Hai
बिहार में जमीन का जमाबंदी नंबर निकालने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की Bhumi Jamabandi Number होता क्या है! तो दोस्तों आप पोस्ट के साथ बने रहें हम आपको सही तरीके से बतायेंगे की जमीन का जमाबंदी नंबर क्या होता है!
जमीन का जमाबंदी नंबर तब मिलता है जब कोई व्यक्ति किसी से जमीन खरीदा है और उसे दाखिल ख़ारिज करवाया हो तो उसे अंचल से Verify होने के बाद उस जमीन के लिए एक प्रकार Jamabandi Number दिया जाता है!
दोस्तों उसके अलावा आपको बता दें की किसी एक जमीन के खाता के अंदर कई सारे खेसरा संख्या आते हैं और जिस परिवार का जमीन की बटवारे की बात आने लगती है और सबको बाँटकर अलग-अलग हिस्सा दिया जाता है तो तो इस स्तिथि में जमीन का दाखिल ख़ारिज अलग-अलग करवाते हैं!

जिससे Verification के बाद जो जमाबंदी नंबर मिलता है उससे बिहार के भूमि का जमाबंदी पंजी प्रति निकालकर अलग-अलग फरीक अपने जमीन का अलग-अलग रसीद कटवाते है! Jamabandi से जुड़ी और अच्छी जानकारी के लिए नीचे का जरुर पढ़ें!
दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की Bihar Bhumi Jamabandi Number एक प्रकार का ऐसा नंबर है जिसमें जमीन के मालिक से जुड़ी हर जानकारी रहती है की जमीन का रैयत कौन है उसका जाति क्या है उसका भूमि किस प्रकार है! जमीन के मालिक पर कितना लगान सरकार का बाकी है!
जमीन की चौहदी की बारें में जानकारी रहती है और उसके अलावा जमीन पर किसी प्रकार Loan Finance है या नहीं जमीन किस से खरीदी गई है ये सारी जानकारी जमाबंदी पंजी प्रति के अंतर्गत होती है!
यूँ समझिये आपके जमीन का पूरा निचोर इस Jamabandi Number में होता है और आपके जमीन की हर गतिविधि सरकार के यहाँ दर्ज रहती है! आप समझ लीजिये की अगर आपके जमीन का जमाबंदी नंबर है तो आपका जमीन सरकार के घर में Register है!
इसे भी पढ़ें- Ayushman Card Download Kaise Kare- मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं
Bihar Bhumi जमाबंदी पंजी प्रति निकालने के लिए क्या होना जरूरी है
अगर आप चाहते है की बिहार में भूमि का जमनबंदी नंबर या Bihar Ke Jamin Ka Jamabandi Panji Parti Online निकाले तो उसके लिए आपको ये भी जानकारी होनी चहिये की जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति निकालने के लिए क्या होना जरूरी है!
नीचे हम आपको कुछ जानकारी दे रहें है अगर इस प्रकार का कुछ भी Details आपके पास मौजूद है तो आसानी से Bihar Bhumi Jamabandi Number Online निकाल सकते हैं!
- बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्रति देखने के लिए आपको जिला, अंचल, हल्का, मौजे का पता होना चहिये जिस जगह के जमीन के लिए आप Jamabandi Number निकाल रहें है!
- बिहार में जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति ऑनलाइन आप खाता नंबर, खेसरा नंबर यानी की प्लाट संख्या और Jamabandi संख्या से भी निकाल सकते हैं!
- अगर खाता नंबर खेसरा नंबर या जमाबंदी संख्या आपके पास नहीं है तो आप रैयत के नाम से भी बिहार जमाबंदी पंजी प्रति २ ऑनलाइन निकाल सकते है!
बिहार के जमीन का Jamabandi Number क्यूँ निकाले
पहले से आपके पास जमीन है खतियान है या भूमि का केवाला तो आप सोचते होंगे की फिर जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति क्यूँ निकाले जबकि सब कुछ भूमि से जुड़ी सारे दस्तावेज हमारे पास पहले से हैं!
तो दोस्तों हम आपको बतायेंगे की बिहार में जमीन का जमाबंदी नंबर निकालना क्यूँ जरूरी है! आप इस पोस्ट के साथ बने रहे ताकि आप भूमि के जमाबंदी पंजी प्रति के महत्व को समझ सके!
- अगर आपके पास जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति होगी जिसमे Jamabandi Number और भाग वर्तमान संख्या इसके अलावा पृष्ट संख्या रहेगी तभी आप जमीन का रसीद ऑनलाइन काट पाएंगे!
- इतना तो आप समझ गए की भूमि का जमाबंदी पंजी प्रति रहना क्यूँ जरूरी है! अगर जमाबन्दी पंजी प्रति न रहे तो आप भूमि का रसीद नहीं कटा पाएंगे!
- अगर आप किसी भी प्रकार का भूमि खरीद रहें है तो इससे पहले उस जमीन के जमाबंदी नंबर Jamabandi पंजी प्रति जरुर निकाल ले!
- आपको बता दें इससे आपको ये जानने को मिलेगा की जमीन किसके नाम पर कितना है और इस जमीन पर किसी प्रकार लोन बैंक से लिया गया है या नहीं!
- अगर आप चाहते हैं की जमीन खरीदारी में आपके साथ धोखाधारी नहीं हो तो इसके लिए भूमि का जमाबंदी नंबर निकालना जरूरी है जिससे आपको उस जमीन के बारें में सारे विवरण मिल जायेगा जिसे आप खरीद रहे हो!
बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्रति कैसे निकाले Pdf में 2023
Bihar Bhumi Jamabandi Panji Parti Pdf में कैसे निकाले इसकी जानकारी चाहिए तो अब जो स्टेप आपको बता रहें है इसे फॉलो करे ताकि आप आसानी से भूमि का जमाबंदी पंजी प्रति २ निकाल सके! Bihar Jamabandi Number Kaise Nikale इसकी पूरा Process नीचे बताया गया है!
- बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्रति २ निकालने के लिए आपको जमीन का जमाबन्दी संख्या, खाता नंबर, खेसरा नंबर या रैयत के नाम में से किसी एक की जानकारी आपके पास रहनी चाहिए!
- वैसे अगर आप चाहते हैं की जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति निकाले तो उसके लिए मेरा माने आप तो Jamin का Jamabandi Number खेसरा संख्या या खाता नंबर से निकाले!
- Bihar Jamin का Jamabndi Number या पंजी प्रति निकालने के लिए बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार के Official Website पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके भी Bihar Jamin Jamabandi Number निकाल सकते हैं http://parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/ViewJamabandi
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको जिला, अंचल, हल्का और मौजे का नाम चयन करना है!
उसके बाद आपके पास Plot Number, Khata Number, या जमाबंदी संख्या है तो उस पर क्लीक करे और उसके बगल में जो बॉक्स आएगा उसमे वो नंबर डाल दें फिर सुरक्षा कोड की जगह जो लिखा होगा उसको जोड़कर बॉक्स में लिख दें फिर Search पर क्लीक करे!
ऐसा करने के बाद उस खाता नंबर या Plot Number में जितने जमाबंदी नंबर होंगे वो नाम के साथ आ जायेंगे आपको जिसका निकालना है उसके नाम के सामने Red Eye का Icon बना होगा उस पर क्लीक कर देना हैं!
जैसे ही आप Red Eye Icon पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने रैयत के जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति 2 निकल जायेगा! जिसमें उस रैयत के जमीन का सारा विवरण दिया गया रहेगा! बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्रति Pdf में Download करने के लिए Print पर क्लीक करके Save As Pdf करके सुरक्षित फाइल में कर लेना है!
Important Link Bihar Bhumi
बिहार जमाबंदी नंबर देखें | Click Here |
बिहार भूमि खाता देखें | Click Here |
बिहार भूमि रसीद भुगतान करें | Click Here |
बिहार भूमि ऑनलाइन दाखिल खारिज | Click Here |
बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
FAQ- बिहार में जमीन से जुड़ी सवालों के जवाब 2023
बिहार में जमीन का खतियान कैसे निकाले?
बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार के Official Website पर जाकर अपना खाता खतियान ऑनलाइन निकाल सकते! अगर आप जानना चाहते हैं की बिहार में जमीन का खतियान कैसे निकाले तो इसे पढ़ें- Bihar Bhumi Khatiyan Kaise Nikale- क्या होता है खतियान कैसे निकाले Land Record
बिहार में जमीन का रसीद कैसे काटे ऑनलाइन?
बिहार में जमीन का रसीद काटना काफी आसान है आप खुद भी Bihar Bhumi बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने जमीन का रसीद काट सकते है अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें- Bihar Bhumi Lagan Rasid Online कैसे काटे 2023- जमीन का रसीद काटना सीखें
बिहार में जमाबंदी नंबर नहीं रहने पर क्या करे?
अगर आपके पास जमीन का जमाबंदी नंबर नहीं है तो इसका अर्थ ये हुआ की आप जिस भूमि पर रहें है उसका दाखिल खारिज नहीं करवाएं हुए है! इसलिए जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए अपने अंचल से सम्पर्क करे!
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी जान गए की बिहार में जमीन का जमाबंदी नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले उसके अलावा आप ये भी जान गए की Bihar Bhumi Jamabandi Panji Parti Pdf Me Download कैसे करे! इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करे!