Gmail Id Password Kaise Pata Kare:- जीमेल पासवर्ड कैसे पता करे अगर आपको जानना इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की Gmail Id Ka Password Reset Kaise Kare, Gmail Password Forgot Kaise Kare, Gmail id Password Mobile Number से कैसे पता करे!
उसके अलावा आप जानेंगे की अगर आप जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो किस तरह आप जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है! मोबाइल से जीमेल आईडी का पासवर्ड मालूम कैसे कर सकते हैं!
दोस्तों साथ में आपको Gmail Password Reset 2023 में कैसे कर सकते हैं वो भी सरल तरीके से आप जान जायेंगे! Gmail Password Forgot करना काफी आसान है! Gmail Password Reset Trick 2023. How To Recover Gmail Password 2023.
अगर आपके मन सवाल है की Gmail Ka Password Pata Kaise Kare तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! वो इसलिए की आप भी जान जायेंगे की जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता किया जाता है! Gmail Id Password Forgot Trick 2023. How To Reset Gmail Password 2023.
Table of Contents
Gmail Id Ka Password Bhul Jane Par Kya Kare
Gmail id का पासवर्ड अगर आप भूल गए हैं तो इस परिस्थिति में आपको Gmail Id Ka Password Forgot करके जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल लेना चाहिए! ताकि आप समय पड़ने पर Gmail Id Log In कर सके!

Gmail Id Ka Password भूल जाने पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है! हम आपको नीचे बता रहें की अगर आप जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते तो किन बातों का ध्यान रहना चाहिए!
- सबसे पहले आपको ये याद ये होना चहिये की जीमेल आईडी बनाने के समय कौन सा नाम दिए थे!
- उसके बाद आपको दिए गए Gmail Id में Date of birth भी जरुर याद रहना चाहिए!
- सबसे ज्यादा जरूरी ये है की आप Gmail Id बनाने के समय कौनसा मोबाइल नंबर और Recovery Email Id दिए थे ये भी ध्यान रहना जरूरी है!
- तभी जाकर आप Gmail Id Password Change Mobileसे कर सकते हैं!
- इसे भी पढ़ें- Instagram Story Download Kaise Kare- इंस्टाग्राम से वीडियो फोटो स्टोरी डाउनलोड कैसे करे
- Facebook Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare
- Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye और Like कैसे बढ़ाएं
Gmail Password Forgot कब करे
Gmail Id का पासवर्ड Forgot आप तब करे जब आप खुद के Gmail Account को लॉग इन नहीं कर पा रहे! ऐसा तब होता है जब आप जीमेल लॉग इन करने के समय आप गलत पासवर्ड डालते हैं तो ऐसे में आप Gmail का Password Forgot Option का इस्तेमाल करके Reset कर सकते है!
दोस्तों अगर आप बार Gmail id Password wrong डालेंगे तो इस परिस्थिति में आपका जीमेल आईडी लॉक हो सकता है! जिससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं! हो सकता है Gmail Id Permanent Disable हो जाये!
अगर ऐसा होता है तो आप उस जीमेल आईडी से Google के किसी भी Services ला लाभ नहीं उठा पाएंगे! मेरी सलाह माने जब भी आप gmail id ka password भूल जाते हैं तो आपको Password Reset या gmail password forgot करके अपना पासवर्ड बदल सकते हैं!
Gmail Id Ka Password Change करना क्यूँ जरूरी है
दोस्तों आज के दौर जीमेल आईडी का कितना महत्व है ये आप अच्छे से जानते है! अगर आप किसी तरह जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते है या आपको ये ध्यान नहीं रहता की आपका जीमेल आईडी क्या है तो इस परिस्थिति में आपको काफी नुकसान हो सकता है!
क्यूंकि अगर आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड या जीमेल आईडी ध्यान नहीं रहेगा तो आप Google के हर Services का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे और उसके अलावा अगर किसी प्रकार का Exam Form, Company, Aadhaar Card या बैंक में Email Id Link है तो आप इस Services को भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे!
दोस्तों अजकल हर जरूरी दस्तावेज,फोटो, Contact Book को Google Account में रखा जाता है चाहे वो Google Drive हो या Google Mail Box हो! अगर इस स्थिति में पासवर्ड भूल जाते है तो आपको Gmail Id Ka Password Change कर लेना चाहिए!
हाँ एक और बात अगर आपकी जीमेल आईडी का पासवर्ड किसी ने देख लिया हो या आपको लगता है की आपका gmail id password strong नहीं तो आप अपनी Account Security के लिए जीमेल आईडी का पासवर्ड Change कर सकते हैं!
Gmail Id Ka Password Pata Kaise Kare भूल जाने पर
दोस्तों अगर आप Gmail Id Ka Password Bhul Gaye Hai तो इस परिस्थिति में आपको ये जानना जरूरी है की Gmail Id Password Change Kaise Kare. नीचे हम आपको बता रहे की जब आप कभी जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते तो कैसे आप Gmail Id Ka Password Pata कर सकते हैं!
- हम आपको नीचे कुछ तरीका बता रहें है जिससे आप आसानी से अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड पता क्र सकते हैं!
- Gmail Id का Password Forgot करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे Click Here
- अगर आप Mobile Se Gmail Id Password Forgot करना चाहते है तो Chrome Browser Open करने के बाद 3 Dot पर जब क्लिक करेंगे तो नीचे Desktop Mode दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है!
- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Email Id डालकर Next कर देना है इसमें उसी ईमेल आईडी को डालना जिसका पासवर्ड आप भूल चुके हैं!
- जब आप Next पर क्लिक करेंगे तो Gmail Id Forgot करने लिए आपको उसी पेज में Forgot Password लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है!
- जब आप Forgot Password पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपको वो मोबाइल नंबर डालना जो आपने Gmail Id Create करने के समय दिया था!
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Send पर क्लिक कर देना है! जिसके बाद आपके Mobile Number पर Otp आएगा जिसे डालकर Verify कर लेना है!
- जब आप Next पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक New Page खुलेगा जिसमें आपको कम से कम 8 digit का Strong Password बनाना है! फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है!
दोस्तों जब आप ये प्रक्रिया कर लेंगे तो आपके जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल जायेगा और आपको पता भी हो गया की आपने जो Gmail Id Me New Password बनाया है वो ही अब आपके Gmail Ka Password है!
हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare. अगर एक बार में समझ नहीं आये तो इस पोस्ट को दुबारा पढ़ें ताकि आप समझ सके की भूले हुए जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करे!
FAQ- Gmail Id Password 2023
Gmail Id का पासवर्ड पता करने के लिए मोबाइल नंबर होना जरूरी है क्या?
जी हाँ, अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है Gmail Id का पासवर्ड पता करने के लिए आपके पास Recovery Email का होना बेहद जरूरी है तभी आप Otp Verify कर सकेंगे!
Gmail Id Password बिना मोबाइल नंबर के कैसे पता करे?
बिना मोबाइल नंबर के जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने का तरीका एक ही है की आपके पास recovery email id होना चहिये!
Gmail Password Change Kaise Kare?
Gmail Id Password Change करने के लिए जीमेल को लॉग इन करना होगा फिर Account में जाकर जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं! जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके पूरा तरीका जानिए Gmail Password Change Kaise Kare- जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदले
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला कैसे जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट कर सकते है! Mobile Se Gmail Ka Password Kaise Pata Kare, Gmail Password Bhul Jane Par Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare, Gmail Ka Password Change Kaise Kare.
इसके आलावा आपको कुछ भी जानना है तो कमेंट करते! हम आपको बतायेंगे की कैसे आप जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते है या जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं!
Very Nice post on you website. i saw a daily publish post on you site thanks to share information article.