Bihar Ration Card Correction Online 2024 : राशन कार्ड में घर के सदस्य का नाम ऐसे जोड़े

Bihar Ration Card Correction Online 2024 :- बिहार राशन कार्ड सुधार करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में हम आपको काफी आसान तरीकों से बतायेंगे की कैसे आप राशन कार्ड को सुधार कर सकते हैं और घर के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साथ में आप ये भी जानेंगे की राशन कार्ड में से नाम कैसे हटायें, Ration Card में से घर के सदस्य नाम Delete कैसे करें! जैसा की आप सभी जानते हैं की बहुत सारे राशन कार्ड धारी का नाम राशन कार्ड में गलती है और उसके परिवार के लगभग सदस्य का नाम गलती है जिसको सुधार करने की जरूरत है!

उसके अलावा और भी कई सारे ऐसे राशन कार्ड धारी है जिसके घर के सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं इस स्तिथि में उसे अपने घर के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ने की आवश्यकता है!

उसके अलावा ऐसे भी व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम जुड़ा है जिसकी शादी हो गई है लेकिन उसका राशन कार्ड में नाम मायके के राशन कार्ड में है तो इस स्तिथि में उसे अपने Ration Card Me Se Naam Delete करने की जरूरत है!

इसलिए अगर आप Bihar Ration Card Sudhaar Online करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की आसानी से Bihar Ration Card Correction Kaise Kare| Bihar Ration Card Me Nam Kaise Jode| Bihar Ration Card Se Nam Delete Kaise Kare| Ration Card Se Kaise Naam Delete Kare|

Bihar Ration Card Correction करने की क्या आवश्यकता है?

सबसे पहले आपको बात दें की इस बार Bihar Ration Correction 2024 अब आप Online कर सकते हैं! पहले राशन कार्ड में सुधार या किसी का नाम जोड़ने या हटाने के लिए Bihar Ration Card Form “ख” भरकर RTPS Counter पर आवेदन करना पड़ता था!

तब जाकर Ration Card Me Sudhaar किसी प्रकार हो पाता था, उसके अलावा बहुत सारे समस्या होती थी Ration card Update, Ration Card Correction करने में या राशन कार्ड में नाम जोड़ने में!

लेकिन अब राहत की बात ये है की अब आपको Bihar Ration Card Correction Online करने लिए किसी RTPS Counter नहीं जाना होगा बल्कि आप घर बैठे अपना नाम Ration Card Me Sudhaar Online कर सकते Jan Vitran Ann Online Ration Card Portal से!

आपको बता दें की बिहार राशन कार्ड में आपको किसी सदस्य का नाम जोड़ना हो या हटाना या किसी प्रकार का राशन कार्ड में सुधार करना हो, आप Jan Vitran Ann Online Ration Card Portal से कर सकते हैं!

bihar ration card correction

अब आपको राशन कार्ड में सुधार ऑनलाइन कब करना चाहिए इसकी जानकारी हम नीचे दे रहें ताकि आप जब भी Ration Card Me Sudhaar Online करें तब आपको ये बात ध्यान होना चाहिए!

  • अगर आपके राशन कार्ड में किसी भी प्रकार त्रुटी नहीं है तो आपको राशन कार्ड सुधार नहीं करना चाहिए!
  • अगर आपको राशन कार्ड में अपने घर के सदस्य का नाम जोड़ना है तब जाकर राशन कार्ड ऑनलाइन करेक्शन करके अपने घर के सदस्य का नाम जोड़ना चाहिए!
  • अगर आपको घर के सदस्य में किसी का नाम हटाना है यानि की Ration Card Me Se Naam Delete करना है तो उस स्तिथि में आप Ration Card Online Correction करके किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड से कटवा सकते हैं!
  • अक्सर राशन कार्ड में से नाम तब डिलीट किया जाता है जब लड़की की शादी हो जाती है तो उसके मायके में कुंवारी के समय राशन कार्ड में नाम जुड़ा होता है! इसलिए वो राशन कार्ड से नाम Delete करके New Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं!

Bihar Ration Card Correction Required Documents ( राशन कार्ड सुधार में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

Bihar Ration Card Correction Online कर रहें हैं तो आपको ये जानकारी होनी चाहिए की Ration Card Me Sudhaar Online करने में कौन-कौनसी Documents आवश्यकता पड़ेगी!

आपको बात दें की अगर आप Ration Correction के दौरान अगर एक भी Documents की कमी रहेगी तो आपकी राशन कार्ड सुधार कभी नहीं हो सकती!

इसलिए हम आपको नीचे राशन कार्ड में करेक्शन ऑनलाइन करने में कौन-कौनसी Documents लगेगी उसकी जानकारी दे रहे हैं! ताकि आप खुद से जब राशन कार्ड में सुधार करें तो उस समय उस Documents को अपलोड कर सकें!

  • Ration Correction करते समय आपको Family Photo Upload करना होगा! जितने भी घर के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं उन सभी का Group Photo होना चाहिए!
  • जिन भी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना या करेक्शन करना चाहते हैं उनका Self Attested आधार कार्ड होना चाहिए! Self Attested का मतलब आधार कार्ड के Xerox Copy पर हस्ताक्षर जिनके नाम का आधार कार्ड है!
  • Self Attested आवासीय प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र!
  • बैंक पासबुक का स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा!
  • आवेदक का हस्ताक्षर!
  • अगर आवेदक का SC/ST या BC/EBC Category के अंतर्गत आते हैं तो उसे Self Attested जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा!
  • Ration Card Correction करने वाला विकलांग है तो उसे Self Attested Disability Certificate Upload करना होगा!

Bihar Ration Card Correction Online Kaise Kare – राशन कार्ड को सुधार कैसे करें

Bihar Ration Card Correction Online करने के लिए आपको Bihar Jan Vitran Ann Online Ration Card Portal पर जाना होगा जहाँ पर आपको पहले MeriPehchaan Portal पर आईडी बनानी होगी!

Bihar Ration Card Correction Online करने के लिए आपको Jan Vitran Ann Online Ration Card Portal Registrtation कैसे करना है इसकी प्रक्रिया हम नीचे बता रहें हैं!

jann vitran ann online ration card portal

जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने jann vitran ann online ration card portal खुल जायेगा तब आपको Login पर क्लीक कर देना है! जिसके बाद आपको MeriPehchaan Regsiter करने की प्रक्रिया करना है!

sign up for meripehchaan

अब आपके सामने JanParichay MeriPehchaan Portal का Page Open हो जायेगा! जिसमें आप देखेंगे Sign Up FOR MeriPehchaan लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करके अपने अपनी आईडी बना लेनी है!

Bihar ration card meri pehchaan portal

जब आप MeriPehchaan Portal पर Registration की प्रक्रिया कर लेंगे तब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Meri Pehchaan Dashboard Open हो जायेगा!

उसमें आप Left Side में देखेंगे Bihar State Services लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको First Step में क्लीक करना है! उसके बाद आप Second Step में Search Box में लिखे Ration Card उसके बाद Third Step Search पर क्लीक कर दें!

आपके सामने Step Four में Bihar Ration Card Icon दिखाई देगा! जिसपर आपको क्लीक कर देना है! जैसे ही आप Bihar Ration Card पर क्लीक करेंगे आपके सामने फिर से Jann Vitran Ann Online Ration Card Portal Open हो जायेगा!

bihar ration card correction kaise kare

Bihar Ration card Correction Kaise Kare इसकी प्रक्रिया करने के लिए सबसे पहले आप अपना नाम लिखें एक जरूरी बात बता दें की उसी का नाम यहाँ Register करें जिसका नाम पहले से राशन कार्ड में हो तभी आप राशन कार्ड में सुधार कर सकते हैं!

फिर उसके बाद आपको Aadhaar Number दर्ज करना है फिर आपको अपना राज्य और जिला को चयन कर लेना है! उसके बाद आपको अपने Post Office का Pincode दर्ज करना है!

ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको अपना Email Id दर्ज करना है फिर आपको Mobile Number दर्ज करना है! फिर आपको Captcha भरकर Submit पर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद Finally आपका Registration Ration Card Sudhaar करने के लिए हो गया!

bihar ration card correction online

जिस तरह से आपने jann vitran ann online ration card portal के लिए आईडी बनाया था! ठीक उसी प्रकार जब आप Login करेंगे तब आप अपना Mobile Number Password दर्ज करके Ration Card Portal Login कर सकते हैं!

अब आपके सामने Bihar Ration Card Correction, Bihar Ration Card Me Naam जोड़ने, बिहार राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए पोर्टल खुल जायेगा!

  • अब आपको Ration Card Correction करने के लिए सबसे पहले Apply पर क्लीक करना है उसके बाद आपको Apply For Correction पर क्लीक करना हैं!
  • Apply For Correction पर जब आप क्लीक करेंगे तब आपके सामने Ration Card Member Addition/Modification/Deletion Form Page खुलेगा!
  • जिसमें Ration Card के सामने एक Box नजर आयेगा उसमें आपको Ration Card Number लिखकर Search पर क्लीक कर देना है!
  • अब आपके सामने Bihar Ration Correction करने के लिए Bihar Ration Card Form खुल जायेगा उसमें आपको उस Ration Card धारी का जानकारी दर्ज करनी है जिसके नाम से राशन कार्ड है!
  • जैसे ही आप राशन कार्ड धारी का विवरण उसका नाम, उसके पति का नाम, बैंक खाता के अलावा पते की जानकारी दर्ज करेंगे उसके बाद Submit पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Ration Card में जितने भी घर के सदस्य का नाम सब आ जायेगा!
  • अब आपके सामने राशन कार्ड सदस्यों की सूची आ जायेगा जिसमें आपको उसके नाम के सामने Edit और Delete का विकल्प दिखाई देगा!
  • Ration Card Correction करने के लिए आप Edit पर क्लीक करेंगे और उस सदस्य की सारी जानकारी सही-सही भरकर Update पर क्लीक कर देंगे!
  • अगर Ration Card Se Nam Hatana Hai तो उसके लिए आप Delete पर क्लीक जानकरी भरकर Update पर क्लीक कर देंगे!

वही अगर आप चाहते हैं की Ration Card Me Naam Jode Online तो उसके लिए आप Edit Delete के नीचे देखेंगे Add Member लिखा होगा उसपर क्लीक कर देना है!

फिर आपके सामने Ration Card Me New Member Add करने के लिए एक New Form Open होगा जिसमें उसका नाम और आय दर्ज करके Submit पर क्लीक कर देना है!

उसके बाद आपको Submit And Go To Annexure Verification पर क्लीक कर देना है! जैसे ही आप Submit And Go To Annexure Verification पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक Declaration Page Open होगा जिसमें आपको सब में NO को चयन कर लेना है! उसके बाद आपको Submit and go for document Upload पर क्लीक कर देना है!

अब आपको अपने घर के सदस्य साथ वाला Group Photo Upload करना है उसके बाद आवेदक हस्ताक्षर अपलोड करना है! फिर उसके बाद जितने भी कागजात, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, Self Attested आधार कार्ड अपलोड कर देना है!

Ration Card Correction के लिए सारे Documents जब आप Upload कर देंगे तब आपको नीचे देखना है जहाँ लिखा हुआ दिखाई देगा Upload Document And Final Submission उसपर क्लीक कर देना है!

जिसके बाद आपके सामने बिहार राशन कार्ड सुधार के Reference Number मिल जायेगा! इस तरह से आप अपना Ration Card Me Correction कर सकते हैं, राशन कार्ड में घर के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं, राशन कार्ड में से घर के सदस्य का नाम डिलीट कर सकते हैं!

FAQs- बिहार राशन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन

प्रश्न: बिहार राशन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन करने का चार्ज कितना है ?

उत्तर: बिहार राशन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन करने का चार्ज बिलकुल फ्री है!

प्रश्न: बिहार राशन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन करने के लिए क्या होना जरूरी है?

उत्तर: राशन कार्ड संख्या, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, ग्रुप फोटो आदि!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सीख गए की Ration Card Me Naam Kaise Jode, Ration Card Correction Kaise Kare, Ration Card Se Naam Delete Kaise Kare, अगर आपके मन में राशन कार्ड सुधार को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment