PM Yasasvi Scholarship Yojana 2024 : पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप, मिलेंगे 75 हजार से 125000 हजार तक

PM Yasasvi Scholarship Yojana 2024 :- पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के तहत छात्र और छात्राओं को 75000 रूपये से लेकर 125000 तक की प्रोत्साहन राशि दिया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी 9th /10th Class में पढ़ाई कर रहे हैं या तो आप 11th/12th में पढ़ाई कर रहे तो आपको भी PM Yasasvi Scholarship Scheme के तहत 75000 or 125000 मिल सकता हैं!

जानकारी के लिए आपको बता दें की पहले पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्र और छात्राओं को Entrance Exam देना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब Academic Marks के अनुसार मेरिट बनेगा उसके बाद चयन होगा!

अगर आप भी चाहते हैं की आपको भी प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप का लाभ मिले और आगे की पढ़ाई करें तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट के अंत में आप सभी को एक लिंक दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप अप्लाई कर सकेंगे!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की PM Yasasvi scholarship Yojana Kya Hai, PM Yasasvi scholarship Yojana Eligibility, PM Yasasvi Scholarship, PM Yasasvi Scholarship Required Documents के अलावा आवेदन की प्रक्रिया जानेंगे!

PM Yasasvi Scholarship Yojana Yojana Kya Hai ? ( पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप क्या है ? )

PM Yasasvi Scholarship Yojana केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत Other Backward Class (OBC), Economically Backward Classes (EBC) and De-Notified, Nomadic & Semi-Nomadic Tribes (DNT) श्रेणी में आने वाले छात्र और छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है!

आपको बता दें की पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के तहत 9th और 10th Class में Study करने वाले छात्र और छात्राओं को सालाना 75 हजार रूपये छात्रवृति राशि दिया जाता है!

वही ऐसे छात्र और छात्रा जो 11th और 12th में Study करते हैं तो उन्हें सालाना 1 लाख 25 हजार रूपये दिया जाता है! जिससे मिलने वाली छात्रवृति के पैसे से आगे की पढ़ाई कर सके!

PM Yasasvi Scholarship Yojana

प्रिय छात्र और छात्रा जानकारी के लिए आपको बता दें की PM Yasasvi Scholarship Scheme का लाभ लेने के लिए पहले National Testing Agency के द्वारा Entrance Test लिया जाता था जिसमें Qulaify होने के बाद इस Scheme का लाभ मिल पाता था!

लेकिन अब ऐसा नहीं है जो भी छात्र और छात्रा जिन्होंने Previous Academic Year में 60 % अंक लाया है वो इस योजना के लिए आवेदन National Scholarship Portal के माध्यम से कर सकते हैं

यानि की अगर आप साल 2024 में 11th में है 2024 में ही आपने 10th Passed किया है तो आपके अंक 10th में 60 % होनी चाहिए! उसी प्रकार अगर आप 9th में नामांकन लिया है तो आपके मार्क्स 8th में 60 % होनी चाहिए!

आपको बता दें की इस पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा! जिनके अंक Previous Academic Year में ज्यादा होंगे उन्हें इस Scholarship का लाभ मिलने की संभावना ज्यादा होगी!

मुख्य बिंदु पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2024

योजना का नाम PM Yasasvi Scholarship
किसने शुरू किया भारत सरकार
साल 2024
लाभार्थी BC/EBC/ DNT श्रेणी में आने वाले छात्र और छात्रा
लाभ 9th/10th को 75000 और 11th/12th को 125000
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/10/2024
अधिकारिक वेबसाइटhttps://socialjustice.gov.in/
अप्लाई किस वेबसाइट वेबसाइट से करें https://scholarships.gov.in/

PM Yasasvi Scholarship Yojana Yojana Eligibility ( पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप पात्रता )

  • PM Yasasvi Scholarship आवेदन करने वाला छात्र और छात्रा भारत का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • इस पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल BC/EBC/DNT Cast Category के अंतर्गत आने वाले छात्र ही कर सकते हैं!
  • इस छात्रवृति का आवेदन केवल वही कर सकते हैं जिन्होंने साल 2023 में 9th/10th or 11th/12th में नामांकन लिया है!
  • इस योजना के लिए ऐसे छात्र पात्र है जिन्होंने Previous Academic Year में 60% अंक लाया है!
  • PM Yasasvi Scholarship Yojana आवेदन करने के लिए छात्र और छात्रा पात्र होंगे जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है!

PM Yasasvi Scholarship Yojana Required Documents ( पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए!
  • बैंक खाता
  • Previous Year Marksheet
  • Admission Receipt
  • Photo
  • Residential Certificate ( निवास प्रमाण पत्र )
  • Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र )
  • Caste Certificate ( जाति प्रमाण पत्र )
  • Bonafide Certificate

PM Yasasvi Scholarship Apply Online – पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया

Pm Yasasvi Scholarship Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले National Scholarship Portal ( NSP ) पर जाना होगा जहाँ सबसे पहले आपको आपको खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा!

  • National Scholarship Portal पर पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए विभाग के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://scholarships.gov.in/
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं Click Here
pm yasasvi scholarship registration

अब आपके सामने PM Yasasvi Scholarship Registration करने से पहले नेशनल स्कालरशिप का रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार की संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करके NSP Portal पर KYC कर लेना है!

KYC Otp Verified के बाद हो जायेगा उसके बाद माता और पिता का नाम दर्ज करके Scholarship Scheme चयन करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है जिसके बाद आपके मोबाइल पर यूजर आईडी पासवर्ड आयेगा!

उस यूजर आईडी और पासवर्ड से दुबारा आपको National Scholarship Portal पर लॉग इन कर लेना है! उसके बाद आपको अपनी Educational Qualification और College/ School Detail दर्ज कर देना है!

उसके बाद Save and Continue पर क्लीक करके अपना पता और जरूरी जानकारी दर्ज कर देना है उसके बाद आपके सामने PM YASASVI CENTRAL SECTOR SCHEME OF TOP CLASS EDUCATION IN COLLEGE FOR OBC, EBC AND DNT STUDENTS लिखा हुआ Scheme दिखाई देगा जिसे आपको चयन कर लेना है!

फिर आपको जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है अगर Bonafide Certificate वही पर आपको मिल रहा है तो उसे डाउनलोड करके प्रिंट करके कॉलेज से हस्ताक्षर मोहर करवाकर अपलोड कर देना है!

इस सारी प्रक्रिया को करने के बाद आपको Final Submit कर देना है और उसके बाद उस आवेदन किया गया PM Yasasvi Scholarship Form को College में जमा कर देना है!

FAQs- Pm Yasasvi Scholarship Yojana

प्रश्न: Pm Yasasvi Scholarship Yojana के लिए आवेदन किस पोर्टल से करें ?

उत्तर: Pm Yasasvi Scholarship Yojana के लिए आवेदन आप National Scholarship Portal से कर सकते हैं।

प्रश्न: Pm Yasasvi Scholarship Apply Last Date?

उत्तर: 31/10/2024

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानकारी मिली की PM Yasasvi Scholarship Yojana क्या है और PM Yasasvi Scholarship अप्लाई कैसे करें! फिर भी आपके मन में पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment