Mukhyamantri parivarik labh yojana | Mukhyamantri parivarik labh yojana online apply | Mukhyamantri parivarik labh yojana required documents , eligibilty, Benifits | राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लिए आवेदन कैसे करें ||
Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana :- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना बिहार के तहत राज्य सरकार आश्रित परिवार को एकमुश्त 20 हजार रूपये सहायता राशि के रूप में देते हैं!
आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Kya Hai और बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना अप्लाई कैसे करें और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना पात्रता ,लाभ व दस्तावेज के बारें में जान सकेंगे!
दोस्तों अगर आप चाहते हैं की बिहार के आश्रित परिवार की वक्त जरूरत पर मदद कर सकें तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें ताकि आप सभी Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Apply Kaise Kare जान सकें!
Contents
Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Kya Hai – बिहार राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना क्या है
भगवान न करें की ऐसा दिन को किसी को देखना पड़े लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें की बिहार राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना एक Parivar Labh Yojana है जिसके तहत मृतक के आश्रित को एकमुश्त 20 हजार रूपये दिए जाते है!
इस योजना का लाभ तभी आश्रित को मिल सकेगा जब मरने वाले व्यक्ति की मृत्यु अचानक हुई हो या तो किसी दुर्घटना में हो गई हो और पूरा परिवार यानि की घर के सदस्य का देख रेख खान-पान मृतक के भरोसे चलती हो!

ऐसे में बिहार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि के मृतक के आश्रित यानि की जो घर की मुखिया है वो इस योजना के लिए पात्र है!
मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना का मुख्य उद्देश्य है की जो व्यक्ति की मृत्यु हुई हो और उन्ही के कमाई हुए पैसे से घर द्वार चलता हो तो ऐसे में बिहार सरकार राज्य के असहाय परिवारों को वित्तीय सहायता 20 हजार रूपये प्रदान करेगी!
इसे भी पढ़ें :- Silai Machine Yojana 2023 : महिलाओं को फ्री मिलेगी सिलाई मशीन ऐसे करें अप्लाई
Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Eligibility – मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना पात्रता
मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का लाभ ऐसे आश्रित परिवार को मिल सकेगा जो राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के पात्रता मापदंड को पूरा कर सकें जो नीचे बतया गया है-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- अगर मृतक के आश्रित परिवार पहले से किसी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है!
- बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना अप्लाई करने वाला आवेदक आश्रित गरीबी रेखा के अंतर्गत आता हो उसके अलावा 10 वर्षों से बिहार में रह रहा हो!
Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Required Documents – मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में लगने वाले दस्तावेज
Bihar Mukhyamantri Parivar Labh Yojana का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए तभी आश्रित परिवार को इस योजना का लाभ मिल पायेगा! मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में कौन-कौन से दास्तावेज लगेंगे इसकी जानकारी नीचे दी गई है-
- मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र!
- मृतक का खींचा हुआ फोटो जहाँ पर उनकी मृत्यु हुई हो!
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़ें :- Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2023 : पीएम कुसुम योजना आवेदन पात्रता, दस्तावेज व लाभ
Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Online Apply – बिहार मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना अप्लाई कैसे करें
Bihar Mukhyamantri Parivar Labh Yojana Apply आप सभी Online और Offline दोनों माध्यम से कर सकते हैं! बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना ऑफलाइन अप्लाई के लिए अपने अंचल (ब्लॉक ) जाना होगा!
वही Mukhyamantri Parivar Labh Yojana Online Apply Bihar Rtps Portal के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा serviceonline.bihar.gov.in !
- Mukhyamantri Rashtriya Parivarik Labh Yojana Registration के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद खुद का पंजीकरण लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर क्लीक करना है और अपना Account Create कर लेना है अगर नहीं आता तो आप इस लिंक पर क्लीक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें Create New Acocount
- जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे और खुद का पंजीकरण करके लॉग इन करेंगे तब आपको बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना आवेदन लिखा हुआ दिखाई देगा!
- जिसपर आप क्लीक करके सारी जानकारी दर्ज करें और जरुरी दस्तावेज को अपलोड करके Final Submit कर दें! इस तरह से आप बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे!
FAQ- Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana
बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना का पैसा कब मलेगा ?
जब आपके द्वारा बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना का आवेदन सत्यापित विभाग के द्वारा हो जायेगा तब जाकर आपके बैंक खाते में Mukhyamantri Parivar Labh Yojana का पैसा आयेगा 20 हजार रूपये DBT के माध्यम से!
Mukhyamantri Parivar Labh Yojana किस राज्य की योजना है
Mukhyamantri Parivar Labh Yojana बिहार राज्य की योजना है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Mukhyamantri Parivar Labh Yojana Kya Hai और Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Registration Kaise Kare. अगर आपको फिर इस योजना को लेकर कुछ भी पूछना है तो कमेंट जरुर करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें !