Ration Card Aadhaar Link Kaise Kare : राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे

Ration Card Aadhaar Link Kaise Kare :- अगर आपको भी राशन कार्ड रहते हुए भी राशन नहीं मिल रहा है। वजह ये है की आपके राशन कार्ड में आधार लिंक नहीं हैं तो इस पोस्ट में बताया गया है की राशन कार्ड में आधार लिंक कैसे करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों अगर आप जानना चाहते है Ration Card Ko Aadhaar Se Link कैसे करे, राशन कार्ड में मोबाइल से आधार नंबर कैसे अपडेट करे, Ration Card Aadhaar Linking Status Check Kaise Kare. How To Update Aadhaar Number In Ration Card.

तो दोस्तों इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें! ताकि आप जान सके की राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे, Ration Card Se Aadhaar Link Kaise Kare, कैसे पता करे की आपके राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक है या नहीं!

आपको Ration Card से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक Read करना होगा तभी आप जान सकेंगे की किस तरह से आप आसानी से राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के अलावा आधार नंबर भी जोड़ सकते है!

दोस्तों अगर आप Ration Card Ko Aadhaar Se Link करने का सोच रहें है तो इससे पहले आपको जानना होगा की आपका Ration Card Aadhaar Card Se Link Hai Ya Nahi. ये जानने के बाद ही आप आधार से राशन कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया करे!

दोस्तों आधार से लिंक अपने राशन कार्ड को तब करें जब आप अनाज लेने के लिए अनाज डीलर के पास जाते है पर आपको  Ration Card Aadhaar Se Link  Nahi हो पाने के कारण आपके Fingure Biometric से Verify नहीं हो पाता है और आपको अनाज नहीं मिल पाता है!

ऐसी परिस्थिति में आपको Ration Aadhaar Link Online करना चाहिए लेकिन इससे पहले आपको ये जानना होगा की आपके राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट हैं या नहीं कैसे पता करें!

ration card aadhaar link kaise kare

इस लाइन के ठीक नीचे हम आपको बता रहें हैं की Kaise Check Kare Ration Card Aadhaar Se Link Hai Ya Na. दोस्तों मेरे बताये गए तरीकों को फॉलो करे ताकि आप आसानी से पता कर सके की Ration Aadhaar Linking Status Check Kaise Kare.

उसके अलावा Ration Card Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare ये जान सके! ताकि आप राशन कार्ड को आधार से जोड़कर मुफ्त अनाज योजना का लाभ ले सके और अपनी जिन्दगी भोजन से खुशहाल बना सके!

दोस्तों अब मुफ्त अनाज योजना का लाभ लेने के लिए आपका राशन कार्ड से आधार लिंक होना चाहिए या Ration Card Me Aadhaar Update होना चाहिए! लेकिन ये आपको कैसे पता चलेगा की राशन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं!

तो दोस्तों नीचे हम आपको प्रक्रिया बता रहें है कैसे आप चेक कर सकते है की आपके आधार से राशन कार्ड जुड़ा है या नहीं (Ration Card Aadhaar Linking Status!

बस जैसे- जैसे हम आपको बता रहें की Ration Card Aadhaar Linking Status Check करने का Process बस आप उसे फॉलो करे!

  • Ration Card Aadhaar Se Link Hai Ya Nahi ये पता करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store में जाना है!
  • Play Store में Search करना है Mera Ration जिसे अपने मोबाइल में Install कर लेना है!
Mera Ration App download kaise kare

जब आपके मोबाइल में Mera Ration App Download कर लेना है! उसके बाद Mera Ration app Open करना है! मेरा राशन एप्प खोलने के बाद आपको थोड़ा इन्तेजार करना है!

10 से 15 Sec इन्तेजार करने के बाद आपके Home Page पर जो पेज खुलेगा उसे ध्यान से आपको देखना है! जिसमें आपको नजर आएगा Aadhaar Seeding जिस पर आपको Click करना है!

ration card aadhaar seeding online

जैसे ही आप Aadhaar Seeding पर क्लिक करेंगे तो आपको Aadhaar Ration Card Se Link Hai ya nahi ये पता करने के लिए आपको 2 तरीके दिए गए है एक तरीका है आप आधार नंबर से पता कर सकते है आपका आधार राशन कार्ड से लिंक है या नहीं!

और दूसरा तरीका है की आप अपने राशन कार्ड का नंबर डालकर ये मालूम कर सकते है की आपके Ration Card Aadhaar Se Link hai Ya Nahi. तो दोस्तों अच्छा रहेगा आप राशन कार्ड का Option चयन करे!

Ration card No की जगह आपको राशन कार्ड में दिया गया नंबर डालें उसके बाद Submit पर क्लिक कर दें! ये करने के बाद आपके ration card se aadhaar link अगर होगा तो आपको Member Name के सामने Aadhaar Seeding में yes लिखा नजर आएगा!

ration card aadhaar se link hai ya nahi kaise pata kare

अगर Aadhaar Seeding में No लिखा हुआ है तो आपको Ration Card aadhaar link online या offline करना होगा उन सारे ऐसे Ration Card Member जिनका आधार राशन कार्ड से जुड़ा नहीं है!

नीचे हम आपको बता रहे की आप कैसे Ration Card Aadhaar Link Online कर सकते है! जिस राज्य में आपका राशन कार्ड को आधार से ऑनलाइन लिंक करने की सुविधा नहीं है तो वो आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कैसे कर सकते है!

दोस्तों अगर आपका Ration Card Aadhaar Link नहीं है तो हम आपको बता रहे है की आप Kaise Ration Card Ko Aadhaar Se Link Online कर सकते है! Ration Card Se Aadhaar Link करना काफी आसान है!

बस हम आपको जैसे बता रहें है उस तरीके को फॉलो करते रहें! दोस्तों अगर आपका आधार लिंक राशन से नहीं और आपके राज्य में Ration Card Aadhaar Link Online करने की सुविधा नहीं हैं!

तो ऐसे में आप Ration Card Aadhaar Link करने के लिए अपने पंचायत या प्रखंड या सदर में जाना होगा! जहाँ आपको अपना राशन कार्ड का फोटो कॉपी देना है और जिस राशन कार्ड सदस्य का आधार लिंक नहीं उसका आधार कार्ड का फोटो कॉपी देना है!

वैसे दोस्तों Ration Card Aadhaar Link Onine करने की सुविधा बहुत सारे राज्य में शुरू हो गया है! हम आपको लिंक नीचे दे देंगे उस पर आप क्लिक करके अपने State के Ration Card Portal पर जाकर Online Ration card se aadhaar link online कर सकते है!

नीचे हम आपको बता रहे की आप ऑनलाइन राशन कार्ड को कैसे जोड़ सकते है! इसी पोस्ट के नीचे आपको अपने Ration Card State Portal का Detail मिल जायेगा!

ration card aadhaar link online
  • Ration Card Ko Aadhaar Se Link Online करने के लिए National Food Security Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है https://nfsa.gov.in/
  • दोस्तों जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो उपर दिखाई गई तश्वीर जैसा वेबसाइट का Homepage खुलेगा!
  • आप ध्यान से देखेंगे तो आपको Ration Card लिखा दिखाई देगा उसपर क्लिक करने के बाद 2 Option आयेंगे आपको उसमे से Ration Card Details On Portals पर क्लिक करना है!
ration card aadhaar link state portal

जैसे ही आप Ration Card Details On Portals पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Ration Card Aadhaar Link Portal State List आ जायेगा आप जिस राज्य से आते हैं उस Name पर क्लीक करना है!

आप जब अपने राज्य पर क्लिक करेंगे तो Ration Aadhaar Link Portal Open हो जायेगा! जहाँ आप देखेंगे की कहीं न कहीं Home Page पर राशन से आधार लिंक करने का लिंक होगा उस पर आपको क्लिक करना है!

फिर आपको अपना Ration Card Details के साथ Aadhaar Number उसके अलावा Mobile Number डालकर Verify कर लेना है! ये प्रक्रिया करने के बाद आपका Ration Card Aadhaar Link Online हो जायेगा!

अगर आपके राज्य में आधार से राशन कार्ड जोड़ने की ऑनलाइन सुविधा नहीं है तो आप अपने प्रखंड या पंचायत जाकर अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक ऑफलाइन करवा सकते है!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला Kaise ration Card Ko Aadhaar Se Link Online Kare, Ration Card Aadhaar Linking Status Check Kaise Kare, Ration Card Ko Aadhaar Se Link Offline Kaise Kare. Ration Aadhar Link State Portal Link List.

दोस्तों इसके अलावा आपको राशन कार्ड को आधार से लिंक करने में किसी भी प्रकार दिक्कत हो रही है तो कमेंट करे! हम आपको Ration Card Ko Aadhaar Se Link करने में मदद करेंगे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment