Balika Samriddhi Yojana : बेटियों के जन्म से लेकर कक्षा 10 तक मिलेगी छात्रवृत्ति

Balika Samriddhi Yojana :- बालिका समृद्धि योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर कक्षा 10 तक छात्रवृत्ति दिया जाता है! जिससे बेटियों को शिक्षा की ओर बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप जानना चाहते है की balika samriddhi yojana kya hai और Balika samridhi yojana ke fayde क्या है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की balika samriddhi yojana क्या है और balika samriddhi yojana registration kaise kare उसके अलावा आप बालिका समृद्धि योजना के पात्रता और दस्तावेज के बारें में जानेंगे!

Balika Samriddhi Yojana Kya Hai? ( बालिका समृद्धि योजना क्या है ? )

Balika samridhi yojana एक ऐसी बेटियों के लिए योजना है जिसके तहत बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 10वीं तक छात्रवृति दिया जाता है! आपको बता दें इस योजना की शुरुआत 2 October 1997 को हुआ था!

इस बालिका समृद्धि योजना के तहत ऐसे बालिका को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनकी जन्म 15 August 1997 के बाद हुआ हो! इस योजना का लाभ माँ के सिर्फ 2 बेटियों के जन्म पर मिलेगा!

Balika Samriddhi Yojana

BSY Yojana के तहत अगर महिला को बेटी जन्म होती है और वो BPL Card holder है तो उस समय ही लाभार्थी को 500 रूपये की सहायता राशी दी जाती है!

बालिका समृद्धि योजना केंद्र सरकार की योजना और इस योजना के लिए पात्र हर राज्य के ग्रामीण शहर क्षेत्रों की महिला है! लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का परिवार के पास BPL Card होना चाहिए जिससे ये Proved हो जाये की बालिका BPL परिवार से है!

Key Highlights Of Balika Samriddhi Yojana

योजना का नाम Balika Samriddhi Yojana
किसने लांच की भारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि देना
Official Websitehttps://megsocialwelfare.gov.in/icds_balika.html

बालिका समृद्धि योजना उद्देश्य

  • बालिका समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य है की उसे सहायता राशि देकर उनकी परिवरिश हो सकें!
  • आज के दौर में भी लोग बेटियों को शिक्षा देने में काफी पीछे है कहीं न कहीं Government इस योजना को लाकर परिवार को सपोर्ट कर रहे!
  • बालिका को उच्च शिक्षा और स्तिथि सुधार लाने के लिए नोडल मंत्रालय ( महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ) Balika Samriddhi Scheme के तहत बेटी को Class 1 ऐ लेकर Class 10 तक Scholarship दिया जाता है!

Balika Samriddhi Yojana Benifits ( बालिका समृद्धि योजना के लाभ )

बालिका समृद्धि योजना के तहत काफी सारे लाभ है! जैसा की आप सभी जानते है की बेटी के जन्म पर माँ को 500 रूपये दिए जाते है! उसके अलावा जैसे ही बेटी कक्षा 1 में प्रवेश करती है तो उसे लाभ मिलना शुरू हो जाता है!

नीचे हम आप सभी को Balika Samriddhi Yojana के तहत मिलने वाली लाभ की जानकारी देंगे जिससे आपको पता चल जायेगा की बेटी को किस कक्षा में कितना छात्रवृति दिया जायेगा!

  • बेटी के जन्म पर BPL Family को 500 रूपये दिए जाते!
  • बालिका Class 1 से 3 तक प्रवेश करती है तो उसे 300 रूपये हर साल प्रतिकक्षा दिए जायेंगे!
  • Class 4 में 500 रूपये!
  • Class 5 में बालिका को 600 रूपये दिए जायेंगे!
  • Class 6 से 7 तक हर साल 700 रूपये प्रतिकक्षा दिए जायेंगे!
  • Class 8 में रूपये सालाना दिए जायेंगे!
  • Class 9 से 10 तक हर साल 1000 रूपये प्रतिकक्षा दिए जायेंगे!

Balika Samriddhi Yojana Eligibility ( बालिका समृद्धि योजना पात्रता )

  • बालिका समृद्धि योजना का लाभ लेने वाली महिला भारत की स्थायी नागरिक हो!
  • इस योजना का लाभ सिर्फ BPL Family को मिलेगा! जिनके पास BPL Card है!
  • बालिका समृद्धि योजना का लाभ सिर्फ 2 बेटी के जन्म पर ही मिलेगा!
  • बालिका समृद्धि योजना के लिए ऐसे बालिका पात्र है जिनकी जन्म साल 15 August 1997 के बाद हुआ हो!
  • बालिका की माँ को सरकारी नौकरी नहीं हो!

बालिका समृद्धि योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज ( Balika Samridhi Yojana Required Documents )

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • BPL Card
  • Income Certificate
  • Residential Certificate
  • Birth Certificate
  • Educational certificate
  • अन्य जरुरी दस्तावेज

Balika Samriddhi Yojana Apply Kaise Kare- बालिका समृद्धि योजना आवेदन प्रक्रिया

Balika Samriddhi Yojana Apply करने के लिए अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में आते है तो आपको अपने नजदीकी वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र जाना होगा!

जहाँ पर आपको आंगनबाड़ी सहायका से बालिका समृद्धि योजना फॉर्म लेना है और उसे सही-सही बच्ची का विवरण दर्ज करके आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कर देना है!

वही अगर आप शहरी क्षेत्रों में रहते है तो अपने नगर परिषद स्वास्थ केंद्र जाकर Balika Samriddhi Yojana Form लें ले उसके बाद बलिका का सही-सही विवरण दर्ज करके स्वास्थ केंद्र में जा कर दें!

इस तरह से आप Balika Samriddhi Yojana Registration करके बालिका समृद्धि योजना का लाभ उठा पाएंगे! ये जानकारी अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Balika Samriddhi Yojana Kya Hai और Balika Samridhi Yojana Apply Kaise kare. फिर भी आपके मन में इस योजना को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment