Central Sector Scheme Scholarship 2024 : नेशनल सीएसएस स्कॉलरशिप योजना, छात्रों को मिलेंगे हर साल 12 हजार रूपये

Central Sector Scheme Scholarship 2024 :- Css Scholarship इस छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र और छात्राओं को सालाना ₹12,000 की स्कॉलरशिप राशि दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप चाहते हैं कि आपको भी इस स्कॉलरशिप का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़े। ताकि आप सभी को Css Scholarship के बारें में जानकारी मिल सके और अप इस योजना का लाभ उठा सकें!

जैसा की आप सभी जानते हैं छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप ऐसा राशि है एक ऐसा सहायता राशि है जिससे छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए सुविधा मिलती है।

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Central Sector Scheme Scholarship Kya Hai और Css Scholarship Apply Kaise Kare उसके अलावा आप सभी Central Sector Scheme Scholarship, Eligibility, Required Documents, Benifits आदि के बारें में जानेंगे!

Central Sector Scheme Scholarship 2024 (सीएसएस स्कॉलरशिप योजना क्या है ? )

प्रिय छात्र छात्रा जानकारी के लिए आपको बता दें कि Central Sector Scheme Scholarship एक ऐसा स्कॉलरशिप योजना है जिसके लिए अलग -अलग राज्य अपने शिक्षा बोर्ड से पास किए हुए छात्र और छात्राओं के लिए मेरिट लिस्ट निकालती है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की, अगर आप बिहार की छात्र और छात्रा है और बिहार बोर्ड से आपने 12th पास किया है इस साल 2023 में तो आपको भी इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ मिलेगा।

Central Sector Scheme Scholarship

आपको बता दें कि। सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कॉलरशिप के तहत छात्र छात्राओं को जिसका नाम मेरिट लिस्ट में आता है, उसे शिक्षा के लिए हर साल ₹12,000 मिलते हैं, जब तक वो स्नातक न पास कर जाये।

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। जिसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे, जिसकी जानकारी हम इस पोस्ट के नीचे बता दिए हैं। साथ में इस Css Scholarship Yojana का लाभ कैसे लेना है, इसकी भी जानकारी हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं।

Scholarship NameCentral Sector Scheme Scholarship
StateAll India
लाभार्थी छात्र और छात्रा
कौन आवेदन कर सकता है ?जो साल 2024 में 12th Passed किये है
लाभ 12 हजार रूपये हर साल
चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 31/10/2024
अधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/

Central Sector Scheme Scholarship Eligibility ( सीएसएस स्कॉलरशिप योजना पात्रता )

  • आवेदन करने वाला छात्र छात्रा भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस स्कॉलरशिप के लिए ऐसे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिसका नाम राज्य के शिक्षा बोर्ड के द्वारा मेरिट लिस्ट में चयन किया गया है।
  • इस सीएसएस स्कॉलरशिप योजना के लिए ऐसे छात्र और छात्रा पात्र है जिन्होंने 12th Passed करने के बाद स्नातक( Under Graduate ) में नामांकन करवाया हो!
  • अगर आपने किसी और पोर्टल से स्कॉलरशिप का लाभ ले लिया है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  • सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कॉलरशिप का लाभ केवल ऐसे छात्र छात्राओं को मिलेंगे जिन्होंने साल 2023 में इंटर पास की है और उनका नाम मेरिट लिस्ट में आया है।

Central Sector Scheme Scholarship Required Documents ( सीएसएस स्कॉलरशिप योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • आधार कार्ड।
  • मैट्रिक और इंटर का मार्कशीट।
  • बैंक खाता जिसमें आधार सीड होना चाहिए यानि की DBT NPCI Active होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर।
  • ईमेल आईडी।
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • फोटो।
  • आय प्रमाणपत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • आवासीय प्रमाण पत्र।

Bihar Css Scholarship Merit List

अगर आप बिहार बोर्ड से 12th Passed साल 2024 में किये है है तो उससे पहले आप एक बार मेरिट लिस्ट में जरुर नाम देखें फिर अप्लाई करें ताकि आपको Bihar Css Scholarship Scheme का लाभ मिल सकें!

  • आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट Bihar Nsp Merit List Download Pdf में कर सकते हैं Click Here

Central Sector Scheme Scholarship Apply Online – सीएसएस स्कॉलरशिप योजना आवेदन प्रक्रिया

Central Sector Scheme Scholarship आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://scholarships.gov.in/। जहाँ से आपको सेंट्रल सेक्टर स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

central sector scheme
  • जब आप National Scholarship Portal के अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करेंगे तो वहां पर आपको New Registration का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
  • सबसे पहले पोर्टल पर आप अपना OTR Registration कर ले जिसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी । उसके बाद आपके मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड आयेगा उससे पोर्टल को पुनः लॉगिन कर ले।
  • लॉग इन करने के पश्चात् आपके सामने। अप्लाई स्कॉलरशिप का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • फिर आप को ध्यानपूर्वक। दी गयी सारी जानकारी को अच्छे से देखते हुए दर्ज करना है जिसमें आपको कॉलेज की भी जानकारी दर्ज करनी है की आपने कब और कहाँ नामांकन लिया है।
  • फिर उसके बाद आपको Educational Qualification मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट के अनुसार जानकारी दर्ज करनी है।
  • उसके बाद आपको सेव करके आगे बढ़ जाना है।
  • आखिरी स्टेप जो होगा उसमें सबसे पहले आपको अपना प्रखंड ब्लॉक का चयन कर लेना है। उसके पश्चात् आपको अपना एड्रेस लिख देना है।
  • उसके बाद आपको Scheme को चयन करना है ज्सिमें ये लिखा होगा CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIPS FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS.
  • फिर आपने 12th में कौन सा स्ट्रीम लिया था उसको चयन कर लेना है।
  • फिर उसके बाद आपको बोनाफाइड को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है और उसपे साइन और मुहर कॉलेज से करवा कर ले आना है, फिर उसी जगह पर उसे अपलोड करके फाइनल सबमिट कर देना है।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद जो प्रिंट मिलेगा, उसे आपको सारे जरूरी दस्तावेज के साथ जो इस पोस्ट में बताया गया था और फॉर्म भरने का समय लगा था उसके साथ कॉलेज में जमा कर देना है।

FAQs- Central Sector Scheme Scholarship

प्रश्न: Central Sector Scheme Scholarship के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

उत्तर: Central Sector Scheme Scholarship के लिए आवेदन 12th Passed छात्र और छात्रा कर सकती है जिनका नाम NSP Merit List में आया है!

प्रश्न: सीएसएस स्कॉलरशिप योजना के तहत कितना रुपया मिलता है ?

उत्तर: सीएसएस स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्र और छात्राओं को प्रतिवर्ष 12000 रूपये मिलता है!

प्रश्न: Central sector scholarship scheme last date ?

उत्तर: 31/10/2024

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की Central Sector Scheme क्या है और इस सीएसएस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें! फिर भी आपके मन में Css Scholarship को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment